Posts

पादूकलां पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक हुई आयोजित

Image
पादूकलां-आगामी रमजान के त्योहार को लेकर आज पादूकलां कस्बे के पुलिस थाना परिसर में  सीएलजी सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता करते हुये थानाधिकारी नोरतम सिंह ईद त्यौहार को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि सभी मुस्लिम भाई ईद के त्यौहार की नमाज अपने घर पर ही अदा करें ।इसके साथ ही ईद के त्यौहार पर लॉक डाउन को लेकर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करें उन्होंने कहा कि इस बार बाजार में खरीदारी को लेकर अधिक भीड़ ना करे।  इसके साथ ही घर से बाहर निकलते वक्त मास्क व सेनेटाइज का प्रयोग करे।  ताकि देश में महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस  के संक्रमण से बचा जा सके।इसके साथ बैठक में रजा कोलोनी में पेयजल कि समस्या पर चर्चा की गई।इस पर मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को रमजान के महीने  को मध्य नजर रखते हुए पर्याप्त जलापूर्ति समय पर करने के निर्देश भी दिए गए।इसके साथ ही मेवडा रोड पर राजकीय आचार्य तुलसी आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने नाली गंदा पानी जमा है इसको लेकर सफाई  करवाने की मांग की  गई ।इस मौके पर कांस्टेबल कलंदर खां एएसआई...

मेडता सिटी के डांगावास में एक कोरोना पॉजिटिव महिला

Image
मेडता सिटी । इलाके के डांगावास में एक कोरोना पॉजिटिव महिला मेड़ता में बढ़कर संख्या हुई 2 मुंबई से आई महिला स्थानीय डांगावास विद्यालय में पहले से है क्वारन्टीन  चिकित्सामहकमा हुआ सक्रिय

मेड़ता सिटी उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना ने दी दस्तक

Image
मेडता सिटी। मेडता के समीपवर्ती ग्राम आकेली ए गांव में एक युवक कोरोना  पॉजिटिव पाया  गया है । आज आई रिपोर्ट में युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव केस आने की सूचना मिलने के साथ ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया ।।मेडता उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान ने बताया कि मेडता के समीपवर्ती ग्राम आकेली में  16 वर्षीय लड़का कोरोना  पॉजिटिव पाया गया । इसको लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा मरीज सहित सम्पर्क में आने वाले लोगो को नागौर रेफर किया गया। वही जीरो मोबिलियल्टी के तहत गाँव मे कर्फ्यू लगा दिया गया । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता ब्लॉक के आकेली ए ग्राम में कोरोना पोजेटीव केस आने से चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। वही मरीज को लेकर अब तक मिली सूचना के अनुसार युवक 10 मई को कर्नाटका से आया था तभी से युवक घर पर ही होम क्वारीटाइन था।मौके पर मेडिकल टीम द्वारा मरीज की हिस्ट्री को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है ।  वही आकेली ए की पॉपुलशन अनुसार स्कैनिंग के लिए  अलग अलग मेडिकल टीमे बनाई गई है। इसके साथ ही मेडता नगरपालिका द्वारा आकेल...

अजमेर रेंज के महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया रहे नागौर दौरे पर

Image
 अजमेर रेंज के महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया   ने किया जिला नागौर का दौरा भ्रमण के दौरान कस्बा मेड़तासिटी व मूंडवा का किया  निरीक्षण  कर नाका प्वाइंटों पर नियोजित जाब्ते को कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेडता डीवाईएसपी विक्रम सिंह भाटी भी थे मौजूद

