Posts

Showing posts with the label टॉप न्यूज़

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश 12 बाइक सहित तीन बाइक चोर गिरफ्तार

Image
मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने गिरफ्तार किये गए तीन बाइक चोरों से करीब एक दर्जन बाईक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह शातिर चोर कोर्ट व बैंको के बाहर खड़ी रहने वाली बाइको की रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे । बाइक चोरों से शुरुआती पूछताछ में नागौर के अलावा अजमेर, पाली ,सहित अन्य जिलों से बाइक चोरी करना कबूला गया है।हेड कांस्टेबल रामस्वरूप विश्नोई ने बताया कि नागौर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेड़ता सीईओ विक्रम सिंह भाटी व थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया उस टीम ने बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर दिलीप सिंह को पकड़ा। उससे सख्ती से पूछताछ करने पर दो अन्य साथियो का वारदात में शामिल होना बताया गया। इसके बाद पूछताछ में अब तक 12 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें करना कबूल की गई । बाइक चोरो के खिलाफ की गई कार्यवाही में पुलिस थाने के हेड कॉस्टेबल रामस्वरूप,हेड कॉस्टेबल चरण सिंह,अनिश खान,अशोक,घेवरराम,रामदेवसिंह ,हरिश ,नरेंद्र,रामलाल,टीम में शामिल रहे।

जिले में मोबाइल ओपीडी वैन से लोगों की जांच 

Image
मोबाइल ओपीडी वैन से 1310 लोगों की जांच उपचार मधुमेह, बुखार सहित गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच  बच्चों का स्वास्थ्य भी जांचा जा रहा है नागौर। लाॅक डाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कष्यप ने बताया कि लाॅकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं  मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही है। मोबाइल ओपीडी वैन सेवा की शुरूआत गत गुरूवार से की गई थी। चार दिन में अब तक मोबाइल ओपीडी वैन से जिले में 1310 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया। जांच एवं उपचार के साथ मरीजों को आवष्यक दवाईयां भी वितरित की गई। रविवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर गई मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से कुल 460 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया, जिनमें पुरूष, महिला व बच्चे भी शामिल हैं। इस मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाॅफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाइपरटेंषन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भ...

राजस्थान में प्रतिबंधित गुटखा बेचने पर लगेगा ₹5हजार जुर्माना -अशोक गहलोत

Image
राजस्थान में प्रतिबंधित गुटखा बेचने पर लगेगा ₹5हजार जुर्माना -अशोक गहलोत जिम्मेदार विभाग कब करेगा तम्बाकू-गुटका की बिक्री पर कार्यवाही राजस्थान में प्रतिबंधित गुटखा बेचने पर लगेगा ₹5हजार जुर्माना -अशोक गहलोत मेडता सिटी। राजस्थान में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें भी बंद हैं और करीब एक महीने से गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर भी सरकार ने रोक लगा रखी है। ऐसा कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए और किराना (राशन) की दुकानों पर लोगों की भीड़ रोकने के लिए किया गया है। लेकिन इसका असर मेड़ता सिटी में देखने को नहीं मिल रहा है। यहां अवैध रूप से तंबाकू व गुटखा ओने पौने दामों में बिक रहा है।जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंद कर कार्रवाई करने से बच रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के गुटका कारोबारी बेख़ौफ़ तम्बाकू- गुटका की बिक्री कर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक सरकार के आदेशों की पालना कर इन गुटका कारोबारियों पर लगाम लगाएंगे।

400 मेडिकल मोबाइल वाहनों के जरिए ओपीडी उपचार सेवाएं

Image
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने प्रदेश में मोबाइल मेडिकल यूनिट, मोबाइल वाहनों एवं बेस एम्बूलेंस के जरिए से चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन की तैयारियों की  विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लागू कफ्र्यूग्रस्त, हाॅटस्पाॅट एवं उपखंड़ मुख्यालय क्षेत्रों पर चिकित्सा सेवाओं से वंचित आमजन को मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों द्वारा यह ओपीडी उपचार सेवाएं सुलभ करवाई जा रही हैं। डाॅ. शर्मा ने बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सीएमएचओ व अन्य चिकित्सा अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  उन्होंने बताया कि प्रदेश में 295 मेडिकल मोबाइल यूनिट व 115 बेस एंबूलेस सभी आवश्यक दवाओं व जांच सुविधाओं से युक्त हैं। कुल 400 मेडिकल मोबाइल यूनिट एवं वाहनों द्वारा उपचार सेवाएं देने के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि उपखंड मुख्यालयों के साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक इन मोबाइल वाहनों द्वारा चिकित्सा उपचा...

