Posts

केंद्र की मोदी सरकार अपने विकास के एजेंडे पर अटल है- सांसद दीयाकुमारी

Image
केंद्र की मोदी सरकार अपने विकास के एजेंडे पर अटल है केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 412 करोड़ रुपये किये स्वीकृत  रास-बाबरा-रूपनगर-जवाजा-आसींद-माण्डल मार्ग दो लेन में स्वीकृत राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संकट से जूझ रही केंद्र की मोदी सरकार अपने विकास के एजेंडे पर अटल है। बजट सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री गड़करी ने जो वादा किया था उसको निभाया है। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि इस महत्वकांशी योजना से जहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे वहीं जेतारण, ब्यावर और भीम विधानसभा क्षेत्र की आम जनता को सीधे तौर पर आवागमन में सुविधा के साथ समय की बचत होगी। सड़क मंत्रालय और सरकार के साथ सांसद दीयाकुमारी के सतत सम्पर्क और वार्ताओं के नतीजतन रास बाबरा रूपनगर जवाजा आसींद माण्डल मार्ग को दो लेन की स्वीकृति मिली है। यह मार्ग नेशनल हाइवे 158 है। सड़क और परिवहन मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक निधि से कुल लागत 412 करोड़ मंजूर किये गए हैं जिसकी प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी स्वीकृति जारी हो चुकी है। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड...

अभिनव भारती संगठन की ओर से निःशुल्क मास्क का किया गया वितरण

Image
मेडता सिटी । देश में महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस से जंग जारी है।कोरोनो वाइरस के खिलाफ इस जंग हर वर्ग अपना पूरा सहयोग कर रहा है। ऐसे में मीरा नगरी मेड़ता सिटी के युवा संगठनों की ओर से भी लोगों में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। मेड़ता सिटी के अभिनव भारतीय संगठन के द्वारा आज शहर के जैतारण चौकी, चारभुजा चौक, पुराना हॉस्पिटल ,सहित अनेक इलाकों में लोगों कोरोना के संक्रमण से बचाव को जागरूक किया गया। इसके साथ ही संस्थान के युवा कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए गए।इस मौके पर जो लोग बिना मास्क लगाए दिख उनको मास्क दिए गये इसके साथ ही उनसे लॉक डाउन का पालन करने व मास्क लगाने के साथ साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी आग्रह किया गया । इस मौके पर अध्यक्ष अशोक हिन्दू, उपाध्यक्ष विक्रम राजपुरोहित, कैलाश मूंदड़ा, महासचिव पवन वैष्णव, कोषाध्यक्ष शिव वैष्णव , मीडिया प्रभारी शेखर माली ओर ललित आचार्य ने अपनी सेवाएं दी । इस मौके पर संगठन के महासचिव पवन वैष्णव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि संगठन का मूल उद्देश्य समाज की सेवा मूक प्राणियों की सेवा करना है ...

आधार नम्बर से होगा राशन सामगी का वितरण

Image
नागौर। रसद विभाग की ओर से अब पोश मशीन में राशन कार्ड नं. के स्थान पर आधार कार्ड नं. दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से गेहूं के वितरण की व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए उपभोक्ताओं को राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते उचित मूल्य दूकानदारों को संक्रमण से बचाने के लिए राशनकार्ड नं. पोश मशीन में दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से  खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इस व्यवस्था से राषन सामग्री के वितरण मे शिकायतें प्राप्त होने तथा खाद्यान्न को उपभोक्ताओं को वितरण में परेशानी को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन सामगी के वितरण को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए हेतु पोश मशीन में राशन कार्ड नं. के स्थान पर आधार कार्ड नं. दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से गेहूं के वितरण की व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था में राशन डीलर उपभोक्ता से उसके आधार नं. पूछकर पोश मशीन में दर्ज करेगा, जिससे उपभोक्ता के भामाशह, जनआधार डेटाबेस में उपलब्ध मोबाइल नं पर ओटोपी प्र...

मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से 1841 लोगों की जांच

Image
मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से 1841 लोगों की जांच  उपचार मधुमेह, बुखार सहित गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच बच्चों का स्वास्थ्य भी जांचा जा रहा नागौर। लॉक डाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कष्यप ने बताया कि लाॅकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं  मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही है। मोबाइल ओपीडी वैन सेवा की शुरूआत गत गुरूवार से की गई थी। अब तक मोबाइल ओपीडी वैन से जिले में 1841 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया। जांच एवं उपचार के साथ मरीजों को आवष्यक दवाईयां भी वितरित की गई। जिले में सोमवार को 15 जगहों पर पहुंची मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से कुल 531 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया, जिनमें पुरूष, महिला व बच्चे भी शामिल हैं। इस मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाॅफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाइपरटेंषन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं...

पर्यटन हितधारकों के साथ राजस्थान पर्यटन विभाग का मंथन

Image
जयपुर । पर्यटन हितधारकों के साथ राजस्थान पर्यटन विभाग का मंथन मीटिंग में राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी भी रहीं मौजूद पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया आह्वान, इस असाधारण समय में विशेष कदम उठाने होंगे आज पर्यटन भवन में राजस्थान के पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के कारण पर्यटन उद्योग के ऊपर आये संकट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। पर्यटन उद्योग के पुनरुत्थान हेतु बिजली में स्थाई शुल्क माफ़ी, कमर्शियल के बजाय औद्योगिक दरों का कार्यान्वयन, घरेलू पर्यटन और आभासी पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे सुझाव दिए। पर्यटन विभाग द्वारा मीडिया में सक्रिय विज्ञापन अभियान शुरू करने की आवश्यकता है। पैलेस ऑन व्हील्स को निजी संग्रहालयों और स्मारकों के साथ जोड़ा जाना चाहिए। लॉक डाउन के उपरांत पर्यटकों के लिए विस्तार से गाइडलाइंस जारी करने की भी ज़रुरत है।

नागौर एसपी पाठक ने आज कर्फ्यूग्रस्त कस्बा बासनी का दौरा किया

Image
नागौर । डॉ. विकास पाठक एसपी नागौर ने आज कर्फ्यूग्रस्त कस्बा बासनी का दौरा कर इलाके का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई की तथा ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी नागौर भी उपस्थित रहे।

वरदान साबित हो रही हेल्थ ऑन कॉल सुविधा

Image
वरदान साबित हो रही हेल्थ ऑन कॉल सुविधा शहर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में जरूरत मरीजो को घर पर मिल रह दवाइया व स्वास्थ्य सेवाएं 6 दिनों में 1586 मरीज हुए लाभान्वित जोधपुर ।  वायरस के संक्रमण के प्रभावित कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र (कंटेन्मेंट जोन) के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा व पूर्व से जारी दवाइयां घर पर पहुचाने की सुविधा का शुभारंभ 22 अप्रैल 2020 से किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार जिले के कोरोना हॉटस्पॉट कर्फ्यूग्रस्त इलाको के नागरिकों को अपने घर पर ऑन कॉल चिकित्सा परामर्श व पूर्व में जारी दवाइयां निशुल्क करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन मे शहर के नागौरी गेट व उदयमंदिर कर्फ्यूग्रस्त कंटेन्मेंट जोन आने वाले छः शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीन फार्मासिस्ट व जनरल फिजिशियन डॉ. सुखदेव चौधरी को ऑन कॉल चिकित्सक के रूप में नियुक्त किया गया।अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि इस हेल्थ ऑन कॉल सुविधा के प्रारम्भ होने से अब तक ...