Posts

मेडता सिटी के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में रोगनाशक गिलोय वटी से हुआ रुद्राभिषेक

Image
कोरोना को हराने के लिये महादेव की गईं अराधना पंडित रामकृपाल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक को कराया सम्पन्न   विश्व मे फैली महामारी को हराने की कामना को लेकर मेड़ता सिटी के पशुपतिनाथ मंदिर में रोगनाशक गिलोय वटी से महादेव का रुद्राभिषेक किया गया । पण्डित रामकृपाल शास्त्री ने वैदिक मन्त्रोच्चार में साथ अभिषेक को सम्पन्न कराया।इस मौके पर अनिरुद्ध जोशी,मयंक जोशी, एडवोकेट भेरूकिशन जोशी ने महादेव का विशेष श्रीगांर किया।इस मौके पर पंडित रामकृपाल शास्त्री में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश की जनता कोरोना महामारी से पीड़ित है इसमें सावन मास में भगवान महादेव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर कोरोना को हराने की कामना की गई है ।इसके साथ देश के सुखसमृद्धि व उन्नति की कामना की गई। इस अवसर पर अशोक सांखला,अखलेश व्यास,नरेंद्र खण्डेलवाल, सीपी पुजारी मौजूद रहे।

मेड़तासिटी के शिशु निकेतन स्कूल में होनहार प्रतिभाओं का किया गया सम्मान 

Image
मेडता सिटी। शहर के सिविल लाइन स्थित शिशु निकेतन स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को होनहार छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनीता प्रभाकर ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संस्था निदेशक नरेश प्रभाकर एवं सह निदेशक अभिषेक प्रभाकर मौजूद रहे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ रहे छात्र राहुल बोराणा, शीतल सोनी, महिपाल खटोड़, रितिका, कोमल, मोहित पूरी, शुभम जोशी, हरीश सोनी, करिश्मा नागलिया लखन बंग, गोपाल फोफलिया, भारती सैनी, रामनरेश लटियाल, दिनेश, अनीशा मेहरिया, अनिता चौधरी, कोमल, नीतू राठौड़, राघव, विशाखा सोनी, पवन प्रजापति, भाविका, अर्चित कट्टा, ताराचंद तानेन, मानवेंद्र सिंह चौहान, ऐश्वर्या बोहरा, जयश्री परतानी, लकी सोनी, स्नेहा, छवि मेहरा, अभिषेक चौधरी, ज्योत्सना जाखड़, ममता, सुशीला, कुलदीप, तनीषा चौधरी, गुलाम रब्बानी व आदि छात्रों का आदि छात्रों को गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इस मौके पर बृजमोहन राठी, नरेश उपाध्याय, भूराराम लटियाल, सतीश मोर, रामस्वरूप गटियाला आदि मौजूद रहे ।

गोटन कस्बे के राज एजुकेशन ग्रुप के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में बनाया दबदबा

Image
गोटन कस्बे के राज एजुकेशन ग्रुप के विधाथियों एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा कायम किया है।विद्यालय के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में मेड़ता सिटी व रियांबड़ी ब्लाक में टॉप कर ना केवल स्कूल बल्कि अपने शहर व परिवार का नाम रोशन किया है।होनहार छात्रों के हौसलाअफजाई के लिए आज अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्देशक विजेंद्र सिंह ने बच्चों का माला व साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हींर बताया कि विद्यार्थी रविंद्र बडियासर व कोमल राजपुरोहित ने 97 प्रतिशत व राधिका सिखवाल ने 96प्रतिशत नीरू कँवर ने 94प्रतिशत ,चंदन 93प्रतिशत ख़ुशबू 92 प्रतिशत, मानसी 91 प्रतिशत ,मोनिका 90 प्रतिशत तथा बोर्ड परीक्षाओं में 80प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर निर्देशक विजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने पर उनको बधाई दी और आगामी भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया ।इस अभिनंदन समारोह मे पवन कुमार राजपुरोहित ,राज सिंह विशन सिंह ,जितेंद्र रखेचा , संजय कुमार ,गजेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह कानाराम व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहा।

मेड़ता सिटी की जी ब्रिलिएंट स्कूल के विधाथियों का बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा

Image
 मेडता सिटी के जैतारण चौकी पर स्थित जी ब्रिलिएंट स्कूल के विधाथियों एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा बनाया है।विद्यालय के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर ना केवल स्कूल बल्कि अपने शहर व परिवार का नाम रोशन किया है।प्रधानाध्यापिका सरिता पुरोहित ने बताया कि जी ब्रिलिएंट स्कूल के कक्षा 10th के परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विधालय के छात्र छात्रा गुनगुन भारती -93.50,सुनील नायक - 93.17का विद्यालय परिवार की ओर से माला पहना कर अभिनंदन किया गया। विद्यालय के गुनगुन भारती -93.50,सुनील नायक - 93.17,स्नेहा घांची - 92.17,अनुराग 87.67,यस -=87.33,यशवंत -87.33 युवराज -86.83,मेघा सेठिया - 85.80 सहित अन्य छात्र छात्राएं दसवीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सरिता पुरोहित, गौरीशंकर व्यास जब्बर सिंह, टीकम चंद, रणवीर शर्मा, मुकेश सोनी, मुकेश नायक, सुशील कुमार,राकेश,बलदेव राम चौधरी विधालय स्टाफ व जगदीश भारती अभिभावक मोजूद रहे।

जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं उसमें सबसे पहले स्वयं गिरते हैं- सांसद दीयाकुमारी 

Image
  सांसद का कटाक्ष कहा- होटल में विलासिता का जीवन जीने से अच्छा होता किसी मंदिर में स्वयं के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करते   राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई है। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं उसमें स्वयं ही सबसे पहले गिरते हैं। जो गड्ढे युवाओं, आम जनता और भाजपा के लिए तैयार किये थे, कांग्रेस आज उन्हीं गड्ढों में गिर कर जमींदोज हो रही है कांग्रेस द्वारा होटल फेयरमोंट में सद्बुद्धि यज्ञ पर कटाक्ष करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ तो कहते हैं कि राज्यपाल संविधान के अनुच्छेद 174 में मंत्रिमंडल की सलाह मानने को बाध्य है एवं राज्यपाल स्वयं अपने विवेक से कोई निर्णय नहीं ले सकते और दूसरी तरफ पूरी सरकार ही राज्यपाल के लिए सद्बुद्धि यज्ञ कर रही है जो हास्यास्पद है होटल में विलासिता का जीवन जीने से अच्छा होता सीएम स्वयं किसी मंदिर में राम नाम का सुमिरन करते हुए स्वयं के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करते सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजस्थान में सम्भवतः यह पहला अवसर होगा जब पूरी सरकार ही हाथ पर हा...

बहुप्रतीक्षित नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा- सांसद दीयाकुमारी 

Image
बहुप्रतीक्षित नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा- सांसद दीयाकुमारी    डीएमयू ट्रेन के 3 नए कोच दौड़ेंगे मेडता से मेडता रोड़ के बीच में   राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेड ता विधानसभा के लिए एक सुखद खबर यह है कि डीएमयू ट्रेन के नवीनीकृत कोच अब जल्दी ही मेडता से मेडता रोड़ के बीच में दौड़ने लगेंगे इस सम्बंध में सांसद दीयाकुमारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ रेलवे अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुप्रतीक्षित डीएमयू ट्रेन के नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा। लंबे समय से जनता द्वारा यह मांग की जा रही थी और इस सम्बंध में रेल मंत्रालय से भी सतत सम्पर्क बना रखा था वर्तमान में डीएमयू ट्रेन के दो कोच मेडता पहुंच चुके हैं और जल्दी ही एक अन्य कोच के भी मेडता पहुंचने की संभावना है।सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के सभी निर्देशो की पालना के साथ किस तरह अविलम्ब इस सुविधा को चालू कराया जाए, इस बारे में मैं लगातार रेल्वे के अधिकारियों से सम्पर्क में हूँ। और आश्वस्त हूं की जल्दी ही यात्रियों और आम जनता की सुविधाओं को ध्यान ...

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

Image
मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा एक होटल पर दबिश देकर 4 महिलाओ व 3 पुरुष को किया गिरफ्तार बड़ी खबर मेड़ता सिटी से आरही है जहाँ पर मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने नागौर अजमेर बाईपास पर स्थिति एक होटल पर कार्यवाही कर 4 महिलाओ व 3 पुरुष को किया गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक को हस्ताक्षर युक्त नोट देकर भेजा । इस पर बोगस ग्राहक की इशारे पर रेड की तो मोके पर अवैध धंधे में लिप्त 4 महिलाए व 3 पुरूष मिले । एक महिला के पास से बोगस गाहक के पास से हस्ताक्षरयुक्त नोट भी मिला ।पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।विश्नोई ने बताया कि आरोपियों को कोरोना टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा।