Posts

Showing posts with the label ब्रेकिंग न्यूज़

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

Image
मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा एक होटल पर दबिश देकर 4 महिलाओ व 3 पुरुष को किया गिरफ्तार बड़ी खबर मेड़ता सिटी से आरही है जहाँ पर मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने नागौर अजमेर बाईपास पर स्थिति एक होटल पर कार्यवाही कर 4 महिलाओ व 3 पुरुष को किया गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक को हस्ताक्षर युक्त नोट देकर भेजा । इस पर बोगस ग्राहक की इशारे पर रेड की तो मोके पर अवैध धंधे में लिप्त 4 महिलाए व 3 पुरूष मिले । एक महिला के पास से बोगस गाहक के पास से हस्ताक्षरयुक्त नोट भी मिला ।पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।विश्नोई ने बताया कि आरोपियों को कोरोना टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा।

थाँवला की राजश्री ने बढाया गौरव

Image
  थांवला / स्थानिय बालोत्थान शिक्षण संस्थान की होनहार छात्रा राजश्री उपाध्याय ने आज घोषित कक्षा 12 के परिणाम मे बाजी मारते हुए 96  प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला सहित अपने परिवार का मान बढाया। राजश्री पुष्कर टुडे परिवार की लाडली बिटिया है जिन्होने कक्षा 10 मे भी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे।राज श्री ने अपने इस परिणाम का श्रेय संस्था निदेशक ओम प्रकाश कलवानिया सहित अध्यापकों ओर अपने माता पिता को दिया है।भविष्य में राज श्री इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने की तैयारियों में जुटी हुई है।

नागौर में नही थम रहे कोरोना संकमण के मामले आज फिर सामने आए बासनी से  20 नए मामले

Image
नागौर में नही थम रहे कोरोना संकमण के मामले आज फिर सामने आए बासनी से  20 नए मामले जिले के कुल 113 में से अकेले बासनी से 102 पॉजिटिव बासनी में संक्रमण रोकना , जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनोती बासनी के अलावा जिले में बाकी जगह हालात काबू में

कोरोना के खौफ के बीच नागौर जिले से लेटेस्ट अपडेट

Image
कोरोना के खौफ के बीच नागौर जिले से लेटेस्ट अपडेट अभी तक जिले से भेजे 1832 में से 1296 सैंपल की रिपोर्ट हुई प्राप्त 1212 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव 85 पॉजिटिव सैंपल की रिपोर्ट. बासनी मे 75 लांडनू मे 05 परबतसर मे 03 कूचामन मे 01 कोरोना पॉजिटिव मेड़तारोड से नागौर भेजे गए दोनो युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना

नागौर में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत

Image
नागौर - कोरोना को लेकर नागौर से बड़ी खबर   नागौर जिले में कोरोना से हुई पहली मौत ,,,,, 62 वर्षीय युवक की हुई मौत बासनी बेलिमा गांव का निवासी था युवक नागौर में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत सांस लेने में दिक्कत होने पर जांच के बाद नागौर रैफर किया था नागौर से जयपुर रैफर किया था कल मौत हुई परिजन पहुंचें जयपुर

मेड़ता सिटी में राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों का किया गया अभिनंदन

Image
राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर आज मेड़ता सिटी नगर पालिका के पार्षद फरीदा परवीन ,पार्षद उमर प्रिंस व कांग्रेसी नेता शरफराजुद्दीन शेख ने पुलिस कर्मियों का अभिनंदन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्षद फरीदा परवीन ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा बनकर अपनी जान की परवाह किए बिना हमारे लिए कठिन परिश्रम के साथ अपनी सेवा दे रहे है। इसीलिए आज पुलिस दिवस के मौके पर सभी पुलिसकर्मियों का अभिनंदन कर उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए उनकी हौसला अफजाई की गई।वही इस मौके पर पार्षद उमर प्रिंस ने कहा कि कोरोना की जंग में पुलिसकर्मी तेज गर्मी में भी अपनी ड्यूटी निभा रहे है ऐसे में राजस्थान के पुलिस कर्मियों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इस मौके पर युवा नेता शरफराजुद्दीन शेख ने भी पुलिस कर्मियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर शहर के कई गणमान्य नागरिक सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

