आकाशीय बिजली की घटना से बचाव के लिए मीरा मन्दिर व स्मारक में पुख्ता इंतजाम

प्रदेश में हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने के बाद प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के क्रम में मीरा नगरी मेड़ता सिटी के विश्व प्रसिद्ध चारभुजा नाथ व मीरा मंदिर सहित ही स्मारक पर कमेटी के द्वारा कॉपर की धातु के तड़ित चालक यंत्र लगाया गये है। मीरा स्मारक के व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरा मंदिर में दर्शन के लिए देश-विदेश से काफी तादाद में श्रद्धालु और पर्यटक हर माह मेड़ता सिटी आते है । ऐसे में आगामी बारिश के मौसम को मद्देनजर रखते हुए व आकाशीय बिजली गिरने की घटना से बचाव के लिए मीरा मंदिर व स्मारक के मुख्य द्वार व इमारत पर कॉपर धातु की छड़ ऊंचाई वाली जगह पर लगाई गई है ।इससे तार से जोड़कर नीचे जमीन में 6 फीट को पर कीचड़ को गाड़ कर लगाया गया। उन्होंने कहा कि तड़ित चालक की इस यंत्र के लगने के बाद आकाशीय बिजली गिरने की घटना से बचाव होगा।