Posts

Showing posts with the label प्रशासन

एक्शन में नजर आए मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के XEN

Image
एक्शन में नजर आए मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के XEN माक्स नहीं लगाने पर अपने विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर,ठोका जुर्माना विद्युत विभाग के 6 कार्मिकों के खिलाफ मास्क नहीं लगाने पर की गई कार्रवाई मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के XEN रामजीवन जाखड़ ने की कार्रवाई   मेड़ता सिटी के अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता रामजीवन जाखड़ ने बिना मास्क लगाए कार्यालय में काम कर रहे 6 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता जाखड़ ने आज मेड़ता सिटी के शहरी व ग्रामीण कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 6 कर्मचारी बिना माक्स लगाए कार्यालय में काम करती पाये गये। इस पर उन पर जुर्माना लगाते हुए कार्यालय में प्रवेश करते समय माक्स अनिवार्य रुप से लगाने की सख्त हिदायत दी गई। जाखड़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते विभाग के 2 कार्मिको की मौत हो चुकी है ।ऐसे में कार्यालय कोरोना के संक्रमण मुक्त रहे ।इसीलिए कार्यालय में प्रवेश करते समय सभी कर्मचारियों व उपभोक्ताओं को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने क...

मेड़ता सिटी के विद्युत डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ की गई कार्यवाही

Image
मेड़ता सिटी के विद्युत डिस्कॉम की ओर से लगातार बिजली चोरों खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मेड़ता सिटी के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रामजीवण जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विभाग की विजिलेंस कई टीमों ने मेड़ता क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई को अंजाम दिया इसी के साथ मेड़ता सिटी के सिरसला गांव में 63 केवी ट्रांसफार्मर को जब्त किया गया ।इसके साथ ही नियमानुसार जुर्माना राशि लगाई है। जाखड़ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ आगे भी इसी तरह से कार्रवाई जारी रहेगी । इस अवसर पर ग्रामीण सहायक अभियंता भवानी सिंह शेखावत सहित बिजली विभाग के कई कार्मिक में मौजूद रहे।

शिविर लगाकर दिए जायेंगें कनेक्शन

Image
शिविर लगाकर दिए जायेंगें कनेक्शन मेड़ता ग्रामीण उपखण्ड के अधीन अधिक छीजत वाले गांवों में छीजत रोकने हेतु जगह जगह दबिश देकर विद्युत चोरी के प्रकरण बनाये जा रहे हैं साथ ही साथ केम्प लगाकर नए विद्युत कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। सहायक अभियंता ग्रामीण भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार को मोकलपुर गांव में नए कनेक्शन देने हेतु तथा पुराने कटे हुए कनेक्शन चालू करवाने हेतु जीएसएस पर केम्प लगाया जाएगा सोमवार विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव में ही जीएसएस पर शिविर लगाकर हाथोंहाथ कनेक्शन जारी करेंगें जिससे न केवल ग्रामीण आवेदकों को लम्बी प्रक्रिया से निजात मिलेगी बल्कि विभाग को छीजत वाले क्षेत्र में सेंध लगाकर राजस्व प्राप्त होने लगेगा। इसके अलावा पुराने कटे हुए कनेक्शनों को पुनः चालू करने की कार्यवाही भी की जाएगी। वर्तमान में पुराने कनेक्शनों की बकाया जमा करवाने पर ब्याज व पेनल्टी में छूट चल रही है जो 30 जून तक रहेगी, अतः केम्प के माध्यम से उपभोक्ता को इस छूट हेतु प्रोत्साहित करके कनेक्शन को वापस तुरंत जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी शेखावत ने बताया कि गांव में सतर्कता जांच के अलावा मीट...

अजमेर रेंज के महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया रहे नागौर दौरे पर

Image
 अजमेर रेंज के महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया   ने किया जिला नागौर का दौरा भ्रमण के दौरान कस्बा मेड़तासिटी व मूंडवा का किया  निरीक्षण  कर नाका प्वाइंटों पर नियोजित जाब्ते को कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेडता डीवाईएसपी विक्रम सिंह भाटी भी थे मौजूद

