Posts

Showing posts with the label राजनीति

फिर से शुरू होगी मेड़ता से अजमेर वाया टेहला के लिए चलने वाली बस 

Image
सांसद दीयाकुमारी के हस्तक्षेप से फिर बहाल हुई परिवहन सेवा राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी के हस्तक्षेप के बाद राजस्थान परिवहन निगम की मेड़ता से अजमेर और रिया बड़ी से अजमेर के लिए चलने वाली बसों का संचालन पुनः शुरू कर दिया जाएगा आम नागरिकों की तकलीफ और आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक के साथ नागौर और अजमेर प्रशासन से पत्राचार और फोन पर बात करके बस सुविधा शुरू करवाने का आग्रह किया था। जिसके जवाब में प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि मेड़ता से अजमेर वाया टेहला के लिए चलने वाली बस दिनांक 16 सितंबर बुधवार से शुरू हो जाएगी और दूसरी बस रिया बड़ी से अजमेर भी कुछ दिनों में शुरू कर दी जाएगी ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पूर्व ही मेड़ता व रिया बड़ी के नागरिकों द्वारा सांसद दीयाकुमारी को अवगत करवाया था कि मेड़ता से अजमेर और रिया बड़ी से अजमेर के लिए चलने वाली बसें बन्द हैं और उस सम्बन्ध में आम नागरिकों द्वारा राजस्थान परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा था। जिस पर सांसद ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की तरफ कदम बढ़ाया और आमजनता को राहत प्रदान क...

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के खदाव प्रदेशाध्यक्ष, पुजारी बने प्रदेश मीडिया प्रभारी

Image
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने मेड़ता सिटी के निकटवर्ती बड़गांव निवासी सहदेव खदाव को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा वहीं मेड़ता सिटी के चंद्रप्रकाश पुजारी को प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सहदेव अदाओं ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आने वाले दिनों में दिव्यांगों के हितों को लेकर संगठन के द्वारा विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि संगठन लगातार दिव्यांगों विधवा युवा में मजदूरों के प्रति समर्पित भाव से काम करता रहा है आने वाले दिनों में राजस्थान में दिव्यांगों की आवाज को बुलंद करने के लिए संगठन काम करेगा वही इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश पुजारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में सभी सरकारों के द्वारा दिव्यांगों की उपेक्षा की गई है ऐसे में दिव्यांगों के हितों को मध्य नजर रखते हुए आने वाले दिनों में सरकार को दिव्यांगों के हितों में मांग पत्र सौंपा जाएगा।

मेड़ता सिटी में पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

Image
आज पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन के नागौर जिले के मेड़ता ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार नागौर जिले के मेड़ता ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम डांगा द्वारा किया गया।जिसमें  मेड़ता ब्लॉक के निवासी रामदेव कड़ेला, सियायाराम फडौदा, संजय सिखवाल, राजेन्द्र व्यास, संजू उपाध्याय को ब्लॉक सह अध्यक्ष, मेघाराम गारू ,राजूराम धोलिया, चेनाराम ,राजेश डांगा, राम लक्ष्मण कस्वा, रामकिशोर माकड़ को ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद बोराणा ,सुखाराम कमेडिया ,रामकरण डूकिया, संपत सिंह ,जगदीश राम को ब्लॉक संगठन मंत्री ,मणिशंकर शर्मा ,श्यामलाल मुण्डेल ,सुखराम, गजराज गहलोत को ब्लॉक प्रवक्ता ,सुभाष को खुड़खुड़िया, दुर्गाराम पडगड़,विक्रम वाल्मीकि, जितेन्द्र प्रजापत, वीरपाल सिंह को ब्लॉक सचिव की जिम्मेदारी दी गई।इनको प्रदेश आई टी सेल प्रभारी व संभाग मुख्य सलाहकार प्रकाश जांगीड़,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी व संभाग मुख्य सलाहकार सलीम डायर, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग संयोजक सुरेन्द्र सिंह देवड़ा,प्रेमप्रकाश कस्वा,सुरेश चौधरी,धन्नाराम टाडा,रामलाल मातवा,बलदेवराम माकड़,राजेश जांगिड़, सम्पतराम, शोभाराम बाना, रामकरण,श्रवणराम मिर्धा,श्रवणसि...

जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं उसमें सबसे पहले स्वयं गिरते हैं- सांसद दीयाकुमारी 

Image
  सांसद का कटाक्ष कहा- होटल में विलासिता का जीवन जीने से अच्छा होता किसी मंदिर में स्वयं के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करते   राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई है। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं उसमें स्वयं ही सबसे पहले गिरते हैं। जो गड्ढे युवाओं, आम जनता और भाजपा के लिए तैयार किये थे, कांग्रेस आज उन्हीं गड्ढों में गिर कर जमींदोज हो रही है कांग्रेस द्वारा होटल फेयरमोंट में सद्बुद्धि यज्ञ पर कटाक्ष करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ तो कहते हैं कि राज्यपाल संविधान के अनुच्छेद 174 में मंत्रिमंडल की सलाह मानने को बाध्य है एवं राज्यपाल स्वयं अपने विवेक से कोई निर्णय नहीं ले सकते और दूसरी तरफ पूरी सरकार ही राज्यपाल के लिए सद्बुद्धि यज्ञ कर रही है जो हास्यास्पद है होटल में विलासिता का जीवन जीने से अच्छा होता सीएम स्वयं किसी मंदिर में राम नाम का सुमिरन करते हुए स्वयं के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करते सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजस्थान में सम्भवतः यह पहला अवसर होगा जब पूरी सरकार ही हाथ पर हा...

बहुप्रतीक्षित नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा- सांसद दीयाकुमारी 

Image
बहुप्रतीक्षित नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा- सांसद दीयाकुमारी    डीएमयू ट्रेन के 3 नए कोच दौड़ेंगे मेडता से मेडता रोड़ के बीच में   राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेड ता विधानसभा के लिए एक सुखद खबर यह है कि डीएमयू ट्रेन के नवीनीकृत कोच अब जल्दी ही मेडता से मेडता रोड़ के बीच में दौड़ने लगेंगे इस सम्बंध में सांसद दीयाकुमारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ रेलवे अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुप्रतीक्षित डीएमयू ट्रेन के नवीनीकृत कोच से आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा होगा। लंबे समय से जनता द्वारा यह मांग की जा रही थी और इस सम्बंध में रेल मंत्रालय से भी सतत सम्पर्क बना रखा था वर्तमान में डीएमयू ट्रेन के दो कोच मेडता पहुंच चुके हैं और जल्दी ही एक अन्य कोच के भी मेडता पहुंचने की संभावना है।सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के सभी निर्देशो की पालना के साथ किस तरह अविलम्ब इस सुविधा को चालू कराया जाए, इस बारे में मैं लगातार रेल्वे के अधिकारियों से सम्पर्क में हूँ। और आश्वस्त हूं की जल्दी ही यात्रियों और आम जनता की सुविधाओं को ध्यान ...

पांच सितारा होटल में इटेलियन डिश सीखने की जगह कांग्रेस विधायक सेवा के कार्य करे - सांसद दीयाकुमारी 

Image
पांच सितारा होटल में इटेलियन डिश सीखने की जगह कांग्रेस विधायक सेवा के कार्य करे सांसद दीयाकुमारी    कांग्रेस पर सांसद दीयाकुमारी का कटाक्ष : कहा 'घर में लगा दी आग घर के चिराग ने'   राजसमन्द। कांग्रेस में आपसी खींचतान और सिर फुटव्वल पर व्यंग्य करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि 'घर में लगा दी आग घर के चिराग ने' ये पंक्तियां कांग्रेस के बचे खुचे कुनबे के लिए एकदम सटीक बैठती है।सांसद ने कहा कि सारे विवाद की जड़ स्वयं कांग्रेस पार्टी है जिसके नेताओं में वर्चस्व की जंग जारी है। अपने ही नेताओं की टांग खिंचाई के लिए भाजपा नेताओं को दोषी ठहराना हास्यास्पद और निंदनीय है। केंद्र और प्रदेश भाजपा के किसी भी नेता पर दोषारोपण करना कांग्रेस की कुंठा को जगजाहिर करता है।सांसद ने कहा कि कोरोना के नाम पर आये दिन सरहदे सील करने से आमजनता को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। जिसका सबसे ज्यादा असर मार्बल व्यवसाय को हो रहा है।सांसद ने यह भी कहा कि विधायकों की बाड़ाबंदी करके कांग्रेस ने विधायकों के आत्म सम्मान को धूलधूसरित करते हुए लोकतंत्र का भी मजाक उड़ाया है कांग्रेस को अपने ही विधायको पर विश्वास ...

आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की महत्वाकांशी सोच- सांसद दीयाकुमारी

Image
आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की महत्वाकांशी सोच- सांसद दीयाकुमारी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को 10 हजार तक का मिलेगा ऋण    सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की बहुत बड़ी महत्वाकांशी सोच है। जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसाय को सर्वाधिक लाभ होने की आशा है फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वाले हो या हथगाड़ी पर फल या सब्जी का व्यापार करने वाले सूक्ष्म व्यवसायी, केंद्र सरकार ने सबके लिए रोजगार का पुख्ता प्रबंध किया है सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को 10 हजार तक कि राशि का ऋण वितरित किया जाएगा। जिसमें नए और पुराने सभी तरह के पंजीकृत पथ विक्रेताओं को इसका लाभ मिलेगा। नियमित भुगतान करने पर ऋण राशि पर 7 प्रतिशत ब्याज की माफी दी जाएगी सांसद दियाकुमारी ने कहा कि योजना को जरूरतमन्द तक पहुंचाने के लिए सरकारी और संघठन स्तर तक मुस्तेदी से कार्य किया जाएगा मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि डिजिटल लेनदेन करने वाले व्यापारी को एक वर्ष में 1200 रुपये तक का कैश...

एक तो कलयुग ऊपर से कांग्रेस की सरकार ईश्वर से दया की दुआ करती हूँ- सांसद दीयाकुमारी

Image
जेतारण विधानसभा के एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या  सांसद ने साधा राज्य सरकार पर निशाना   राजसमन्द। प्रदेश में बेलगाम होती कानून व्यवस्था पर व्यंग्य करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा की बिलाड़ा में तीन साल के मासूम और उसके माता पिता की हत्या से मन द्रवित और उद्वेलित है एक तो कलयुग और ऊपर से कांग्रेस की सरकार! ईश्वर से दया की दुआ करती हूँ बीती रात राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के जेतारण विधानसभा के बिकरलई गांव निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंष हत्या पर सांसद दीयाकुमारी ने गहरा दुख और रोष व्यक्त करते हुए अपराधियों के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही की मांग की है प्रदेश में अपराधों के बढ़ते ग्राफ पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपराधों के बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने में असफल रही है। हत्याओं में हो रही निरन्तर वृद्धि से आमजन में खोफ़ का माहौल है वहीं अपराधी निश्चिन्त है।

कुम्भलगढ़ और टाडगढ़ अभ्यारण की सीमा निर्धारण अधिसूचना से आमजन को राहत- सांसद दीयाकुमारी

Image
केंद्र की अधिसूचना पर सांसद ने जताया वन एवं पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर का आभार होटल व टूरिज़्म 1 किमी व खदान 5 किमी के दायरे से बाहर संचालित करने के आदेश    राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुम्भलगढ़ और टाडगढ़ अभ्यारण की सीमा निर्धारण की संशोधित अधिसूचना जारी हो जाने से मार्बल और होटल व्यवसायियों के साथ टूरिस्ट और रोजगार के क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी भारत सरकार ने कुंभलगढ़ एवं टाड़गढ़ वन्य अभ्यारण्य की सीमा निर्धारण के संबंध में राजकीय अधिसूचना जारी कर दी है। मार्बल खदान व होटल व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। होटल व अन्य टूरिज़्म से लेकर संबंधित गतिविधियां 1 किलोमीटर एवं खदान 5 किलोमीटर के दायरे के बाहर संचालित की जा सकेंगी पूर्व की अधिसूचना में खदान सम्बन्धी गतिविधियों को 10 किलोमीटर के दायरे से बाहर सुचारू करने की घोषणा थी। इस अधिसूचना के कारण अधिकांश मार्बल खदान 10 किलोमीटर के दायरे में प्रतिबंधित हो रही थी। जिसका सीधा खामयाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा था इस सम्बंध में पिछले दिनों व...