श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे मेड़ता रोड जंक्शन

Image
श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे मेड़ता रोड जंक्शन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार श्रमिकों को दिए गए भोजन के पैकेट चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की ओर से सभी लोगों की गई स्कैनिंग नागौर के एसपी विकास पाठक, मेड़ता एसडीएम के आर,चौहान, डीवाईएसपी विक्रम सिंह भाटी रहे मौजूद लॉक डाउन में बाहरी राज्यों में फंसे लोगो की घर वापसी का दौर जारी है। आज 149 प्रवासी राजस्थानीओं को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन मेड़ता रोड रेलवे जंक्शन पहुचीं।मेड़ता रोड़ पहुचने पर सभी लोगो की चिकित्सा विभाग की ओर से स्कैनिंग की गई। इसके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार सभी भोजन के पैकेट वितरित किये गये इसके बाद सभी को अगल अलग बसों के माध्यम से उनके जिलों की बसों में बैठाकर रवाना किया गया। इस मौके पर मेडता के एसडीएम के आर चौहान ने मीडिया से रूबरू होते हुये बताया कि श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी को लाया गया जिनमे जोधपुर,अजमेर ,बीकानेर,बाड़मेर,नागौर जिले के लोग है।इस सभी को स्कैनिंग के बाद इनके जिलों के लिए रोड़वेज बसों के माध्यम से रवाना किया गया

कोरोना से मुक्ति हेतु सरकार की गाइड लाइन का प्रतिबद्धता से पालन करे-  सांसद दीया कुमारी

Image
कोरोना से मुक्ति हेतु सरकार की गाइड लाइन का प्रतिबद्धता से पालन करे समस्या समाधान हेतु ऊर्जा एवं जल मंत्री बीडी कल्ला से वार्ता  वीसी पर मेडता विधानसभा के कार्यकर्ताओं से की चर्चा मेड़ता। सांसद दीयाकुमारी ने मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओ से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात करके हालात की जानकारी लेते हुए समस्याओं से रूबरू हुई। सांसद ने कहा कि कोरोना से मुक्ति पाने का सिर्फ एक ही उपाय है और वो है आम जीवन में सामाजिक दूरी बनाये रखने वाली गाइड लाइन का प्रतिबद्धता पूर्वक पालन किया जाए। वार्ता के दौरान कार्यकर्ताओं ने पानी और बिजली की समस्या, किसानों की फसलो के विक्रय हेतु पंजीयन पुनः चालू करवाने, दोषपूर्ण खाद्य सामग्री वितरण, क्वारेन्टीन सेंटर पर खाने की समस्या के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर सांसद दीयाकुमारी को अवगत कराया। समस्याओं के निदान के सम्बंध में सांसद ने तत्काल ही राजस्थान के ऊर्जा व जल मंत्री बी डी कल्ला एंव सम्बंधित विभाग अधिकारियों से बात करके समस्याओं के साथ समाधान भी सुझाए। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि वीसी...

किसान पिता ने बेटे के होम क्वारीटाइन के लिए झोपड़ी बना पेश की जागरूकता की मिसाल

Image
किसान पिता ने बेटे के होम क्वारीटाइन के लिए झोपड़ी बना पेश की जागरूकता की मिसाल बेटे परिवार को कोई दिक्कत नही हो इसके लिए झोपड़ी में जुटाए सुविधा के सभी संसाधन उपखंड प्रशसान ने किसान के किये गए प्रयासों की सरहाना नागौर जिले केडेगाना तहसील खेराट गांव का मामला डेगाना। देश मे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में अब आमजन भी अपना पूरा योगदान दे रहा है। संक्रमण की चैन को तोड़ने में अब आमजन भी एहतियात के तौर पर सभी कदम उठा रहा है नागौर जिले के जायल तहसील के गांव खेराट गांव के रहने वाले किसान ने भी कुछ इसी तरह की जागरूकता का परिचय दिया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में फर्नीचर का काम करने वाले किसान के बेटे के घर आने की सूचना जब किसान को मिली तब बेटे के होम क्वारीटाइन के लिए किसान मैं अपने खेत के पास एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस से लैस झोपड़ी बना दी ।जायल उपखण्ड अधिकारी रवींद्र चौधरी ने इस पहल का स्वागत कर किसान परिवार की तारीफ की है । एसडीएम रविंद्र चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि नागौर के खेराट निवासी पिता माननाथ जो किसान है ,उसका पुत्र मेघराज के छत्तीसगढ़ के रायपुर में फ़र्नीचर का का...