अब शुरू होगी 400 मोबाइल ओपीडी वैन, आम रोगियों को परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा

Image
कोविड-19 महामारी के कारण आम रोगियों को परेशानी का सामना नहीं करना पडे़, इसके लिए प्रदेशभर में बुधवार से 400 ओपीडी मोबाइल वैन संचालित की जाएंगी। ये मोबाइल वैन उपखण्ड मुख्यालयों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उपलब्ध होंगी और गांव-कस्बे तक पहुंचकर मरीजों को सामान्य बीमारियों का उपचार उपलब्ध करवाएंगी। किसी को गंभीर बीमारी होने की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी, ताकि रोगी को तुरंत इलाज मिल सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं।

लॉकडाउन की करे गंभीरता से पालना, जिले में बढ़ता कोरोना संक्रमण चिंता का विषय - हनुमान बेनीवालZ

Image
नागौर।रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आम जन को गंभीरता से लॉकडाउन की पालना करने के लिए अपील की है, सांसद ने कहा कि निश्चित तौर पर इस समय कुछ कठिनाइयां सकती है मगर हम घर में रहकर ही कोरोना को मात दे सकते हैं उन्होंने जनता से स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन की पालना करने तथा स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देश को गंभीरता से लेने की भी अपील की , उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल अकाउंट्स पर भी जन जागरूकता का संदेश दिया ।

मेड़ता सिटी की शिशु निकेतन स्कूल की ओर से ऑनलाइन एजुकेशन की गई पहल

Image
मेड़ता सिटी। कोरोना वायरस के कहर के बीच देशभर के सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद है । लेकिन लॉक डाउन के दौरान स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसको लेकर मेड़ता सिटी के सिविल लाइन में स्थित शिशु निकेतन स्कूल की ओर से अनूठी पहल करते हुए सोशल ऐप के जरिए बच्चों के पढ़ाई को जारी रखा जा रहा है। स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक प्रभाकर ने बताया कि लॉक डाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए विद्यालय की ओर से यह नवाचार किया है।  वहीं विद्यालय के व्यवस्थापक नरेश प्रभाकर ने बताया कि लॉंक डाउन के दौरान स्कूल के बच्चे पढ़ाई से बिल्कुल दूर ना रहे। इसके साथ ही बच्चे  समय का सही सदुपयोग कर सके ।इसीलिए स्कूल की ओर से नवाचार करते हुए घर बैठे अच्छी शिक्षा देने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की पहल की गई है। प्रभाकर ने बताया कि ऑनलाइन एजुकेशन में विद्यालय के महेश आर्य बृजमोहन राठी सहित सभी अध्यापक गण पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। विद्यालय की ओर से की गई इस पहल की अभिभावकों की ओर से भी जमकर प्रशंसा की जा रही है।

मेडता के एक मैकेनिकल इंजीनियर ने बनाया कोरोनो एप्प

Image
मेडता सिटी। पूरा देश इन दिनों कोरोना से जंग लड़ रहा है। कोरोनो की इस जंग में मेडता सिटी एक मैकेनिकल इंजीनि यर के स्टूडेंड का ऐप मददगार साबित होसकता है। यह ऐप आपको विश्व सहित देश के प्रत्येक बड़े शहरों में कोरोना से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी भी आप तक पहुँचायेगा। मेड़ता के कंदोईयों का मोहल्ला सोनी चौक निवासी के मैकेनिकल इंजीनियर फाइनल इयर स्टूडेंट रितिक पुत्र अनिल सोनी ने महामारी के रुप में फैले कोरोना को लेकर के एप बनाने में सफलता हासिल की। छात्र सोनी ने मीडिया से रूबरू होते हुये बताया कि  उसने इस को  ऐप को ट्रेक कोविड-19 नाम दिया है। इसके लिए सबसे पहले यूजर अपने मोबाईल नंबर पर आयी ओटीपी डालकर लॉगिन कर सकेगा। इसके होम स्क्रीन पेज पर आप कोरोना वायरस से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। ट्रेक कोविड-19 ऐप से यूजर कोरोना के कन्फर्म केस, टोटल डेथ एवं टोटल रिकवरी की ताजा अपडेट हासिल की जा सकता है। छात्र एवं एप निर्माता सोनी ने बताया कि इस एप की खासियत यह है कि इसमें एक चेट बोट नाम का फीचर है। जिससे आप कोरोना वायरस से संबंधित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी व इंग्लिश में कभी भी प्राप्...

