Posts

भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा मेडता सिटी के दौरे पर

Image
भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा मेडता सिटी के दौरे पर भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा का हुआ भव्य अभिनन्दन भूतड़ा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं से की चर्चा भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा आज मेड़ता सिटी के दौरे पर रहे। भूतड़ा के मेड़ता सिटी पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर भूतड़ा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि  कोरोना काल मे भाजपा कार्यकर्ताओं की सेवा की सराहना की ।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से जनता की निस्वार्थ सेवा करने और कॉंग्रेस के कुराज के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्यसरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध और केंद्रसरकार के अच्छे कामों को जनता तक पहुंचाने का दायित्व कार्यकर्ताओं का है जिसे उसे बखूबी निभाना होगा।इस अवसर पर भाजपा नेता सीपी बिड़ला,अनिल दिवाकर,लक्ष्मण कलरू, अभिमन्यु शर्मा, कैलाश जांगिड़,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

राष्ट्रीय लोक अदालत मे हुआ कीर्तिमान स्थापित : नीरजा दाधीच

Image
 राष्ट्रीय लोक अदालत मे हुआ कीर्तिमान स्थापित : नीरजा दाधीच दस करोड़ तक के हुए राजीनामे निस्तारित मेड़ता सिटी : नालसा और रालसा के नेतृत्व में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता सुश्री उर्मिला वर्मा एवं मेडता मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगणो के द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता सचिव श्रीमती नीरजा दाधीच ने बताया कि पूरे जिले में विभिन्न तालुका स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें पूरे जिले भर के  विभिन्न न्यायालयों में करीबन छ हजार पांच सो प्रकरणों को चिन्हित किए गए तथा पक्षकारों के आपसी सहमति से करीबन एक हजार सात सो जरिए राजीनामा विस्तारित पारित किया गया एवं प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में व धन वसूली  के दीवानी वाद में एवं एन आई एक्ट के विभिन्न प्रकरणों में करीबन दस करोड़ रुपये के अवार्ड जरिये राजीनामे के पारित किये गए। श्रीमती दाधीच ने बताया कि आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में एन आई एक्ट, ऋण वसूली, दीवानी वाद, पारिवारिक प्रकरण, विद्युत बिलो के प्रकरण तथा र...

राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से 21 प्रकरणों का निस्तारण कर 3 लाख 30 हज़ार वसूले

Image
डिस्कॉम के मेड़ता ग्रामीण व मेड़ता शहर उपखण्ड के अंतर्गत बकाया पर पुराने कटे हुए करीब 60 उपभोक्ताओं को चिन्हित कर लोक अदालत के माध्यम से नॉटिस तामील करवाये गए थे। जिन पर कुल 13.80 रु बकाया थे। लोक अदालत में उपस्थित हुए उपभोक्ताओं की सुनवाई की गई और डिस्कॉम द्वारा विवादित राशि पर कुछ रियायत देने पर 21 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही 3.50 लाख रु की बकाया राशि जमा करवाकर प्रकरणों का निस्तारण करवाया। इनमें से 18 लोगों ने कनेक्शन वापस चालू करवाने का आवेदन देने पर तुरन्त मीटर लगाकर कनेक्शन जारी कर दिया गया। पुराने लम्बित बकाया के प्रकरणों के निस्तारण कर कनेक्शन पुनः जुड़ने से उपभोक्ताओं ने राहत महसूस की। सुनवाई के दौरान डिस्कॉम की तरफ से मेड़ता अधिशाषी अभियंता आर जे जाखड़, मेड़ता ग्रामीण सहायक अभियंता बी एस शेखावत, मेड़ता शहर से सहायक अभियंता जी के शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी अल्पना शर्मा, मनीषा तालेपा, वकील सत्यदेव सांदू के अलावा उपखण्ड के कैशियर भी मौजूद रहे।