कोरोना के चलते नागौर के पुराना अस्पताल में मेडिकल आउटडोर किया गया शुरू

Image
पुराना अस्पताल में मेडिकल आउटडोर शुरू मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व आईएमए, नागौर के अध्यक्ष  ने की शुरुआत नागौर, 16 अप्रैल। राजकीय जेएलएन अस्पताल को कोरोना(कोविड-19) डेडिकेटेड हाॅस्पिटल बना दिए जाने से अब मेडिकल आउटडोर की व्यवस्था आज गुरूवार को पुराना अस्पताल(सेठ रामदेव बल्लभ पित्ती, चिकित्सालय भवऩ) परिसर में शुरू की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नागौर के अध्यक्ष  डॉक्टर प्रदीप गुप्ता  ने सेठ श्री बल्लभ रामदेव पित्ती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सेठ श्री बल्लभ रामदेव पित्ती की प्रतिमा को प्रतीकात्मक रूप से मॉस्क बनाकर यहां आने वाले मरीजों को कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव का संदेश दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार  कश्यप ने बताया कि  जिला कलक्टर के निर्देशानुसार राजकीय जेएलएन अस्पताल को कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल बनाए जाने के बाद नागौर शहरवासियों के लिए मेडिकल आउटडोर की सुविधा पुराना अस्पताल में दी गई है।   सीएमएचओ डाॅ. कश्यप ने बताया कि पुराना अस्पताल में मेडिक...

सभी इंटरनेशनल और घरेलू फ्लाइट्स का संचालन रहेगा बंद

Image
जयपुर । जयपुर से बड़ी खबर 3 मई रात 11:59 बजे तक बंद रहेंगी फ्लाइट्स सभी इंटरनेशनल और घरेलू फ्लाइट्स का संचालन रहेगा बंद केवल कार्गो और अनुमति प्राप्त फ्लाइट हो सकेंगी संचालित, डीजीसीए ने निकाले आदेश

शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा की निजी स्कूलों को लेकर बड़ा बयान

Image
जयपुर । जयपुर से बड़ी खबर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा की निजी स्कूलों को दी नसीहत बच्चों के घर वालो के ऊपर फिलहाल फीस जमा कराने का नहीं डालें दवाब   कई निजी स्कूल ऑनलाइन फीस जमा कराने का डाल रहे दवाब  लॉकडाउन की स्थिति में फीस जमा कराना नहीं आसान

आइसोलेट किए गए तीन युवक घर से हुए फरार

Image
अजमेर । अजमेर से बड़ी खबर अजमेर के अंराई होम आइसोलेट किए गए तीन युवक घर से हुए फरार अंराई के मोतीपुरा गांव का मामला पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की शुरू

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बड़ी खबर

Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बड़ी खबर जून तक होने वाले समस्त संघ शिक्षा वर्ग, एकत्रीकरण के कार्यक्रम निरस्त, संघ के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जब योजना बनने से पहले ही इन वर्गों को निरस्त किया गया  जयपुर । जयपुर से बड़ी खबर डॉ. मनमोहन वैद्य ने बताया कि  परिस्थिति को ध्यान में रखकर संघ ने अप्रैल से जून तक होने वाले लगभग 90 से अधिक संघ शिक्षा वर्ग एवं अन्य सभी सार्वजनिक व सामूहिक कार्यक्रम निरस्त कर दिये हैं। 

नागौर जिले के गंठिया गांव में अज्ञात कारणों से बाड़े में लगी आग, दो दर्जन भेड़ बकरियां जिंदा जली