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने किया दीप प्रज्ज्वलित किया

Image
नागपुर। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पू. सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत ने हेडगेवार भवन, महाल, नागपुर में अन्य स्वयंसेवकों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया ।देश के विश्वास का अभिनंदन। कोरोना पर हमारी विजय होगी।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं

Image
जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्रने दी रामनवमी की शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को रामनवमी के शुभ अवसर पर बधाई दी, राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा- "घर पर रहकर पूजा करें, अपने आस-पास के जरूरतमंदों को भोजन करवाएं, इस पर्व पर समाज में व्याप्त बुराइयों को साफ करने का संकल्प लें

प्रदेश में कोरोना को लेकर आज की स्थिति को लेकर चिकित्सा मंत्री ने दी जानकारी

Image
   * प्रदेश के 60 लाख 61 हजार परिवारों के 2.5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग, संक्रमण रोकने हेतु हाइपो क्लोराइट का छिड़काव*  _-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री_ जयपुर, 29 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य भर में 60 लाख 61 हजार परिवारों के 2.5 करोड़ सदस्यों की स्क्रीनिंग का काम एक्टिव सर्विलांस टीम द्वारा व करीब 25.5 लाख रोगियों की पैसिव सर्विलांस टीम द्वारा ओपीडी में स्क्रीनिंग की जा चुकी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए  हाइपो क्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग अन्य विभागों के समन्वय से योजनाबद्ध तरीके से काम कर कोरोना संक्रमण से उपजे हालात पर काबू करने की कोशिश कर रहा है।  डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि 28 मार्च शाम 4 बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 56 केसेज अब तक पॉजीटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि कल तक मिले 54 पॉजीटिव केसेज के संपर्क में आए लगभग 1400 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर स्क्रीनिंग भी की गई, उनमें से 200 लोगांे के सैंपल लिए गए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है।  * 275 यात...

प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-घर की जाएगी-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

Image
प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-घर की जाएगी* *राशन सामग्री, डेयरी उत्पाद सब्जियां एवं दवाइयों की होगी आपूर्ति* खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जयपुर, 29 मार्च। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी एवं मानव संपर्क रहित स्थिति को मध्य नजर रखते हुए आमजन को आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन सामग्री, डेयरी उत्पाद, सब्जियां एवं दवाइयां इत्यादि घर-घर आपूर्ति की जाएंगी।शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाने की जिम्मेदारी संबंधित जिला कलेक्टर की होगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की घर-घर आपूर्ति के लिए स्थानीय किराणा दुकानों, उचित मूल्य दुकानों, ई- कॉमर्स कंपनियों एवं बड़ी रिटेल चैन का सहयोग लिया जाएगा। दुकानदारों को जारी होंगे पास मीणा ने बताया कि प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि के दौरान किराणा दुकान, उचित मूल्य दुकान एवं डेयरी बूथ खुले रहेंगे।संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा घर से दुकान तक आवागमन के लिए द...

मेडता सिटी में किन्नर समाज ने भी मदद के लिए बढ़ाये हाथ,जरूरतमंद लोगों को बांटी राशन सामग्री

Image
दे श में महामारी के रूप में उभरे कोराना वायरस के सक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है । संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए भामाशाहों व दानदाता आगे रहे है। इस संकट के समय कोई भी भूखा ना सोए इसको लेकर भामाशाह सहित सभी लोग दिल खोलकर अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में मेड़ता सिटी में अब किन्नर समाज ने भी आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये है ।मेड़ता सिटी में किन्नर समाज की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन के किट वितरित किए गए ।किन्नर समाज की नागौर जिला अध्यक्ष ईग्यारसी बाई व राजकुमारी ने कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उन लोगों को राशन का सामान बांटा ।इसके साथ ही उन्होंने यहां पर लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजर के पालन करने की भी अपील की। इस मौके चारभुजा मित्र मंडली संस्थान के कैलाश गोड़ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लॉंक डाउन के दौरान बाहरी राज्यों में फंसे राजस्थानियो की घर वापसी को लेकर होगा प्रयास- बेनीवासलhttps://youtu.be/RNOi58wEE20

