Posts

Showing posts with the label सिटी हलचल

यू आई डी कार्ड को लेकर शिविर लगाने की मांग

Image
मेड़ता सिटी ।मेड़ता मे दिव्यांगो के यु आई डी कार्ड के लिए केम्प आयोजन को लेकर राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के तत्वावधान मे ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सोंपा गया जानकारी के एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पुजारी ने बताया की लम्बे समय से दिव्यंगो को राहत मिले इसको लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा कोई शिविर आयोजित नहीं हुआ है इसके लिए संगठन की और से एक ज्ञापन सौपकर मांग की गई है जिसके माध्यम से जरुरत मंद दिव्यांगों के लिए यु आई डी कार्ड जारी हो सके जिससे इनको सरकारी योजना का लाभ मिल सके ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील दिवाकर ने सी एच सी स्तर पर शिविर आयोजन करवाने का आश्वासन दिया इस मोके पर प्रदेशाध्यक्ष सहदेव खदाव जाट मौजूद रहे

23 से 30 तक प्रस्तावित लॉक डाउन के विरोध में व्यापारी

Image
मेड़ता शहर में होने वाली आगामी 23 से 30 अगस्त तक प्रस्तावित लॉकडाउन के प्रशासन फैसले के विरोध में आज व्यापारी विरोध में उतर आये है। बड़ी सख्या में व्यपारियो ने इस फैसले के खिलाफ़ जमकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। व्यापारियों ने मेड़ता के उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी के आर चौहान को ज्ञापन सौपकर बताया कि लॉकडाउन से छोटे व्यापारियों की रोजी-रोटी संकट में आ जाएगी। पहले चली लबे लॉकडाउन के कारण पहले से उनके कार्य व्यापार चौपट हो रखा है ।अगर फिर लोग डाउन लगता है तो  उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। व हीं प्रशासन का कहना है कि लॉकडाउन केवल प्रस्तावित था यदि कोरोना पॉजिटिव के मरीज बढ़े तो लॉक डाउन का निर्णय लिया जाएगा फिलहाल परिस्थितियों को देखते हुए अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।

मेड़ता सिटी की केसर देवी स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Image
कोविड-19 के चलते हुए इस बार पूरे देश भर में आजादी का जश्न सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर वर्ष स्कूलों में भी कई तरह के सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन होता है ।लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते हुए सभी स्कूल बंद है ।ऐसे में मेड़ता सिटी के केसर देवी स्कूल ने अनूठा प्रयास करते हुए डिजिटल तरीके से इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया है।इस समारोह में स्कूल के बच्चों ने इंटरनेट से सोशल साइट के जरिए ऑनलाइन जुड़कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका बेहरा ने जानकारी देते हुए बताया की केसर देवी स्कूल ने इस पर्व को ऑनलाइन मनाने के लिए 15 मिनट के एक वीडियो बनाया जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा अपने घर से ही दी गई प्रस्तुतियों को शामिल किया गया ।इस वीडियो में स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता, भाषण आदि प्रस्तुतियाँ घर से देकर कार्यक्रम में भाग लिया। इससे पूर्व विद्यालय परिसर में झंडारोहण किया गया ।इस मौके पर अतिथि के रूप में शिक्षाविद व ज़िला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी श्री लिलाधर जी सोनी मौजूद ...

