Posts

सांसद दिया ने आठों विधानसभाओं के लिए सांसद मद से स्वीकृत किये 1 करोड़ 27 लाख रुपये

 जनता मेरा परिवार और परिवार को मझधार में नहीं छोड़ेंगे-  सांसद दीयाकुमारी  लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं के लिए सांसद मद से स्वीकृत किये 1 करोड़ 27 लाख  2 एम्बुलेंस, 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, डिजिटल एक्सरे मशीन,100 पल्स ऑक्सीमीटर, सो नेब्युलाइजर खरीदेंगे सासंद दीयाकुमारी ने एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि का परिचय देते हुए राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में कोरोना महामारी से दो दो हाथ करने के लिए 1 करोड़ 27 लाख रुपये के चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाने की सांसद मद से स्वीकृति प्रदान की है। पिछले चार दिन से लगातार क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर रही सांसद दीयाकुमारी को मुख्य रूप से एक ही बात परेशान कर रही थी और वो थी हर जगह ऑक्सिजन कि अनुपलब्धता के साथ अन्य चिकित्सा उपकरण की कमी।  जिन क्षेत्रों में चिकित्सा उपकरणों की जो जो कमी उजागर हुई, उसके अनुसार ही सांसद दीयाकुमारी ने एक करोड़ सत्ताईस लाख की लागत से विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए सांसद मद से राशि स्वीकृत प्रदान की।विधानसभा मेड़ता और डेगाना के लिए एक क्रिटिकल केयर एंबुलेंस, मेड़ता...

मेड़ता सिटी में गांधी दर्शन के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक हुई आयोजित

  मेडता सिटी में गांधी दर्शन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोविड-19 की व्यवस्था को लेकर आज बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन में मेड़ता सिटी जिले भर में अव्वल रहने पर चिकित्सा विभाग व शहर की जागरूक जनता की जमकर सराहना की गई। इस मौके पर गांधी दर्शन के जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा ने कहा कि मेड़ता सिटी में कोरोना वैक्सीननेशन अभियान में शहर की जनता भी पुरी तरह से बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। यही वजह है कि कोरोना वैक्सीन असल में मेड़ता सिटी पूरे जिले में अव्वल है । शहर की जनता सरकार की गाइड लाइन के अनुसार  कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर कोरोना का टीका लगवा रही है। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरकार के समक्ष आवाज उठाई गई ।इसके बाद अब जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन की सप्लाई होने के बाद सामने आई है ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग लगातार पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर प्रयासरत है ।  इस मौके पर शर्मा ने आमजन से भी अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की । इस मौके ...

मेड़ता विकास समिति की ओर से होनहार छात्रा कविता राजपुरोहित का किया गया अभिनंदन

Image
 मेड़ता विकास समिति की ओर से आज जसनगर निवासी कविता राजपुरोहित पुत्री जगदीश सिंह राजपुरोहित के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर बीएससी में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर माला व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।  इस मौके पर मेड़ता विकास समिति के नंदलाल नंदराज चरण,  पार्षद श्वेता सोनी, रघुवीरसिंह राजपुरोहित आदि ने छात्रा के श्रेष्ठ अंक अर्जित करने पर उत्साहवर्धन किया।  छात्रा कविता राजपुरोहित ने बताया की वर्ष 2020 में आयोजित  बीएसई की परीक्षा में पीसीएम में सर्वाधिक अंक 78% हासिल किए हैं। भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनने के लक्ष्य को लेकर  आगे के अध्ययन में जुटी है।  होनहार छात्रा कविता राजपुरोहित का अभिनंदन करते मेड़ता विकास मंच के पदाधिकारी