मेड़ता सिटी में किसानों ने पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Image
 देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दामों और बढ़ती महंगाई के विरोध में जहां आज संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर संपूर्ण देश में विभिन्न स्थानों पर मोर्चे के पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वही मेडता सिटी में भी किसान मोर्चा इकाई मेडता के द्वारा कचहरी परिसर के बाहर बैल छकड़े पर गैस सिलेंडर रखकर बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। इसके पूर्व गांधी चौक पर भी किसानों के द्वारा धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया ।इसके बाद रैली निकाली गई यह रैली बस स्टैंड पब्लिक पार्क होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची और उपखंड अधिकारी सुरेश के एम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की गई। 

नागौर में महंगाई को लेकर किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेल छकड़े पर बाइक व गैस सिलेंडर रखकर निकाली विरोध रैली

Image
 एंकर -देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दामों और बढ़ती महंगाई के विरोध में जहां आज संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर संपूर्ण देश में विभिन्न स्थानों पर मोर्चे के पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है वही आज नागौर जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर भी संयुक्त किसान मोर्चा इकाई के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर किसानों के द्वारा बैल छकड़े पर बाइक व गैस सिलेंडर रखकर बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान जानकारी देते हुए मोर्चे के अर्जुनराम लामरोड़ ने बताया कि देश में लगातार पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं जिससे आमजन त्रस्त है ।लोमरोड़  ने बताया  1 वर्ष में रसोई गैस सिलेंडर के ₹225, डीजल के ₹22 और पेट्रोल के 26 रूपये बढ़े हैं। लेकिन फिर भी केंद्र सरकार देश की त्रस्त आम जनता कोई सुध नहीं ले रही है और केवल और केवल महंगाई बढ़ाकर अपने खास लोगों देश के पूंजीपतियों अडानी और अंबानी की जेबें भरने का कार्य करने में ही लगी हुई है। वही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ...

राज्य सरकार ने विकास से मुंह फेरा- सांसद दीयाकुमारी

Image
  संसदीय क्षेत्र के डेगाणा और मेडता विधानसभा का दौरा  जनता से किया संवाद  समस्याओं पर की अधिकारियों से बात नागौर। लोकसभा क्षेत्र की डेगाणा और मेडता विधानसभा के दौरे पर पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने सात ग्राम पंचायतों का दौरा कर आमजन से संवाद कार्यक्रम के तहत अभाव अभियोग सुने व मौके पर ही समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों से बात की।डेगाना विधानसभा के निम्बड़ीचांदावता, पूनास और राजोद पंचायत में जन संवाद करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न हो चुकी है, राज्य सरकार की नाकामी की वजह से अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। सरकार ने विकास की ओर से मुंह फेर लिया है, ऐसे में आम जनता की परेशानियां बढ़ गई है। जनसंवाद के दौरान ही सांसद ने कई जगह पौधरोपण भी किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक, नागौर उप जिला प्रमुख शोभाराम, मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष पुखराज सेवदा, जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह रेवत, किसान मोर्चा अध्यक्ष मदन गोरा, भैरुन्दा प्रधान जसवंत सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि जगवीर छाबा, श्रीमती वृंदा, सरपंच रघुबीर छाबा, इंद्रदीप सिंह इडवा,...

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गगराना स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Image
 कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर मेड़ता सिटी के निकटवर्ती  गगराना के स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मित्रो व ग्राम स्वास्थ्य समिति एवं पेयजल पोषण समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेंद्र सिंह ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्र पर चाक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए गये।उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में शून्य से 18 वर्ष तक के लोगों व बच्चों को अत्यधिक रूप से प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है। ऐसे में सभी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद रहना हैं।इसके साथ ही डोर टू डोर सर्वे कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर  खंड कार्यक्रम प्रबंधक महेन्द्र सिंह,मेल नर्स अर्जुन सिंह ,आशा सुपरवाइजर कोमल पुरोहित,महिला पर्यवेक्ष सरिता शर्मा ,व ग्राम स्वास्थ्य समिति एवं पेयजल पोषण समिति के सदस्य, स्वास्थ्य मित्र मौजूद रहे। गगराना स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेंद्र सिंह प्रशिक्षण देते हुए