मीरा महिला मंडल की ओर से तीज उत्सव का किया गया आयोज

Image
मेंड़ता सिटी के मीरा स्मारक परिसर में आज मीरां महिला मंडल की ओर से तीज उत्सव का आयोजन किया गया।मीरा महिला मंडल की अध्यक्ष उमा शर्मा रजत ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण व भक्तशिरोमणि मीरा बाई की मूर्ति की विधवत पूजा अर्चना की गई। माँ मीरां को सावनी लहरियां चुनडी उठाकर घेवर का भोग लगाया गया। इस अवसर पर महिलाओं में भगवान के भजनों की प्रस्तुति भी दी ।इस अवसर पर प्रेमलता पंवार,सन्तोष व्यास, स्वेता सोनी, सीमा शर्मा,प्रगति शर्मा ,राम कुवार पंवार,नरेंद्र सिंह शेखावत,दीपक राखेचा मौजूद रहे।

मेड़ता सिटी की केसर देवी स्कूल को मिली CBSE की मान्यता

Image
स्कूल लगातार प्रगति के पक्ष पर अग्रसर है। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका बहरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि केसर देवी स्कूल मेड़ता क्षेत्र के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये 2012 से निरंतर प्रयासरत है। शिक्षा के क्षेत्र में केसर देवी स्कूल ने नये आयाम स्थापित किये हैं ।आज इसी कड़ी में केसर देवी स्कूल ने CBSE की मान्यता प्राप्त कर नयी ऊंचाईयों को छुआ है।स्कूल ने सदैव प्रयासरत निदेशक- श्रीमती उषा चौधरी , कुशल प्रबंधक- रुचिर चौधरी, मेहनती शिक्षकगण, होनहार विद्यार्थियों के सयुक्त प्रयास व अभिभावकों के सहयोग से यह लक्ष्य प्राप्त किया है।

मेड़ता सिटी के लिए आज का दिन रहा सौगातो भरा

Image
मेड़ता सिटी के लिए आज का दिन रहा होगा तो सौगातो भरा     मेड़ता सिटी के नगरपालिका के बोर्ड ने करोड़ों के विकास कार्यों को जनता को किया सुपुर्द     धार्मिक नगरी मेड़ता सिटी के लिए आज  का दिन सौगातो भरा रहा । स्थानीय नगर पालिका के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए मीरा द्वार सहित 5 विकास कार्यों का आज समारोह  पूर्वक लोकार्पण किया गया। covid-19 की गाइडलाइन की पालना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद नीरज डांगी व नरेना पीठाधीश्वर गोपाल दास महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर भव्य मीरा द्वार का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मेड़ता नगरपालिका के चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस का अतिथियों के द्वारा शहर में कराए गये बेहतरीन विकास कार्यों को लेकर नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के बाद मेड़ता सिटी के रेण रोड पर करोड़ों रुपए की लागत से चौपाटी का का भी अतिथियों के द्वारा फीता काट कर लोकार्पण किया गया। इसके पालिका की ओर से महिलाओं के लिए बनाए गए गणगौर पार्क का भी फीता काटकर इ...

धार्मिक नगरी मेडता सिटी की जनता के लिए आज दुगनी ख़ुशी

Image
धार्मिक नगरी मेडता सिटी की जनता के लिए आज दुगनी ख़ुशी अयोध्या में रामजन्म भूमि का शिलान्यास व मेड़ता सिटी में भव्य मीरां द्धार का आज होगा लोकार्पण   नगरपालिका करोड़ो की लागत से बनी चौपाटी को भी जनता को करेगी सुपुर्द    दादू पंथी नरेना पीठाधीश्वर सन्त गोपाल दास महाराज व राज्यसभा सासंद नीरज डाँगी करेंगे उद्घाटन,      पुष्कर के विद्वान पंडित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना को कराएंगे संपन्न   कोविड कोरोना गाइड लाइन के तहत होगा आयोजन    एस डीएम के आर चौहान , जगदीश नारायण शर्मा पालिकाध्यक्क्ष रुस्तम प्रिंस इओ जितेंद्र भाटी सहित प्रबुद्ध जन रहेंगे मौजूद ,

मेड़ता सिटी की केसर देवी स्कूल ने आयोजित की ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता

Image
रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा है इसी को लेकर मेड़ता सिटी के केसर की ओर से ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोधपुर रोड स्थित केसर देवी स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरोना के चलते राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन आॅनलाइन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को कक्षा अध्यापकों द्वारा राखी बनाना आॅनलाइन सिखाया गया तथा अंत में बच्चों द्वारा राखियां बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने घर की सामग्री से अलग अलग तरह की राखियां बनाई गई। इस अवसर पर संस्था निदेशक उषा चौधरी ने अपने विचार रखते हुए रक्षा बंधन मनाने का महत्व बताया। उन्होनें बताया कि भगवान श्री गणेश की बहन मनसा द्वारा रक्षा सुत्र बांधकर अपनी रक्षा हेतु वचन मांगा, तभी से रक्षाबंधन पर्व मनाया आता जा रहा है। संस्था प्रधान प्रिंयका बेहरा ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन बहने...

मेडता सिटी के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में रोगनाशक गिलोय वटी से हुआ रुद्राभिषेक

Image
कोरोना को हराने के लिये महादेव की गईं अराधना पंडित रामकृपाल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक को कराया सम्पन्न   विश्व मे फैली महामारी को हराने की कामना को लेकर मेड़ता सिटी के पशुपतिनाथ मंदिर में रोगनाशक गिलोय वटी से महादेव का रुद्राभिषेक किया गया । पण्डित रामकृपाल शास्त्री ने वैदिक मन्त्रोच्चार में साथ अभिषेक को सम्पन्न कराया।इस मौके पर अनिरुद्ध जोशी,मयंक जोशी, एडवोकेट भेरूकिशन जोशी ने महादेव का विशेष श्रीगांर किया।इस मौके पर पंडित रामकृपाल शास्त्री में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश की जनता कोरोना महामारी से पीड़ित है इसमें सावन मास में भगवान महादेव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर कोरोना को हराने की कामना की गई है ।इसके साथ देश के सुखसमृद्धि व उन्नति की कामना की गई। इस अवसर पर अशोक सांखला,अखलेश व्यास,नरेंद्र खण्डेलवाल, सीपी पुजारी मौजूद रहे।

मेड़तासिटी के शिशु निकेतन स्कूल में होनहार प्रतिभाओं का किया गया सम्मान 

Image
मेडता सिटी। शहर के सिविल लाइन स्थित शिशु निकेतन स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को होनहार छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनीता प्रभाकर ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संस्था निदेशक नरेश प्रभाकर एवं सह निदेशक अभिषेक प्रभाकर मौजूद रहे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ रहे छात्र राहुल बोराणा, शीतल सोनी, महिपाल खटोड़, रितिका, कोमल, मोहित पूरी, शुभम जोशी, हरीश सोनी, करिश्मा नागलिया लखन बंग, गोपाल फोफलिया, भारती सैनी, रामनरेश लटियाल, दिनेश, अनीशा मेहरिया, अनिता चौधरी, कोमल, नीतू राठौड़, राघव, विशाखा सोनी, पवन प्रजापति, भाविका, अर्चित कट्टा, ताराचंद तानेन, मानवेंद्र सिंह चौहान, ऐश्वर्या बोहरा, जयश्री परतानी, लकी सोनी, स्नेहा, छवि मेहरा, अभिषेक चौधरी, ज्योत्सना जाखड़, ममता, सुशीला, कुलदीप, तनीषा चौधरी, गुलाम रब्बानी व आदि छात्रों का आदि छात्रों को गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इस मौके पर बृजमोहन राठी, नरेश उपाध्याय, भूराराम लटियाल, सतीश मोर, रामस्वरूप गटियाला आदि मौजूद रहे ।

गोटन कस्बे के राज एजुकेशन ग्रुप के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में बनाया दबदबा