गैस पाईपलाइन से उद्योग पर्यावरण और रोजगार में राहत- सांसद दीयाकुमारी

Image
गैस पाईपलाइन से उद्योग, पर्यावरण और रोजगार में राहत- सांसद दीयाकुमारी सांसदने आईजीएल अधिकारियों की व्यापारीयों और आमजन से कर वाई वीसी वार्ता  राजसमन्दमें जनवरी में होगी गैस पाइप लाइन बिछाने की शुरुआत   राजसमन्द। राजसमन्द में गैस पाइप लाइन की सौगात अब जल्दी ही परवान चढ़ने को है। सांसद दीयाकुमारी द्वारा इस योजना की विस्तृत जानकारी देने के लिए राजसमन्द के बड़े उद्योग घरानों, मार्बल व्यवसायियों, आम नागरिकों की देहली की आईजीएल कम्पनी के अधिकारियों से वीसी पर वार्ता करवाई। वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह बात स्पष्ट हो गई कि गैस पाइप लाइन बिछाने की शुरुआत आगामी वर्ष 2021 की जनवरी या फरवरी माह में प्रारम्भ कर दी जाएगी। वीसी की शुरुआत में सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि गैस पाइप लाइन योजना राजसमन्द के लिए महत्वकांशी योजना है जिससे राजसमन्द में नए उद्योग धंधों की शुरुआत होगी। गैस आधारित उद्योग आने से एक तरफ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तो दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल पर आधारित वाहनों में कमी से पर्यावरण की दिशा में बेहतर कार्य करने का अवसर मिलेगा। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि इस योजना की सफल क्रियान्विति से...

राष्ट्र धर्म की मिसाल पन्नाधाय पर हो कन्या महाविद्यालय का नाम - सांसद दीयाकुमारी

Image
राष्ट्र धर्म की मिसाल पन्नाधाय पर हो कन्या महाविद्यालय का नाम  मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता से की मुलाकात संसदीय क्षेत्र की मांगों पर की मैराथन वार्ता, सौपें लिखित दस्तावेज  राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र राजसमंद की समस्याओं के निराकरण व योजनाओं की क्रियान्विती के लिए लिखित दस्तावेज प्रस्तुत किये। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राष्ट्र धर्म की मिसाल कायम करने वाली पन्ना धाय का जन्म राजसमन्द जिले के कमेरी गावँ में हुआ था इसलिए भावा-राजसमंद में निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय का नामकरण मां पन्नाधाय राजकीय कन्या महाविद्यालय किया जाना चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने गौरवमयी इतिहास से अवगत करा सकें। सांसद ने राजसमंद में जिला स्तरीय खेल स्टेडियम बनाए जाने हेतु प्रस्ताव देते हुए प्राकृतिक योग चिकित्सा केन्द्र और आयुष अस्पताल खोले जाने, राजसमंद मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने एवं होर्टिकल्चर मिशन में जिले को चयन करने सबंधी प्रस्ताव भी रखा। सांसद दीयाकुमारी ने मुलाकात के दौरान ही मेडता एवं जैतारण में चिकित्सा केन्द्रों को क्र...

कोरोना से मुक्ति हेतु सरकार की गाइड लाइन का प्रतिबद्धता से पालन करे-  सांसद दीया कुमारी

Image
कोरोना से मुक्ति हेतु सरकार की गाइड लाइन का प्रतिबद्धता से पालन करे समस्या समाधान हेतु ऊर्जा एवं जल मंत्री बीडी कल्ला से वार्ता  वीसी पर मेडता विधानसभा के कार्यकर्ताओं से की चर्चा मेड़ता। सांसद दीयाकुमारी ने मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओ से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात करके हालात की जानकारी लेते हुए समस्याओं से रूबरू हुई। सांसद ने कहा कि कोरोना से मुक्ति पाने का सिर्फ एक ही उपाय है और वो है आम जीवन में सामाजिक दूरी बनाये रखने वाली गाइड लाइन का प्रतिबद्धता पूर्वक पालन किया जाए। वार्ता के दौरान कार्यकर्ताओं ने पानी और बिजली की समस्या, किसानों की फसलो के विक्रय हेतु पंजीयन पुनः चालू करवाने, दोषपूर्ण खाद्य सामग्री वितरण, क्वारेन्टीन सेंटर पर खाने की समस्या के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर सांसद दीयाकुमारी को अवगत कराया। समस्याओं के निदान के सम्बंध में सांसद ने तत्काल ही राजस्थान के ऊर्जा व जल मंत्री बी डी कल्ला एंव सम्बंधित विभाग अधिकारियों से बात करके समस्याओं के साथ समाधान भी सुझाए। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि वीसी...

