Posts

आकाशीय बिजली की घटना से बचाव के लिए मीरा मन्दिर व स्मारक में पुख्ता इंतजाम

Image
 प्रदेश में हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने के बाद प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के क्रम में मीरा नगरी मेड़ता सिटी के विश्व प्रसिद्ध चारभुजा नाथ व मीरा मंदिर सहित ही स्मारक पर कमेटी के द्वारा कॉपर की धातु के तड़ित चालक यंत्र लगाया गये है। मीरा स्मारक के व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरा मंदिर में दर्शन के लिए देश-विदेश से काफी तादाद में श्रद्धालु और पर्यटक हर माह   मेड़ता सिटी आते है । ऐसे में आगामी बारिश के मौसम को मद्देनजर रखते हुए व आकाशीय बिजली गिरने की घटना से बचाव के लिए मीरा मंदिर व स्मारक के मुख्य द्वार व इमारत पर कॉपर धातु की छड़ ऊंचाई वाली जगह पर लगाई गई है ।इससे तार से जोड़कर नीचे जमीन में 6 फीट को पर कीचड़ को गाड़ कर लगाया गया। उन्होंने कहा कि तड़ित चालक की इस यंत्र के लगने के बाद आकाशीय बिजली गिरने की घटना से बचाव होगा।

हिंदी शार्ट मूवी "लाफ़रवाही" की शूटिंग पुरी,जल्द ही होगी रिलीज

Image
 मेड़ता सिटी : कोरोना जन जागरूकता को लेकर भाग्य श्री फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी शार्ट मूवी " लाफ़रवाही" की शूटिंग पुरी कर ली गई है। इस फ़िल्म  में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आमजन के द्वारा बरती जारी लाफ़रवाही को दिखाया गया इसके साथ ही आमजन को कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सजग किया गया। इसके साथ ही इस फिल्म में मुख्य रूप से कोरोना की दूसरी लहर ने देश में किस तरह से तबाही मचाई इसको भी मुख्य रूप से दर्शाया गया। फ़िल्म निर्देशक पवन वैष्णव ने बताया कि  इस फिल्म को बनाने के पीछे उनका उद्देश्य यही है कि कोरोना लहर के प्रकोप के चलते हुए कई लोगों ने अपनी जान गवाई है ऐसे में तीसरी लहर के दौरान सभी लोग जागरूक रहे इसके साथ ही सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करें।वैष्णव ने बताया कि इस फ़िल्म का निर्माण केवल जनता तक एक संदेश पहुचाने के लिए किया गया कि कोरोना को लेकर किसी प्रकार की कोई लाफ़रवाही ना करे ।      उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग मुख्य रूप से  मेड़ता शहर , कात्यासनी , खाखड़की , जैतारण चौकी , रियां बड़ी  में की गई।  ...

नगरपालिका के चेयरमैन गौतम टाक ने रक्तदान शिविर की तैयारियों का लिया जायजा

Image
 डेगाना के विधायक विजयपाल मिर्धा के जन्म दिवस के अवसर पर कल मेड़ता सिटी में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों का आज नगर पालिका के चेयरमैन गौतम टाक ने जायजा लिया।शिविर प्रभारी महिपाल ईनाणीया ने बताया कि एकमेलाईट ग्रुप मेड़ता की ओर से 15 जुलाई 2021 गुरुवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नगरपालिका सभागार मेड़ता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।यह शिविर डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा के जन्मदिन के उपलक्ष में लगाया जा रहा है। इस शिविर में एकत्रित रक्त से जरूरतमंद रोगियों की जान बचाने में मदद मिलेगी । शिविर संयोजक व ब्लड डोनेशन मोटिवेटर शौकत अली भाटी ने बताया कि इस शिविर में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर त्रिवेणी ब्लड बैंक अजमेर की टीमें रक्त संग्रह करेगी। इस मौके पर पार्षद महेंद्र चौहान, दिलीप टाक, ओमप्रकाश गहलोत, कैलाश अग्रवाल, पूर्व पार्षद चिमन वाल्मीकि, नरेश ईनाणीया मोजूद थे।  

मेड़ता सिटी के विकास को लेकर शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री व चिकित्सा मंत्री से की मुलाकात