Image
गोटन कस्बे के राज एजुकेशन ग्रुप के विधाथियों एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा कायम किया है।विद्यालय के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में मेड़ता सिटी व रियांबड़ी ब्लाक में टॉप कर ना केवल स्कूल बल्कि अपने शहर व परिवार का नाम रोशन किया है।होनहार छात्रों के हौसलाअफजाई के लिए आज अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्देशक विजेंद्र सिंह ने बच्चों का माला व साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हींर बताया कि विद्यार्थी रविंद्र बडियासर व कोमल राजपुरोहित ने 97 प्रतिशत व राधिका सिखवाल ने 96प्रतिशत नीरू कँवर ने 94प्रतिशत ,चंदन 93प्रतिशत ख़ुशबू 92 प्रतिशत, मानसी 91 प्रतिशत ,मोनिका 90 प्रतिशत तथा बोर्ड परीक्षाओं में 80प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर निर्देशक विजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने पर उनको बधाई दी और आगामी भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया ।इस अभिनंदन समारोह मे पवन कुमार राजपुरोहित ,राज सिंह विशन सिंह ,जितेंद्र रखेचा , संजय कुमार ,गजेंद्र सिंह , महेंद्र सिंह कानाराम व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहा।

मेड़ता सिटी की जी ब्रिलिएंट स्कूल के विधाथियों का बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा

Image
 मेडता सिटी के जैतारण चौकी पर स्थित जी ब्रिलिएंट स्कूल के विधाथियों एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में दबदबा बनाया है।विद्यालय के विधाथियों ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर ना केवल स्कूल बल्कि अपने शहर व परिवार का नाम रोशन किया है।प्रधानाध्यापिका सरिता पुरोहित ने बताया कि जी ब्रिलिएंट स्कूल के कक्षा 10th के परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विधालय के छात्र छात्रा गुनगुन भारती -93.50,सुनील नायक - 93.17का विद्यालय परिवार की ओर से माला पहना कर अभिनंदन किया गया। विद्यालय के गुनगुन भारती -93.50,सुनील नायक - 93.17,स्नेहा घांची - 92.17,अनुराग 87.67,यस -=87.33,यशवंत -87.33 युवराज -86.83,मेघा सेठिया - 85.80 सहित अन्य छात्र छात्राएं दसवीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सरिता पुरोहित, गौरीशंकर व्यास जब्बर सिंह, टीकम चंद, रणवीर शर्मा, मुकेश सोनी, मुकेश नायक, सुशील कुमार,राकेश,बलदेव राम चौधरी विधालय स्टाफ व जगदीश भारती अभिभावक मोजूद रहे।

जोधपुर के लाल ने कर दिया कमाल 

Image
जोधपुर वै ष्णव समाज प्रतिभाओ की खान है । इस बार जोधपुर के दिव्यांसु वैष्णव 10वी सीबीएसई में 94 प्रतिशत लाकर ना केवल परिवार का बल्कि समाज का भी नाम रोशन किया है। दिव्यांशु की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है इसके साथ ही समाज के लोगों के द्वारा भी दिव्यांशु की सफलता पर लगातार बधाई के संदेश मिल रहे हैं। दिव्यांशु ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि वह 1st क्लास से ही स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करता आ रहा है । अपनी पढ़ने की रुचि के चलते दादाजी मदनलाल जी के साथ घण्टो बैठकर अध्यन करता रहा है । मामा पवन रामावत ने बताया कि भांजा दिव्यांसु पढ़ाई के साथ अच्छा क्रिकेटर भी है । पिता नरेंद्र वैष्णव ओर माता इंद्रा वैष्णव लाड़ प्यार के साथ ही पढ़ाई पर पूरा ध्यान देते रहे है और हर प्रकार से हौसला बढ़ाते रहे है । दिव्यांशु के दादा जी मदनलाल जी वैष्णव (चित्रानागा) मूल तह नागौर जिले के लाडवा गांव से तालुक रखते है। मगर अपनी पोलोटेक्निक ऑफिस में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर b.t.e.r.मेंसरकारी सेवा देते हुए सपरिवार जोधपुर रहने लग गए ओर अपने बच्चो की परवरिश यही पर की यह स्वयं एक समाज सेवी ओर साफ छवि मिलनस...