Image
मेड़ता सिटी ( नागौर ):- खबर नागौर जिले के गंठिया गांव कि है, जहां देर रात अज्ञात कारणों से एक बाड़े में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरा बाड़ा जलकर राख हो गया, आगजनी की इस घटना में दो दर्जन से अधिक बेजुबान भेड़ व बकरियों कि जिंदा जलने से मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को आगजनी कि सूचना दी, सूचना पाकर गोटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया, दमकल कि सहायता से आग को बुझाया गया,   पीड़ित अमराराम बावरी ने बताया कि पशुपालन ही उसका मुख्य आय जरिया था और उसके सभी पशुओ की आग में जलकर मौत हो जाने से उसको बड़ा नुकसान हुआ है। उसके परिवार पर रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है । पीड़ित में सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इसके साथ ही आज मेड़ता की विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। 

नागौर में कोरोना ने दी दस्तक,जिला का पहला कोरोना पॉजिटव रोगी मिला

Image
नागौर - नागौर जिले में कोरोना ने दी दस्तक जिले में आया पहलाकोरोना पॉजिटिव, नागौर के बासनी ग़ांव का निवासी बताया जा रहा है मरीज,  कुछ दिनों पूर्व ही मुम्बई से आया था युवक  टीबी का पेशेंट भी बताया जा रहा है, तत्काल जयपुर रैफर किया जा रहा है पेशेंट को, बासनी ग़ांव में भेजी गई मेडिकल टीम। चिकित्सा विभाग जूटा इलाके के स्कैनिग में   युवक की ट्रैवल डाटा खगालने मे लगी तीन किलोमीटर इलाके को किया गया सीज

कोरोना के कारण कोर्ट में वीडियो कॉलिंग व ईमेल से सुनवाई

Image
नागौर के मेड़तासिटी से बड़ी खबर  कोरोना के कारण कोर्ट में वीडियो कॉलिंग व ईमेल से सुनवाई क्योंकि कोर्ट में भीड़ भाड़ होने की जताई संभावना मेड़ता मुख्यालय पर रोजाना दो जज करेंगे सुनवाई, सिंगल जज हेडक्वार्टर पर रोटेशन प्रणाली नहीं होगी लागू

मेड़ता सिटी के चिकित्सा विभाग की ओर से डोर टू डोर किया गया सर्वे_https://youtu.be/2tEahhm2rsk

Image
https://youtu.be/2tEahhm2rsk कोरोना वायरस को लेकर मेडता मुख्य खण्ड चिकित्सा विभाग की 39 टीमो द्वारा आज 535 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें 2903 नागरिको  की स्क्रीनिंग की गई । मेडता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा 39 टीमो द्वारा  535 घरों का सर्वे किया गया वही लोकडाउन से लेकर आज तक कुल 1436 टीमो द्वारा 41623 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 198987 नागरिको की स्केनिग की गई ।जिसमे 67 विदेशी शामिल है ।वही आज तक होमाइसोलेशन के लिए 3587 नागरिको को रखा गया है। वही 33 नागरिको को आज तक क्वारेण्टाइन  में रखा गया था जिसमे से 7 नागरिक वर्तमान में क्वारेण्टाइन वार्ड में भर्ती है । वही मेडता ब्लॉक कार्यालय के   ब्लॉक प्रोग्रामर महेन्द्र सिंह , डॉ रमाकांत शर्मा ,  डॉ जस्सा राम मेघवाल ,डॉ अखिल गुप्ता , डॉ केके पारासर , डॉ सौरभ पारीक , धनराज कालवा , शिव सिंह , महेन्द्र टेलर , मो फारुख , मो रफ़ीक़ , इब्राहिम खा , कोमल पुरोहित , सुमित नागर ,सुशील भादू , हरेन्द्र तेतरवाल ,  सुशील ख़ुड़खुड़िया , इरफान अंसारी , हरेन्द्र सोनी , वसीम , महावीर राईका , च...

