Posts

नागौर जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण, लिया कामकाज का जायजा

Image
जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण, लिया कामकाज का जायजा लाडनूं, डीडवाना, कुचामन, परबतसर तथा मकराना उपखण्ड क्षेत्र की यात्रा कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर दिए दिशा-निर्देश नागौर, 18 अप्रैल। जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने शनिवार को जिले के पांच उपखण्ड मुख्यालयों की यात्रा कर वहां सरकारी कामकाज की प्रगति का जा यजा लिया।  जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव शनिवार को लाडनूं, डीडवाना, कुचामन, परबतसर तथा मकराना उपखण्ड मुख्यालय गए। यहां संबंधित उपखण्ड अधिकारियों सहित सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों से कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर की जा रही कार्रवाई के बारे में प्रगति ली और उसकी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लाडनूूं तथा परबतसर उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहां पर जारी जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा लागू की गई है, जिसकी अक्षरशः पालना की जाए। जो भी व्यक्ति इसकी पालना नहीं करता पाया जाए तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि लाडनूं व परबतसर तथा परबतसर तहसील के मूंडोता गांव में सघन हैल्थ सर...

मेडता के निकटवर्ती चून्दिया गाँव में भामाशाह के सहयोग से जरूरतमंदों को बांटी गई सामग्री

Image
मेड़तासिटी। समीप के चून्दिया में भामाशाह के सहयोग से जरूरतमंदों के रसद सामग्री उपलब्ध कराई गई। बलदेवराम जयपाल ने बताया कि ग्राम पंचायत चून्दियां के पूर्व सरपंच कैलाशचन्द मेघवाल ने कोरोना संक्रमण के दौरान चल रहे लोकडाउन में चून्दिया के जरूरतमंद लोगों के लिए ग्राम पंचायत पीईईओ पेमाराम जाखड़, कृष्णगोपाल शर्मा को 5 क्विंटल गेहूं, 50 किलोग्राम दाल, 45 किग्रा. खाद्य तेल, 10 किग्रा, मिर्च, 2.5 किग्रा हल्दी, 50 किग्रा. नमक आदि सामग्री सुपुर्द बांटी गई।

मेड़ता आर्य समाज व आर्यवीरदल ने लॉक डाउन में फंसे मज़दूरों की मदद का लिया जिम्मा

Image
मेड़ता सिटी।  कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर चल रहे लॉक डाउन के तहत मेड़ता आर्य समाज की ओर से समीप के डांगावास स्थित संस्कृत स्कूल के बाहर ठहरे प्रवासी मजदूरों को दैनिक आवश्यकता पूर्ति के लिए गोद लिया है। आर्य समाज अध्यक्ष जवाहरलाल वैष्णव ने बताया कि लॉक डाउन के चलते यहां ठहरे प्रवासी मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उन्हें दैनिक जीवन में काम आने सामग्री एवं भोजन उपलब्ध करवाने के लिए आर्यवीर दल के कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी ली है। उपखंड अधिकारी केआर चौहान के दिशा निर्देशन में आर्य वीर दल के कार्यकर्ताओं की ओर से भोजन व्यवस्था 3 मई तक की जाएगी। इस मौके पर कार्यकर्ता जयप्रकाश सोलंकी, सुजीत सेन, सुशील दाधीच, चंद्रप्रकाश डीडवानिया, गोविंद भाटी एवं भरत भोजक आदि मौजूद रहे।