Image
लॉक डाउन के दौरान बाहरी राज्यों में फंसे राजस्थानियो की होगी घर वापसी -हनुमान बेनीवाल-https://youtu.be/RNOi58wEE20 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कोरोनावायरस के कारण कई प्रदेशों में राजस्थानी जहां-जहां फंसे हुए हैं उनको वापस लानें राजस्थान में लाने को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संसद बेनीवाल ने आज अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और यह अपील की है कि जो जो लोग राजस्थान के हैं उन लोगों को वापस राजस्थान भेजा जाए और तमाम लोगों से यह अनुरोध भी किया है कि जो उन्हे प्रदेशो मे भामाशाह और  राजस्थानी प्रवासी रहते है अब जो संकट की इस घड़ी में इन लोगों का साथ साथ दें और इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आए.. सांसद हनुमान बेनीवाल ने भामाशाह से  मांग की है कि राजस्थान के लोग जहां जहां पर फंसे हुए हैं और कई प्रदेशो के बोर्डर पर उन तमाम लोगों की मदद करें और अगर घर पर आना संभव नहीं है तो वह सभी लोग ग्रुप पर ही रुके और व्यवस्था करने की बात कही है साथ ही सांसद हनुमान बेनिवाल ने कहां कि ...

एक बार फिर रुला गए रामानंद सागर.....

Image
एक बार फिर रुला गए रामानंद सागर..... !! ✍️मधुप्रकाश लड्ढा,राजसमन्द(राज. ) mpladdha@gmail.com आज दशकों बाद दूरदर्शन ने फिर से 'रामायण' का प्रसारण शुरू किया। सीरियल भी वही था, देखने वाली आंखे भी वही थी। बदला बदला सा है तो बस मौसम। हंसी खुशी के वातावरण को आज भय और ख़ौफ़ ने निगल रखा है। इसीलिए, आज एक बार फिर से हमें अपनी जड़ों की और लौटने की आवश्यकता है।  80 के दशक की बात ही कुछ और थी। 1987 में जब रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था तब घर पर टीवी नहीं थी। घर से कुछ दूरी पर टीवी देखने जाते थे। इंसान इतने अच्छे थे कि उनका पूरा घर टीवी देखने वालों से भर जाता पर किसी से कोई गिलाशिकवा नहीं। थोड़े दिनों बाद तो पिताजी भी टीवी ले आये थे। वाह ! क्या आनंद था।  देखने का आनंद तो आज भी आया लेकिन परिस्थितियां बहुत बदल गई। कुछ साथ थे जो छूट गए, कुछ अपने थे जो बिछुड़ गए। धारावाहिक में तो आज भी रामजी के साथ माता कौशल्या और दशरथ जी दिख रहे थे लेकिन मेरे जैसे कई दर्शक ऐसे भी होंगे जिनके दशरथ या कौशल्या, या शायद दोनों ही नीलाम्बर के तारे बन चुके हैं।  सीरियल तो आज भी देखा लेकिन माता पिता के साथ नहीं, पत्नी...

लॉक डाउन के चलते मेडता सिटी में फंसे मजूदर परिवार  ,खाने-पीने का संकट

Image
लॉक डाउन के चलते मेडता सिटी में फंसे 400 मजूदर  ,खाने-पीने का संकट मजूदरी करने आये थे मेडता सिटी  परिवार को दो वक्त का खाना नही हो रहा है नसीब   फंसे परिवार के लोगो ने आपने गांव भेज जाने की अनुमति देने की प्रशासन से लगाई गुहार ( चंद्रप्रकाश पुजारी की रिपोर्ट) मेडता सिटी। लॉक डाउन के चलते मेड़ता सिटी में करीब 400 मजूदर के परिवार फंस गया है । परिवार पर लॉक डाउन के चलते रोजगार नही मिलने से अब इन परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो चुका है। जानकरी के अनुसार यह परिवार मजूदर करने कोटा, बूंदी, मध्य प्रदेश से आये है । फंसे हुए परिवारों के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा लोक डाउन के चलते हुए मजदूरी पर नहीं जा पाने के चलते हुए अब उनके पास खाने पीने के लिए पैसे तक नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रशासन की ओर से भी उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है। मेड़ता की विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी मौके पर पहुंच कर यहां के लोगों का दर्द जाना है। विधायक इंदिरा देवी बावरी ने यहां पर नगर पालिका प्रशासन, एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सामन...