श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे मेड़ता रोड जंक्शन

Image
श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे मेड़ता रोड जंक्शन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार श्रमिकों को दिए गए भोजन के पैकेट चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की ओर से सभी लोगों की गई स्कैनिंग नागौर के एसपी विकास पाठक, मेड़ता एसडीएम के आर,चौहान, डीवाईएसपी विक्रम सिंह भाटी रहे मौजूद लॉक डाउन में बाहरी राज्यों में फंसे लोगो की घर वापसी का दौर जारी है। आज 149 प्रवासी राजस्थानीओं को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन मेड़ता रोड रेलवे जंक्शन पहुचीं।मेड़ता रोड़ पहुचने पर सभी लोगो की चिकित्सा विभाग की ओर से स्कैनिंग की गई। इसके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार सभी भोजन के पैकेट वितरित किये गये इसके बाद सभी को अगल अलग बसों के माध्यम से उनके जिलों की बसों में बैठाकर रवाना किया गया। इस मौके पर मेडता के एसडीएम के आर चौहान ने मीडिया से रूबरू होते हुये बताया कि श्रमिक ट्रेन से 149 प्रवासी राजस्थानी को लाया गया जिनमे जोधपुर,अजमेर ,बीकानेर,बाड़मेर,नागौर जिले के लोग है।इस सभी को स्कैनिंग के बाद इनके जिलों के लिए रोड़वेज बसों के माध्यम से रवाना किया गया

प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन नागौर पहुंची 

Image
प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन नागौर पहुंची तेलंगाना से नागौर के 563 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन नागौर पहुंची  ट्रेन से आए यात्रियों का स्वागत जिला प्रशासन के लोगों ने भोजन के पैकेट देकर किया,  घर भेजने के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई  नागौर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे मजदूरों की स्वास्थ्य जांच थर्मल स्केनिग  -लॉकडाउन के चलते यहां फंसे 563 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन तेलगाना के सिंकन्दराबाद रेलवे स्टेशन से जयपुर होते हूए आज नागौर आज पहुंची. नागौर रेलवे स्टेशन पर नागौर जिला प्रशासन एंव पुलिस के साथ मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा ।नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि तेलंगाना से नागौर के 563 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन नागौर पहुंची है नागौर उपखण्ड के 98 प्रवासी मजदूर डेगाना के प्रवासी मजदूर 55.. डीडवाना के 20 जायल के 117 मेडता के 38 मुंडवा के 72 खीवसर के 12 कूचामन के 5 लाडनू 14 मकराना के 32 प्रवासी मजदूर के साथ नांवा के 07..परबतसर के 12 रिया बड़ी के 17 अन्य 64 प्रवासी मजदूरो की मेडिकल टीम के द्वारा थर्मल स्कैनिग करवाकर उपखंड मु...

आधार नम्बर से होगा राशन सामगी का वितरण

Image
नागौर। रसद विभाग की ओर से अब पोश मशीन में राशन कार्ड नं. के स्थान पर आधार कार्ड नं. दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से गेहूं के वितरण की व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए उपभोक्ताओं को राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते उचित मूल्य दूकानदारों को संक्रमण से बचाने के लिए राशनकार्ड नं. पोश मशीन में दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से  खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इस व्यवस्था से राषन सामग्री के वितरण मे शिकायतें प्राप्त होने तथा खाद्यान्न को उपभोक्ताओं को वितरण में परेशानी को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन सामगी के वितरण को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए हेतु पोश मशीन में राशन कार्ड नं. के स्थान पर आधार कार्ड नं. दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से गेहूं के वितरण की व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था में राशन डीलर उपभोक्ता से उसके आधार नं. पूछकर पोश मशीन में दर्ज करेगा, जिससे उपभोक्ता के भामाशह, जनआधार डेटाबेस में उपलब्ध मोबाइल नं पर ओटोपी प्र...

मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से 1841 लोगों की जांच

Image
मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से 1841 लोगों की जांच  उपचार मधुमेह, बुखार सहित गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच बच्चों का स्वास्थ्य भी जांचा जा रहा नागौर। लॉक डाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कष्यप ने बताया कि लाॅकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं  मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही है। मोबाइल ओपीडी वैन सेवा की शुरूआत गत गुरूवार से की गई थी। अब तक मोबाइल ओपीडी वैन से जिले में 1841 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया। जांच एवं उपचार के साथ मरीजों को आवष्यक दवाईयां भी वितरित की गई। जिले में सोमवार को 15 जगहों पर पहुंची मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से कुल 531 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया, जिनमें पुरूष, महिला व बच्चे भी शामिल हैं। इस मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाॅफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाइपरटेंषन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं...