प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन प्रवासी राजस्थानीओ कि घर वापसी को लेकर सरकार पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए आज रखा उपवास ज्ञापन में कृषि जिंसों पर लगाए गए 2% टैक्स का जताया विरोध नागौर भाजपा के जिला महामंत्री अभिमन्यु शर्मा ने दी जानकारी मेडता सिटी । भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से आज प्रदेश की गहलोत सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ में आहुतियां दी गई  इसके साथ ही कार्यकर्ताओं उपवास रखकर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आज एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में  कृषि जिंसों पर लगाए गए 2% टैक्स सहित प्रवासी राजस्थानीओ कि घर वापसी को लेकर की गई वादाखिलाफी  को लेकर कल विरोध जाहिर किया गया।इस अवसर पर जिलामहामंत्री युवा मोर्चा अभिमन्यु शर्मा , मण्डल अध्यक्ष शिवराज चौहान ,मण्डल उपाध्यक्ष कैलास जागिड़ ,मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा विनोद भाटीजिलामीडिया प्रभारी सीपी पुजारी आदि...

अल्प समय में बड़े फैसले लेना मोदी सरकार की विशेषता- सांसद दीयाकुमारी

Image
अल्प समय में बड़े फैसले लेना मोदी सरकार की विशेषता गेहूं खरीद में किसानों को दी बड़ी राहत केंद्र ने कहा गेहूं की चमक 10% कम होने पर भी मिलेगा पूरा मूल्य  10 से 50%चमक कम होने पर सिर्फ 4.81 रु प्रति क्विंटल कम होंगे राजसमन्द। गेहूं खरीदी में किसानों को दी गई बड़ी राहत पर सांसद दीयाकुमारी ने   केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान सहित पूरी मोदी सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।  सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि अल्प समय में  बड़े फैसले लेना ही मोदी सरकार की विशेषता है और इसी कारण आज किसानों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिया है उसके अनुसार गेहूं की चमक का स्तर 10% तक कम होने पर भी किसानों को पूरा मूल्य मिलेगा वहीं 10 ℅ से 50% तक चमक कम होने पर सिर्फ 4.81 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती होगी जो एक तरह से औपचारिक ही है। केंद्र सरकार ने इस तरह के लिखित आदेश खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग राजस्थान सरकार के सचिव को प्रेषित कर दिए हैं।  संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि 30 अप्रेल 2020 को राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने गेहूं खरीद में किस...

सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री गहलोत से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Image
सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री गहलोत से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  क्षे त्र के एक दर्जन ज्वलन्त मुद्दों पर समाधान हेतु दिए सुझाव राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संसदीय क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श के साथ उचित समाधान के लिए सुझाव दिए। सांसद ने कहा कि जिन किसानों की फसलों को ओलावृष्टि, टिड्डी दल के आक्रमण याआगजनी के कारण नुकसान हुआ है उनको शीघ्र मुआवजा दिया जाये। इसके अलावा छोटे व सीमांत किसानों को भी आर्थिक सहायता दी जाये। सांसद दीयाकुमारी ने प्रमुख रूप से बारह गम्भीर मुद्दों पर समाधान हेतु सुझाव दिए । 1. टिड्डी दल को मारने के लिए तुरन्त पेस्टीसाइड का छिडकाव किया जाये क्योकि यह बहुत तेजी से आगे बढ रहा है और फसलों के बर्बाद कर रहा है। 2. समर्थन मूल्य खरीद कैन्द्र पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन में किसानों को परेशानी आ रही है उसका समाधान कराया जाए तथा खरीद केन्द्र भी बढाए जायें। समर्थन मूल्य पर चने की बिक्री भी राजसमंद में नहीं की जा रही है जबकि अन्य स्थानों पर यह बिक्री चालू है । 3. किसानों की उपज पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त टेक्स किसान ...