सासंद दिया कुमारी ने विदेश में फसे लोगों को भारत लाने की मांग

Image
सामाजिक दूरी बनाए रखना इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज-  सांसद दीयाकुमारी कोरोना वायरस के प्रति सांसद का जन जागरूकता अभियान विदेश में फसे लोगों को विदेश मंत्रालय और भारतीय राजदूत के सम्पर्क में रहने की अपील  राजसमन्द। कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए सांसद दीयाकुमारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से रूबरू होते हुए यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये गए दिशा निर्देशों की शत प्रतिशत अनुपालना करने का संदेश दिया।  सांसद ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक दूरी बनाए रखना इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है जिसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए। क्षेत्र में आम जनता को ही रही परेशानियों पर कहा कि जैसे तैसे इस समय को निकालना चाहिए फिर भी पूरा प्रयास किया जा रहा है है कि कम से कम तकलीफों का सामना करना पड़े। हमे जनता की सेवा में लगे चिकित्सा कर्मियों, किराना मर्चेंट, सफाई कर्मचारियों, फल और सब्जी विक्रेताओं का सम्मान करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। पुलिस प्रशासन के साथ यह सभी व्यक्ति अपनी निजी सुरक्षा को दाव पर लगाकर हमारी सेवा कर रहे हैं। मीडिया संयोजक मधु...

कोरोना वाइरस: 3 साल के नन्हे बच्चे ने दिया जागरूकता संदेश, https://youtu.be/iWm8u9Q2uS8

Image
https://youtu.be/iWm8u9Q2uS8 कोरोना वाइरस: 3 साल के नन्हे बच्चे ने दिया जागरूकता संदेश,  नन्हे शिवम ने कोरोना से बचने की अपील मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग की अपील नन्हे शिवम का आमजन में जागरुकता लाने का प्रयास मेड़ता सिटी।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्म अभिनेता के द्वारा भी आम जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों के जन जागरूकता के बीच मेड़ता सिटी के एक नन्हे बच्चे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में 3 साल का नन्हा बच्चा कोरोनावायरस को लेकर आम जनता को जागरूक करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में 3 साल का नन्हा शिवम आम जनता को कोरोना वाइरस से बचने के लिए मास्क सैनिटाइजर के प्रयोग करने की अपील करते नज़र आरहा है। लोग इस वीडियो को देखकर प्रभावित हो रहे है।

राजसमंद के सांसद दीया कुमारी ने स्वास्थ्य सेवाओं के तहत सासंद कोष से 24 लाख रुपए देने की घोषणा

Image
राजसमंद के सांसद दीया कुमारी ने स्वास्थ्य सेवाओं के तहत सासंद कोष से 24 लाख रुपए देने की गई घोषणा सांसद दिया कुमारी ने प्रत्येक विधानसभा के लिए ₹3लाख देने की घोषणा मेडता सिटी ,डेगाना को भी मिले 3 लाख रुपये दवाइयां मास्क पर सैनिटाइजर के लिए दी सहयोग राशि मेड़ता सिटी-वैश्विक महामारी COVIDー19 से बचावों के प्रयास में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु सासंद दिया कुमारी ने सांसद निधि से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को तीन लाख की राशि देने की घोषणा की है।सासंद ने कहा कि इस संकट की घड़ी में अगर आगे और भी राशि की ज़रूरत पड़ी तो सांसद निधि से जारी की जायेगी।इसके साथ उन्होंने आमजन से भी पुरजोर अपील की लॉक डाउन मे पूर्णत: प्रशासन का सहयोग करे। 

कोरोना वायरस के डर से सरकारी स्कुलो में अध्यापकों की उपस्थिति घटी

 मेड़ता सिटी। पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर डरी हुई है इसके चलते भारत व राज्य सरकार संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लोगों को सतर्क कर रही है । वही कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर भी व्याप्त है। हालांकि प्रशासन ने किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने का भरसक प्रयास कर रही है। वहीं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो रही है। जहां शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी। वहीं कोरोनो के वायरस के डर से सरकारी टीचर की उपस्थिति कम हुई है । वायरस के डर के चलते मेड़ता ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के ताले लगे हुए हैं हालांकि शिक्षा विभाग ने अध्यापन कार्य को बंद करते हुए स्कूली बच्चों की 31 मार्च तक छुट्टियां की है। वही शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए ताकीद किया था मगर वायरस के इस डरने ने सबको डरा रखा है।