नागौर एसपी पाठक ने आज कर्फ्यूग्रस्त कस्बा बासनी का दौरा किया

Image
नागौर । डॉ. विकास पाठक एसपी नागौर ने आज कर्फ्यूग्रस्त कस्बा बासनी का दौरा कर इलाके का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई की तथा ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी नागौर भी उपस्थित रहे।

वरदान साबित हो रही हेल्थ ऑन कॉल सुविधा

Image
वरदान साबित हो रही हेल्थ ऑन कॉल सुविधा शहर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में जरूरत मरीजो को घर पर मिल रह दवाइया व स्वास्थ्य सेवाएं 6 दिनों में 1586 मरीज हुए लाभान्वित जोधपुर ।  वायरस के संक्रमण के प्रभावित कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र (कंटेन्मेंट जोन) के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा व पूर्व से जारी दवाइयां घर पर पहुचाने की सुविधा का शुभारंभ 22 अप्रैल 2020 से किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार जिले के कोरोना हॉटस्पॉट कर्फ्यूग्रस्त इलाको के नागरिकों को अपने घर पर ऑन कॉल चिकित्सा परामर्श व पूर्व में जारी दवाइयां निशुल्क करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन मे शहर के नागौरी गेट व उदयमंदिर कर्फ्यूग्रस्त कंटेन्मेंट जोन आने वाले छः शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीन फार्मासिस्ट व जनरल फिजिशियन डॉ. सुखदेव चौधरी को ऑन कॉल चिकित्सक के रूप में नियुक्त किया गया।अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि इस हेल्थ ऑन कॉल सुविधा के प्रारम्भ होने से अब तक ...

लॉक डाउन में वरदान साबित हो रही मोबाइल ओपीडी वैन

Image
लॉक डाउन में वरदान साबित हो रही मोबाइल ओपीडी वैन सामान्य मरीजो सहित गर्भवती महिलाओं को घर के पास ही मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं शनिवार को 427 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ जोधपुर । वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस के कारण देश भर में लाॅक डाउन लागू किया गया है। इस बीच प्रदेश सरकार की ओर से आम जनता के लिए जन कल्याणकारी फैसला लिया लेकर संपूर्ण प्रदेश में करीब 400 मोबाइल ओपीडी वैन का संचालन पुनः प्रारम्भ किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है।उन्होंने बताया कि शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में मरीजो की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार के आदेशानुसार लाॅकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं उनके गांव व मोहल्ले में ही मिल जाये। इसके लिए मोबाइल ओपीडी वैन की सेवाए जोधपुर जिले में भी प्रारम्भ कर दी गयी है। इस मोबाइल ओपीडी वैन द्वारा संचालित ओपीडी में सरकार द्वा...

फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को दी जा रही है इम्युनिटी बूस्टर

Image
जोधपुर। कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम हेतु स्वास्थ्य कार्मिक फ्रेंट लाइन योद्धा बनकर डोर टू डोर जाकर स्क्रीनिंग, सर्वे व सैंपलिंग का कार्य कर रहे है।जाहिर सी बात है कि इन फ्रेंट लाइन वॉरियर्स को संक्रमण का खतरा सदैव बना रहता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि फ्रेंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे स्वास्थ्य कार्मिकों को कोरोना से बचाव हेतु उन्हें आयुर्वेदिक काढ़ा व होम्योपैथिक दवाई दी जा रही है। डॉ. मण्डा ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आयुर्वेदिक विभाग द्वारा काढ़ा तैयार किया गया। सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ. अभिषेक दाधीच ने बताया कि इस आयुर्वेद काढ़े में आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के तहत हल्दी,वासा,सोंठ, कालीमिर्च,पिप्पली,भारंगी, तुलसी,चिरायता गिलोय आदि का मिश्रण हैं। इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि होती हैं तथा सामान्य सर्दी खासी, जुकाम में भी लाभदायक हैं।  डॉ. दाधीच व  डॉ. धीरज गोयल ने शहर के 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सिटी डिस्पेंसरी के लिए काढ़े तथा आर्सेनिक एल्बम ...