नर्सिंगकर्मियों के पदनाम में परिवर्तन की मांग : दिया कुमारी

Image
वर्तमान में COVID -19 वैश्विक महामारी में हमारे नर्सिंगकर्मियों द्वारा कोरोना योद्धाओं के रूप में समर्पित भाव से सेवा देते हुए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री श्री रघु शर्मा जी को चिकित्सा विभाग में कार्यरत नर्स ग्रेड प्रथम और नर्स ग्रेड द्वितीय के पदनाम में परिवर्तन के सम्बंध में पत्र लिख कर पदनाम बदल कर नर्सिंग ओफिसर करने के बारे में आग्रह किया जिससे की सभी नर्सिंग कर्मियों को प्रोत्साहन मिले।

भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  अरूण चतुर्वेदी ने की नागौर जिले के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Image
भारतीय जनता युवामोर्चा  नागौर जिलामहामंत्री एडवोकेट अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि  राजस्थान के युवा_आह्वान कार्यक्रम के तहत भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  अरूण चतुर्वेदी ,  भाजयुमो राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी व भाजयुमो नागौर के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुंडेल द्वारा नागौर जिले के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई परिचर्चा में भाग लिया..इस दौरान कोविड-19 के हालातों एवं जिले में युवा मोर्चा के साथी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों के बारे में संवाद हुआ। कार्यक्रम में मेडता विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद भाटी , कैलास जागिड़ , जिलामीडिया प्रभारी सी पी पुजारी , दिलीप सोनी , राहुल कछावा , योगेश वर्मा , रवि गहलोत , ओर समाज सेवी ताराचंद मारोठिया, जितेंद्र गहलोत , भरत भोजक , जय प्रकाश सोलकी, समाज सेवक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहे !

राजस्थान की दूसरे राज्यों के साथ सीमाओं पर प्रवासियों के प्रवेश को रोका नहीं गया

Image
जयपुर । जयपुर से बड़ी खबर राजस्थान की दूसरे राज्यों के साथ सीमाओं पर प्रवासियों के प्रवेश को रोका नहीं गया है बल्कि अंतर-राज्यीय आवागमन को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिन लोगों को ई-पास जारी हो चुके हैं, उनके राजस्थान में प्रवेश पर कोई रोक नहीं है।

केंद्र की मोदी सरकार अपने विकास के एजेंडे पर अटल है- सांसद दीयाकुमारी

Image
केंद्र की मोदी सरकार अपने विकास के एजेंडे पर अटल है केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 412 करोड़ रुपये किये स्वीकृत  रास-बाबरा-रूपनगर-जवाजा-आसींद-माण्डल मार्ग दो लेन में स्वीकृत राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संकट से जूझ रही केंद्र की मोदी सरकार अपने विकास के एजेंडे पर अटल है। बजट सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री गड़करी ने जो वादा किया था उसको निभाया है। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि इस महत्वकांशी योजना से जहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे वहीं जेतारण, ब्यावर और भीम विधानसभा क्षेत्र की आम जनता को सीधे तौर पर आवागमन में सुविधा के साथ समय की बचत होगी। सड़क मंत्रालय और सरकार के साथ सांसद दीयाकुमारी के सतत सम्पर्क और वार्ताओं के नतीजतन रास बाबरा रूपनगर जवाजा आसींद माण्डल मार्ग को दो लेन की स्वीकृति मिली है। यह मार्ग नेशनल हाइवे 158 है। सड़क और परिवहन मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक निधि से कुल लागत 412 करोड़ मंजूर किये गए हैं जिसकी प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी स्वीकृति जारी हो चुकी है। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड...

पर्यटन हितधारकों के साथ राजस्थान पर्यटन विभाग का मंथन

Image
जयपुर । पर्यटन हितधारकों के साथ राजस्थान पर्यटन विभाग का मंथन मीटिंग में राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी भी रहीं मौजूद पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया आह्वान, इस असाधारण समय में विशेष कदम उठाने होंगे आज पर्यटन भवन में राजस्थान के पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के कारण पर्यटन उद्योग के ऊपर आये संकट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। पर्यटन उद्योग के पुनरुत्थान हेतु बिजली में स्थाई शुल्क माफ़ी, कमर्शियल के बजाय औद्योगिक दरों का कार्यान्वयन, घरेलू पर्यटन और आभासी पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे सुझाव दिए। पर्यटन विभाग द्वारा मीडिया में सक्रिय विज्ञापन अभियान शुरू करने की आवश्यकता है। पैलेस ऑन व्हील्स को निजी संग्रहालयों और स्मारकों के साथ जोड़ा जाना चाहिए। लॉक डाउन के उपरांत पर्यटकों के लिए विस्तार से गाइडलाइंस जारी करने की भी ज़रुरत है।