दो माह के बिजली पानी बिल को स्थगित नहीं माफ किया जाए- सांसद दीयाकुमारी_https://youtu.be/S-wo_q9FAd4

Image
दो माह के बिजली पानी बिल को स्थगित नहीं माफ किया जाए- सांसद दीयाकुमारी _https://youtu.be/S-wo_q9FAd4 राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिल को दो माह तक स्थगित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि ऐसा करना न्यायोचित है, लेकिन स्थगित करने से जनता पर आर्थिक भार बढ़ जाएगा वहीं दो माह की स्थगित राशि को एकमुश्त जमा करवाना मुश्किल कार्य होगा। सांसद दीयाकुमारी ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक बार फिर से आग्रह किया है कि बिजली और पानी के दो माह के बिल को स्थगित करने के बजाय पूर्णतया माफ कर देना चाहिए। संकट की इस घड़ी में इस प्रकार का कदम जनता की भावनाओं के अनुकूल तथा कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हर नागरिक के लिए राहत का काम करेगी। सांसद ने कहा कि इस मुश्किल दौर में सभी प्रदेशवासी भी आपसे ऐसी ही आशा रखते हैं।

जयपुर खाद्य विभाग से बड़ी खबर,

Image
जयपुर। जयपुर से बड़ी खबर खाद्य विभाग से बड़ी खबर, राशन दुकानों पर मिलेंगे साबुन,डिटर्जेंट,टॉयलेट क्लीनर, इन दुकानों को किया स्वच्छता उत्पादों बिक्री के लिए अधिकृत कोरोना महामारी के चलते 4 माह के लिए की गई व्यवस्था अब तक उपलब्ध होते गेहूं,चीनी एवं आटा और केरोसिन ही होते थे  प्रदेशभर में आदेश तुरंत प्रभाव लागू, 31 जुलाई 2020 तक प्रभावी, उचित मूल्य दुकानदारों को कोई कमीशन देय नहीं होगा.

दो माह के बिजली पानी बिल को स्थगित नहीं माफ किया जाए- सांसद दीयाकुमारी

Image
दो माह के बिजली पानी बिल को स्थगित नहीं माफ किया जाए- सांसद दीयाकुमारी  राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिल को दो माह तक स्थगित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि ऐसा करना न्यायोचित है, लेकिन स्थगित करने से जनता पर आर्थिक भार बढ़ जाएगा वहीं दो माह की स्थगित राशि को एकमुश्त जमा करवाना मुश्किल कार्य होगा। सांसद दीयाकुमारी ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक बार फिर से आग्रह किया है कि बिजली और पानी के दो माह के बिल को स्थगित करने के बजाय पूर्णतया माफ कर देना चाहिए। संकट की इस घड़ी में इस प्रकार का कदम जनता की भावनाओं के अनुकूल तथा कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हर नागरिक के लिए राहत का काम करेगी। सांसद ने कहा कि इस मुश्किल दौर में सभी प्रदेशवासी भी आपसे ऐसी ही आशा रखते हैं।

जयपुर स कोरोना से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर

Image
जयपुर । जयपुर कोरोना से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर राजस्थान में आए तबलीगी जमात के 450 सदस्य ADG इंटेलीजेंस के इस बारे में पत्र के बाद प्रदेशभर में अलर्ट चिकित्सा विभाग ने पूरे प्रदेशभर में जारी किया अलर्ट

कोरोना संकट को लेकर मंत्रिपरिषद में अहम निर्णय, मार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित

Image
जयपुर। जयपुर से आ रही है बड़ी खबर  कोरोना संकट को लेकर मंत्रिपरिषद में अहम निर्णयमार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित कोरोना संकट को लेकर मंगलवार को सीएमआर में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. जिसमें कोरोना संकट को लेकर अहम निर्णय​ लिया गया. बैठक में CM से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित किया गया है. इस राशि से जरूरतमंदों को 1500 रुपए अनुग्रह राशि मिलेगी. मंत्रिपरिषद की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया.  मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ निर्णय: मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय किया कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, समस्त विधायकगण के मार्च महिने के सकल वेतन (ग्रोस सैलेरी) का 75 फीसदी  हिस्सा स्थगित (डेफर) रखा जाएगा. इसी तरह अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का मार्च माह का 60 प्रतिशत वेतन, राज्य सेवा एवं अधीनस्थ सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 50 प्रतिशत वेतन  चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को छोड़कर अन्य कार्मिकों का मार्च माह के सकल वेतन (ग्रोस सैलेरी) का 30 प्रतिशत वेतन स्थगित रखा जाएगा सेवान...