कोरोना वॉरियर्स की इम्युनिटी बूस्टर होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 तैयार

Image
जोधपुर। कोरोना से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्वास्थ्य कार्मिकों को होमियोपैथी व आयुर्वेद बूस्टर डोज दी जाएगी। इसी के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ धीरज गोयल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा के निर्देशानुसार गुरुवार को सीएमएचओ सभागार में होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम को तैयार किया गया। इस तैयार औषधि को कोरोना वायरस से बचाव हेतु फील्ड में कार्यरत समस्त चिकित्सकों ,एएनएम,जीएनएम ,आशा बीएलओ   को दी जाएगी, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकें, व उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके यह दवाई आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार तैयार की जा रही हैं जिन की खुराक चार गोली रोज सुबह भूखे पेट 3 दिन तक लेनी है । होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम के तैयार करने में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ प्रियंका नरूका ,आयुष कोऑर्डिनेटर डॉ. अभिषेक दाधीच ने सहयोग किया और यह दवाई शुक्रवार से वितरित की जाएगी और इसी के साथ में आयुर्वेदिक काढ़ा भी भी ...

पहले ही दिन 571 लोगों को फ़ोन पर परामर्श व दवाई की मिली सुविधा

Image
जोधपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण के अति प्रभावित क्षेत्र (कंटेन्मेंट जोन) के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा व पूर्व से जारी दवाइयां घर पर पहुचाने की सुविधा उपलब्ध की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि निदेशालय जयपुर व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर के नागौरी गेट व उदयमंदिर कर्फ्यूग्रस्त कंटेन्मेंट जोन में 6 फार्मासिस्ट व जनरल फिजिशियन डॉ. सुखदेव चौधरी को ऑन कॉल चिकित्सक के रूप में नियुक्त किया गया है।अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि बुधवार से शुरू हुए इस स्वास्थ्य परामर्श व दवाई कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के नागरिकों को घर तक पहुचाने की पहल के पहले ही दिन नियुक्त टीम सदस्यों ने 571 कॉल प्राप्त कर उन्हें स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। साथ ही 64 मरीजों को पूर्व में जारी व ऑन कॉल चिकित्सक द्वारा जारी दवाइयां सम्बन्धित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत निशुल्क उनके घर तक फार्मासिस्ट द्वारा पहुंचाई गई। वही नागौरी गेट क्षेत्र से ऑन कॉल चिकित्सक द्वारा एक मरीज को उच्च स्तरीय परामर...

कोरोना वॉरियर्स की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पिलायेंगे काढ़ा

Image
जोधपुर । कोरोना से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्वास्थ्य कार्मिकों को पिलाया जाएगा आयुर्वेद काढ़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि जोधपुर के शहरी प्राथमिक केंद्रों के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सक, स्टाफ, सर्वे दल,आयुष चिकित्सक, बीएलओ व आशा सहित करीब 1900 लोगो को आयुर्वेदिक काढ़ा व आर्सेनिक एल्बम-30 दी जाएगी। डॉ. मण्डा ने बताया कि कोरोना की जंग में फ्रेंट लाइन वॉलिंटियर्स को संक्रमण से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आयुष चिकित्सक डॉ.अभिषेक दाधीच व होम्योपैथी डॉ. धीरज गोयल ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की ओर से 190 किलो सूखा काढ़ा तथा होमियोपैथी विभाग द्वारा इतनी ही मात्रा में आर्सेनिक एल्बम-30 उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जोधपुर सीएमएचओ के निर्देशानुसार उक्त प्रतिरोधक काढ़ा व आर्सेनिक एल्बम-30 शहर के जोन अनुसार गुरुवार से इनका वितरण करवाया जाएगा। डॉ. दाधीच ने बताया कि सीएमएचओ द्वारा निर्देश प्रदान किये है ये इम्युनिटी बूस्टर खुराक प्रत्...

बिना चिकित्सक पर्ची के खांसी, सर्दी-जुकाम, की दवा नही बिकेगी

Image
जोधपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश व सांस की तकलीफ आदि लक्षण वाले नागरिक अब चिकित्सक की पर्ची के बिना दवा की दुकानों से दवा नहीं खरीद सकेगा।इसके लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने आदेश जारी कर केमिस्ट  तथा दवा विक्रेताओं को पाबंद कर ऐसे मरीजों का पूर्ण विवरण एक रजिस्टर में दर्ज कर दवा निरीक्षक को उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया है।आदेशानुसार राज्य सरकार की जानकारी में आया है कि वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक अलगाव की आशंका, कोरोना संक्रमण के बारे में फैली भ्रांति व कोरोना संक्रमण की जांच के प्रति झिझक के कारण खांसी, जुकाम, गले में खराश तथा बुखार आदि लक्षणों से प्रभावित कुछ व्यक्ति चिकित्सा संस्थानों में नहीं पहुंचकर सीधे ही आस-पास के दवा विक्रेताओं से प्राथमिक उपचार की दवा बिना किसी चिकित्सकीय परामर्श ले रहे है, जिससे ऐसे व्यक्तियों के चिकित्सा संस्थानो में नही पहुचने के कारण उनका डेटा संधारण व संक्रमण की जांच करने में दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्...