मेड़तासिटी डिस्कॉम ने बिजली चोरो के खिलाफ की कार्यवाही

Image
मेड़तासिटी डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरो के ख़िलाफ़ लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियन्ता योगेन्द्र सिंह ,अनिल चोधरी एवं तकनीकी कर्मचारियों ने प्रातः काल में मेडता शहर एवं कलरु गाँव में बिजली चोरी पकडने हेतु सतर्कता जाचं अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता एवं गेर उपभोक्ताओं के यहाँ दबिश दी । इस दोरान दबिश के बिजली चोरी करने वाले 16 उपभोक्ताओं को पकडा गया एवं सतर्कता जाचं प्रतिवेदन बनाते हुए ₹2.50 लाख का जुर्माना लगाया गया एवं ₹15 हजार का जुर्माना जमा करवाया गया।जुर्माना राशि तय समय पर जमा नहीं कराने पर बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाना नागोर में FIR दर्ज कराई जायगी।

मेड़ता में सोमवार से एक बार से होगा लॉक डाउन 

Image
मेडता सिटी में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर प्रशासन ने लिया अहम फैसला  मेड़ता में सोमवार से एक बार से होगा लॉक डाउन तीन दिन के लिए मेडता शहर रहेगा बन्द सोमवार ,मंगलवार ,बुधवार तक बन्द के आदेश गुरुवार से सुबह 7 से 1 बजे तक ही रहेगा खुला मेड़तासिटी उपखंड अधिकारी के आर चौहान ने दी जानकारी

मेड़तासिटी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Image
मेड़ता सिटी में आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मेड़ता सिटी के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए 3 माह की बिजली के बिलों को माफ करने की मांग की है। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष शिवराज चौहान ने कहा कि कोरोना काल में आम जनता आर्थिक तंगी को झेल रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार को जनता के हितों को मध्य नजर रखते हुए गत 3 माह के बिजली के बिलों को माफ करना चाहिए। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अभिमन्यु शर्मा ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार जनता के हितेषी होने का दावा करती है। लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने जनता पर इस संकट की घड़ी में भी बिजली के बिलो के रूप में आर्थिक भार डाला है ।इस अवसर परजिमहामंत्री लीलाधर सोनी, नवरत्न मल सिंघवी ,माणक दरक, सीपी बिड़ला ,पुखराज टाक ,वीरेंद्र वर्मा ,कैलाश गहलोत ,लक्ष्मण कलरू ,इस्लाम पठान , रामेश्वर घांची ,महेंद्र शर्मा कैलाश जांगिड़ , श्रवण लटियाल, अध्यक्ष विनोद भाटी, सीपी पुजारी, गणपत पिडीयार,मुक्ति लाल नागौरा ,आदि ...

निकाय चुनाव को लेकर मेड़ता ब्लॉक कांग्रेस की बैठक हुई आयोजित

Image
मेड़ता ब्लॉक कांग्रेस की बैठक आज  इंद्रा गांधी भवन में हुई आयोजित हुई।मेडता ब्लांक कांग्रेस के अध्यक्ष नंद कुमार अग्रवाल  की अध्यक्षता मे आयोजित हुई इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई।बैठक में आगामी 4 जुलाई को पार्टी द्वारा स्थानीय उपखण्ड अधिकारी को कांग्रेस द्वारा ज्ञापन देने के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर बैठक मे पालिका अध्यक्ष रूस्तम प्रिंस ,पूर्व पालिका अध्यक्ष गौतम टाक पूर्व एमएलए रामचंद्र जारोड़ा और नागौर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सोमाणी ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर महामंत्री जुबेर उस्मानी,पूर्व पार्षद माणक सेन,पूर्व नेताप्रतिपक्ष नन्दूश्री मंत्री, सुनील सिखवाल मुन्नालाल भाटी ,चिमन बाल्मिकी, पूर्व  पार्षद विष्णु घांची, पूर्व पार्षद जगदीश बोराणा ,जंवरी लाल दाधिच,रहमत गौरी ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी कैलाश गौड़ ईत्यादि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