Image
 मेड़ता शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल ने जयपुर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात कर शहर के विकास को लेकर चर्चा की है। मेड़ता नगरपालिका के चेयरमैन गौतम टाक ने बताया कि शिष्टमंडल ने जयपुर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर मेड़ता शहर के नागौर रोड पर स्थित आरटीडीसी की होटल की भूमि को नगर पालिका भवन बनाने के लिए आवंटित करने की मांग रखी गई ।इस पर शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।वही इसके बाद शिष्टमंडल ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात कर मेड़ता सिटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बेड में क्रमोन्नत करने की मांग पुरजोर रूप से रखी। इसके साथ ही मेड़ता सिटी के 108 एंबुलेंस सेवा को फिर से शुरू करने की भी मांग रखी गई। इस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के द्वारा मौके पर ही 108 एंबुलेंस को आवंटित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही शिष्टमंडल ने मुख्य शासन सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात कर स्टेडियम ,टाउन हॉल ,कार्यालय भवन, कचरा निस्तार...

भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा मेडता सिटी के दौरे पर

Image
भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा मेडता सिटी के दौरे पर भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा का हुआ भव्य अभिनन्दन भूतड़ा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं से की चर्चा भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा आज मेड़ता सिटी के दौरे पर रहे। भूतड़ा के मेड़ता सिटी पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर भूतड़ा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि  कोरोना काल मे भाजपा कार्यकर्ताओं की सेवा की सराहना की ।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से जनता की निस्वार्थ सेवा करने और कॉंग्रेस के कुराज के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्यसरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध और केंद्रसरकार के अच्छे कामों को जनता तक पहुंचाने का दायित्व कार्यकर्ताओं का है जिसे उसे बखूबी निभाना होगा।इस अवसर पर भाजपा नेता सीपी बिड़ला,अनिल दिवाकर,लक्ष्मण कलरू, अभिमन्यु शर्मा, कैलाश जांगिड़,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

राष्ट्रीय लोक अदालत मे हुआ कीर्तिमान स्थापित : नीरजा दाधीच

Image
 राष्ट्रीय लोक अदालत मे हुआ कीर्तिमान स्थापित : नीरजा दाधीच दस करोड़ तक के हुए राजीनामे निस्तारित मेड़ता सिटी : नालसा और रालसा के नेतृत्व में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता सुश्री उर्मिला वर्मा एवं मेडता मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगणो के द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता सचिव श्रीमती नीरजा दाधीच ने बताया कि पूरे जिले में विभिन्न तालुका स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें पूरे जिले भर के  विभिन्न न्यायालयों में करीबन छ हजार पांच सो प्रकरणों को चिन्हित किए गए तथा पक्षकारों के आपसी सहमति से करीबन एक हजार सात सो जरिए राजीनामा विस्तारित पारित किया गया एवं प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में व धन वसूली  के दीवानी वाद में एवं एन आई एक्ट के विभिन्न प्रकरणों में करीबन दस करोड़ रुपये के अवार्ड जरिये राजीनामे के पारित किये गए। श्रीमती दाधीच ने बताया कि आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में एन आई एक्ट, ऋण वसूली, दीवानी वाद, पारिवारिक प्रकरण, विद्युत बिलो के प्रकरण तथा र...

राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से 21 प्रकरणों का निस्तारण कर 3 लाख 30 हज़ार वसूले

Image
डिस्कॉम के मेड़ता ग्रामीण व मेड़ता शहर उपखण्ड के अंतर्गत बकाया पर पुराने कटे हुए करीब 60 उपभोक्ताओं को चिन्हित कर लोक अदालत के माध्यम से नॉटिस तामील करवाये गए थे। जिन पर कुल 13.80 रु बकाया थे। लोक अदालत में उपस्थित हुए उपभोक्ताओं की सुनवाई की गई और डिस्कॉम द्वारा विवादित राशि पर कुछ रियायत देने पर 21 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही 3.50 लाख रु की बकाया राशि जमा करवाकर प्रकरणों का निस्तारण करवाया। इनमें से 18 लोगों ने कनेक्शन वापस चालू करवाने का आवेदन देने पर तुरन्त मीटर लगाकर कनेक्शन जारी कर दिया गया। पुराने लम्बित बकाया के प्रकरणों के निस्तारण कर कनेक्शन पुनः जुड़ने से उपभोक्ताओं ने राहत महसूस की। सुनवाई के दौरान डिस्कॉम की तरफ से मेड़ता अधिशाषी अभियंता आर जे जाखड़, मेड़ता ग्रामीण सहायक अभियंता बी एस शेखावत, मेड़ता शहर से सहायक अभियंता जी के शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी अल्पना शर्मा, मनीषा तालेपा, वकील सत्यदेव सांदू के अलावा उपखण्ड के कैशियर भी मौजूद रहे।