मेड़ता ब्लॉक में एक बार फिर से कोरोना का बम फूटा

Image
  सीपी पुजारी मेड़ता सिटी ब्लॉक में एक बार फिर से कोरोना का बम फूटा है । ब्लॉक में एक साथ 83 कोरोना मरीज मिलने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप सा मच गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील  कुमार दिवाकर ने बताया कि मेड़ता ब्लॉक में 83 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है । पॉजिटिव मरीजो में मेडता शहर के 39 , मेड़ता रोड़ कस्बे के 14 , जारोड़ा 4 , गगुड़ा 3 , धधवाड़ा 2 , सिरासना 2 , सिडला 2 , कुम्पडास 2, नोखा चन्दावता 1 , बासनी सेजा 1 , पुंजियास 2 ,  खेडुली 1 , सोगावास 2 , लांच की ढाणी 1 , प्रेम नगर 1 , रेण 1 , दत्तानि 1 , बासनी कछावा 1, सरंग बासनी 1 में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है । पॉजिटिव मरीजो की सूचना पर मेडिकल टीमो ने मौके पर पहुँचकर सभी मरीजो होंम आइसोलेट किया है । वही दिवाकर ने कहा कि हर आम नागरिक को जागरूक नागरिक होने की जरुरत है । अभी कोरोना गया नही है इसलिए मास्क निरन्तर लगाये रखे।  इस मौके पर  सुनील विश्नोई , नंदकिशोर प्रजापत , महेन्द्र टेलर , शरीफ , मोहम्मद आरिफ  तथा मेड़ता रोड़ में शुभम शर्मा , मुरली मनोहर  भाटी  सहित मेडिकल टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजो...

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन शिविर के कार्यकर्ताओं का सम्मान

Image
 सीपी पुजारी मेड़ता सिटी शहर के चामुंडा माता मंदिर में आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन शिविर का आज नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी व अन्य कार्यकर्ताओं का अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी व समाजसेवी व पूर्व पार्षद नंदू श्री मंत्री के द्वारा कार्मिकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई एक बेहतरीन योजना लागू की गई है ।इस योजना के तहत पंजीकृत सभी लोगों को शीघ्र सुलभ इलाज मिलेगा। अब पैसों के अभाव में किसी भी व्यक्ति के इलाज में देरी नहीं होगी। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को सरकार की इस योजना के तहत अपना पंजीयन करवाने की अपील की है। इस मौके पर भामाशाह व पूर्व पार्षद नंदू श्री मंत्री, पार्षद प्रतिनिधि शेर मोहम्मद देशवाली, नगरपालिका के लिपिक जयप्रकाश श्रीमाली, सुनील जांगिड़ कनिष्ठ सहायक पीराराम, युवा नेता अनिल बिग बी ,प्रकाशचन...

कोविड केयर सेंटर खोलने की कवायद हुई तेज

Image
 सीपी पुजारी मेड़ता सिटी ब्लॉक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए अब प्रशासन के द्वारा कोविड केयर सेंटर खोलने की कवायद को तेज कर दिया गया। शहर के देवनारायण छात्रावास में कोविड-19 सेंटर की चल रही तैयारियों का आज ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुशील दिवाकर ने जायजा लिया। इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉविड केयर सेंटर में चिकित्सक , नर्सिग कर्मी  सहित मेडीकल व्यवस्था की जाएगी । वही दिवाकर ने बताया कि इस कोविड केयर सेन्टर मेड़ता उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान की देखरेख में कार्य किया जाएगा ।जिसमे मेड़ता नगरपालिका , चिकित्सा विभाग , इंदिरा रसोई योजना  सहित अन्य कार्मिक अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर में भामाशाह कैलाश चन्द अग्रवाल द्वारा बेड की व्यवस्था की गई ।  इस मौके पर डॉ कांतिप्रसाद शर्मा , मोहम्मद फारुख , सुनील विश्नोई , नंदकिशोर प्रजापत ,कैलाश पंवार , महेन्द्र टेलर , उगमाराम सहित कर्मचारी मौजूद थे ।

मेड़ता ब्लॉक में कोरोना का कहर लगातार जारी

Image
सीपी पुजारी मेड़ता  सिटी ब्लॉक में कोरोना का कहर लगातार जारी है। चिकित्सा विभाग के द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आज मेड़ता सिटी ब्लॉक में आठ नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है ।मेड़ता सिटी के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुशील दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जिनमे मेड़ता शहर के 4 , रेण 3 , बेदावडी 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है ।जिनको मेडिकल टीम द्वारा मेडीसन देकर आइसलेट किया गया । वही रेण कस्बे में कोरोना से हुई एक कि मौत के बाद परिजनों के कोरोना जांच के सैम्पल लिए गए । इस मौके पर सुनील विश्नोई , महेन्द्र टेलर , नंदकिशोर प्रजापत ,  मोहम्मद शरीफ सहित मेडिकल टीम के सदस्य मौजूद थे ।