मेड़ता सिटी के निर्मल सांखी बने विप्र फाउंडेशन के महासचिव

Image
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश शर्मा ने एक पत्र जारी कर मेड़ता निवासी हाल उत्तराखंड निर्मल सांखी को विप्र फाउंडेशन जोन 11ए के महासचिव पद पर मनोनीत किया। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजकुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेड़ता निवासी निर्मल सांखी के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं को मद्देनजर रखते हुए उन्हें महासचिव पद का पदभार दिया गया ।इसके साथ ही इनसे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड क्षेत्र में विप्रो फाउंडेशन को और मजबूत बनाने में अपना योगदान देंगे।वही निर्मल सांखी मैं मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि संगठन की ओर से उन्हें जो दायित्व सौंपा गया उन्हें पूरी निष्ठा के साथ निभाते हुए संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे।

समाजसेवी एवं मंदिर भूमि के लिए संघर्ष करने वाले वैष्णव ने मनाया अनोखे ढंग से जन्मदिन

Image
समाजसेवी एवं मंदिर भूमि के लिए संघर्ष करने वाले वैष्णव ने मनाया अनोखे ढंग से जन्मदिन। र क्तदान कर, रक्तदाताओं को अल्पाहार करवाकर, चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ दिलाई।   मारोठ:- क्षेत्र के समाजसेवी एवं मंदिर भूमि के लिए संघर्ष करने वाले नारायण वैष्णव भूणी ने गुरुवार को अपना 26 वां जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर वैष्णव ने मारोठ में आयोजित आचार्य विद्यासागर जी महाराज के 53 वे दीक्षा दिवस पर रक्तदान शिविर में रक्तदान कर व अन्य रक्त दाताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की। नारायण वैष्णव भूणी ने बताया कि मेरे 26 वें जन्मदिन के अवसर पर मेरे मिलने वाले एवं अजीज मित्रों सहित परिवार जनों को मेने शपथ दिलाई गई कि भविष्य में चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे एवं चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे। जन्मदिन के इस कार्यक्रम में बलवान घाटी में शहीद भारतीय सेना के 20 जाबाज को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई वैष्णव ने कहा कि पड़ोसी देश चीन ने धोखे से घात लगाकर हमारे देश के सैनिकों पर हमला कर कायराना हरकत की है हमारे वीरों ने बहादुरी से लड़ते हुए चाइना के सैनिकों को भी मार भगाया ह...

अनिल थानवी ने लावारिश लाश का मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार

Image
मेड़ता सिटी के लावारिश लाशों के वारिस नाम से जाने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल थानवी ने ऑल मुस्लिम चेरिटेबल सोसायटी मेड़ता के साथ आज मिलकर एक लावारिश शव को सपुर्द खाक किया।इसके बाद शव को मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाया गया ।जनाजे की नमाज़ मौलाना इमरान नूरी साहब ने अदा की ।अनिल थानवी ने जानकारी देते बताया कि कुचेरा थाने में एक लावरीस शव मिला ।शव की शिनाख्त नही होने पर आज कुचेरा पुलिस ने शव ने थानवी को सुपुर्द किया।इसके बाद शव को सपुर्द खाक की रस्म अदा की गई।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका चैयरमैन अनिल थानवी, सोसायटी संयोजक शौकत अली भाटी, कोषाध्यक्ष इंसाफ अली भाटी, उपाध्यक्ष फरीद अजमेरी, सह सचिव हाजी रज्जाक रंगरेज, एडवोकेट इरफान बेहलिम, जाकिर अंसारी, मोहम्मद हुसैन शेरानी, इस्लामुद्दीन घोसी मौजूद रहे।