Posts

Showing posts with the label दुर्धटना

मेडता के गवारड़ी के पास नेशनल हाईवे 89 पर ट्रक व बाइक की टक्कर में

Image
मेडता के ग्राम गवारड़ी के पास नेशनल हाईवे 89 पर ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवक गंभीर घायल हो गए हैं वहीं एक युवक ने दम तोड़ दिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बाइक व ट्रक के बीच में टक्कर हुई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों मेसे मेड़ता सिटी के एक युवक की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद 108 को सूचना दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के हरेन्द्र तेतरवाल ने सरकारी हॉस्पीटल पहुंचाया। जहां पर एक युवक को मृत घोषित कर दिया, दो युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। घायलों की पहचान अविनाश पुत्र विजयराज आयु 23 वर्ष, बाबूलाल पुत्र लक्ष्मी नारायण आयु 29 वर्ष जो घायल हो गए इनको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। मृतक की पहचान अर्जुन पुत्र हड़मान जाती ब्राह्मण आयु 20 वर्ष कर रूप में हुई। फिलहाल इस पूरे मामले में मेड़ता सिटी थाना पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है  

मेड़तारोड़ में रेल से कटकर युवक की मौत

Image
मेड़तारोड़ में रेल से कटकर युवक की मौत, क्षत विक्षत हुआ शव सिविल और RPF पुलिस पहुची मौके पर मृतक की शिनाख्त करने मे जुटी पुलिस मेड़तारोड़ आऊटर सिग्नल के पास कि है घटना