माॅडिफाईड लाॅकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन होः यादव

Image
माॅडिफाईड लाॅकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन होः यादव वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए उपखण्ड एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश नागौर।  केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशासुसार माॅडिफाइड लाॅकडाउन लागू किए जाने के बाद जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी उपखण्ड अधिकारियों व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी बीसीएमओ कोरोना की रोकथाम व बचाव तथा संक्रमण की संदिग्धता को देखते हुए आईएलआई मरीजों की सैम्पलिंग तथा कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर मरीज के उपचार को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही कार्रवाई करें। यादव ने कहा कि जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर गंभीर मानते हुए घोषित किए गए कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रों में मनरेगा की गतिविधि नहीं होगी। माॅडिफाइड लोक डाउन लागू होने के बाद जिन क्षेत्रों में कफ्र्यू नहीं है, वहां पर मनरेगा स्थलों पर कार्य को प्रगति पर लाएं। सोशियल डिस्टेसिंग व माॅस्क लगाने संबंधी प्रोटोकाल की पालन करने के साथ-साथ...

मेड़ता सिटी क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घर से निकलने वालो की अब नही खैर

Image
मेडता सिटी । लॉक डाउन मे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता के बावजूद भी पालना नही करने वाले लोगों के खिलाफ अब मेडता सिटी थाना पुलिस सख्त हो गई है। मेड़ता सिटी थाना पुलिस की ओर से आज आज बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मेड़ता के थाना अधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि लॉक डाउन के नियमों की पालना नहीं करने व इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखने  वाले लोगों के साथ-साथ अब मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ भी मेडता थाना पुलिस की ओर से सख्ती की जाएगी और आने वाले दिनों में इसी तरह से मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने मेड़ता शहर की आमजनता से अपील की है कि वह लॉक डाउन के नियमों की पालना करें इसके साथ ही जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से निकलते वक्त मास्क का जरूर प्रयोग करें।

अब पास के लिए करना होगा आवेदन,क्या रहेगा प्रकिया जान लीजिए

Image
अब पास के लिए करना होगा आॅनलाइन आवेदन लॉक डाउन क्षेत्रों में अनुमत सेवाओं के अनुमति पत्र जारी करने के लिए अधिकारियों को किया अधिकृत नागौर, 20 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार यादव ने सोमवार 20 अप्रैल से 3 मई तक लोक डाउन क्षेत्रों में अनुमत श्रेणी के व्यवसाय, फर्म, इकाई के वाहनों, व्यक्तियों को आवश्यकता होने पर अनुमति पत्र जारी करने के लिए विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया है।  यादव ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के लिए आवश्यक होने पर  ऑनलाइन आवेदन कर संबंधित विभागों से पास प्राप्त किए जा सकते हैं। यादव ने एक आदेश जारी कर 12 से अधिक अधिकारियों  को  पास जारी करने के लिए अधिकृत किया है। ये अधिकारी प्राप्त होने वाले आवेदनों की समीक्षा कर उनके निस्तारण की कार्यवाही करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार उपयोगिता सुविधांए- स्व-रोजगार में लगे व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाए जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, आईटी मरम्मत, मोटर और अन्य मैकेनिक, कारपेन्टर्स, मोची, लाॅन्डरी एवं धोबी आदि, निजी सुरक्षा सेवांए एवं सुविधा प्रबन्धन सेवाएं, राजकीय कर्मियों के निजी वाहन (कार...

लॉक डाउन और कर्फ़्यू में अब NCC कैडेट्स संभालेंगे जिम्मा

Image
जयपुर । जयपुर से बड़ी खबर लॉक डाउन और कर्फ़्यू में अब NCC कैडेट्स संभालेंगे जिम्मा अत्यधिक पुलिस बल की है इस समय पुलिस मुख्यालय को जरूरत PHQ ने NCC कैडेट्स कोर के निदेशक को लिखा पत्र लिखा-स्वेच्छा से जो कैडेट करना चाहते हैं काम उनकी जिलेवार भिजवाई जाए सूची