मेड़ता सिटी की शिशु निकेतन स्कूल की ओर से ऑनलाइन एजुकेशन की गई पहल

Image
मेड़ता सिटी। कोरोना वायरस के कहर के बीच देशभर के सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद है । लेकिन लॉक डाउन के दौरान स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसको लेकर मेड़ता सिटी के सिविल लाइन में स्थित शिशु निकेतन स्कूल की ओर से अनूठी पहल करते हुए सोशल ऐप के जरिए बच्चों के पढ़ाई को जारी रखा जा रहा है। स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक प्रभाकर ने बताया कि लॉक डाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए विद्यालय की ओर से यह नवाचार किया है।  वहीं विद्यालय के व्यवस्थापक नरेश प्रभाकर ने बताया कि लॉंक डाउन के दौरान स्कूल के बच्चे पढ़ाई से बिल्कुल दूर ना रहे। इसके साथ ही बच्चे  समय का सही सदुपयोग कर सके ।इसीलिए स्कूल की ओर से नवाचार करते हुए घर बैठे अच्छी शिक्षा देने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की पहल की गई है। प्रभाकर ने बताया कि ऑनलाइन एजुकेशन में विद्यालय के महेश आर्य बृजमोहन राठी सहित सभी अध्यापक गण पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। विद्यालय की ओर से की गई इस पहल की अभिभावकों की ओर से भी जमकर प्रशंसा की जा रही है।

मेड़ता सिटी में राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों का किया गया अभिनंदन

Image
राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर आज मेड़ता सिटी नगर पालिका के पार्षद फरीदा परवीन ,पार्षद उमर प्रिंस व कांग्रेसी नेता शरफराजुद्दीन शेख ने पुलिस कर्मियों का अभिनंदन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्षद फरीदा परवीन ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा बनकर अपनी जान की परवाह किए बिना हमारे लिए कठिन परिश्रम के साथ अपनी सेवा दे रहे है। इसीलिए आज पुलिस दिवस के मौके पर सभी पुलिसकर्मियों का अभिनंदन कर उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए उनकी हौसला अफजाई की गई।वही इस मौके पर पार्षद उमर प्रिंस ने कहा कि कोरोना की जंग में पुलिसकर्मी तेज गर्मी में भी अपनी ड्यूटी निभा रहे है ऐसे में राजस्थान के पुलिस कर्मियों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इस मौके पर युवा नेता शरफराजुद्दीन शेख ने भी पुलिस कर्मियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर शहर के कई गणमान्य नागरिक सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

पर्यावरण प्रेमी व सेवानिवृत प्रधानाध्यापक भी आए आगे 30 हजार की दी सहायता राशि

Image
पर्यावरण प्रेमी व सेवानिवृत प्रधानाध्यापक भी आगे आए मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत फंड तथा नागौर जन कल्याण संस्थान में आर्थिक योगदान सोनेली गांव के निवासी एवं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामकरण हुड्डा ने नागौर जन कल्याण संस्थान के नाम 30 हजार रूपए की राशि का चैक सौपा पद्मश्री के नामित पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भांभू ने मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत फंड के नाम 51 हजार रूपए की राशि चैक सौपा मिशन अगेंस्ट कोरोना में जरूरतमंदोें के लिए दिया सहयोग लॉक डाउन मे धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों के लिए छाते सौपें विजेन्द्र चौधरी ( पप्पसा) ने नागौर जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव को सौपा सहायता चैक

पत्रकारों की आजीविका पर संकट को लेकर सांसद दीयाकुमारी ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र

Image
स्थिति सामान्य होने तक सरकार सभी पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करे-  सांसद दीयाकुमारी  पत्रकारों की आजी विका पर संकट को लेकर सांसद दीयाकुमारी ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र राजसमंद-कोविड-19 महामारी के संकट के समय सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि लॉकडाऊन और कर्फ्यू जैसे हालात में सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करने वाले मीडिया और मीडियाकर्मी अपने घरों से बाहर रहकर हमें पल-पल की खबरों का अपडेट देते हुए एक सैनिक की भांति अपनी जोखिमभरी सेवा का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीयाकुमारी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में कहा कि यह गम्भीर और विचारणीय विषय है कि अधिकांश मीडियाकर्मी सामान्य मानदेय पर अखबारों और टीवी चैनलों में कार्य करते रहे है जिसमें कुछ प्रकाशित साप्ताहिक, पाक्षिक एवं जिला स्तर के दैनिक अखबारों की आय वर्तमान में लॉकडाउन और महामारी के चलते काफी कम रह गई है। ऐसे में उनकी आजीविका का संकट सामने ...