Posts

Showing posts with the label कोरोना अपडेट

नागौर जिले में आज फिर कोरोना विस्पोट

Image
नागौर जिले में आज फिर कोरोना के 90 मामले आए सामने   डीडवाना में 22, मेड़ता में 16 और मूंडवा में 13 नए मरीज मिले नागौर, जायल में 3-3, लाडनूं, मकराना में 5-5, परबतसर में 4, रियांबड़ी में 9 और कुचामन में 10 नए मरीज मिले   कोरोना संक्रमण के कुल मामले हुए 3,738, इनमें से 2,984 डिस्चार्ज   जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 700 के पार   परबतसर पंचायत समिति के दो कार्मिक संक्रमित मिले

  मेडता में फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट

Image
विस्फोट    मेडता ब्लॉक में आये 15 कोरोना पॉजिटिव     मेडता सिटी 14 व ओर मेडता रोड में 1 कोरोनो मरीज मिले

मेड़ता सिटी में कोरोना का कहर लगातार जारी

Image
मीरा नगरी है। चिकित्सा विभाग की ओर से हाल ही में जारी रिपोर्ट में मेड़ता सिटी के एक न्यायिक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मेड़ता सिटी के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील दिवाकर ने बताया कि मेडता सिटी के न्यायपालिका के करीब 100 कर्मचारियों की सैंपलिंग गत 15 जुलाई को कराई गई थी। इनमें से 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट आई है ।जिनमें से 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वही एक न्यायिक अधिकारी के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।वही न्यायिक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला सत्र न्यायाधीश के द्वारा न्यायपालिका के सभी कार्मिकों को 19 जुलाई तक होम कोरेंटिन रहने के आदेश दे दिए गए है।खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि कोरोना सक्रमण के मेडता नगरपालिका व न्यायपालिका में मरीज मिलने पर चिकित्सा विभाग द्वारा मेडता नगरपालिका के सामुदायिक भवन में 100 नगरपालिका के कर्मचारी व न्यायपालिका में कार्यरत स्टाफ व अधिवक्ताओ के जांच के लिए सैम्पल लिए गए ।

मेड़ता उपखंड क्षेत्र में हुआ फिर से कोराना विस्फोट

Image
  मेड़ता उपखंड क्षेत्र में हुआ फिर से कोराना विस्फोट,    मेड़तासिटी क्षेत्र में 24 जने आये कोरोना पॉजिटिव   चिकित्सा विभाग आया अलर्ट मोड पर   मरीजों को भेजा जाएगा अग्रवाल कोविड सेंटर ।

मेड़तासिटी के 63 वर्षीय जगदीश जाजू ने कोरोना को दी मात

Image
मेड़ता शहर के घाणा मार्केट स्थित व्यापारी जगदीश प्रसाद जाजू आज कोरोना को हराकर अपने घर लोटे।जाजू के घर पहुँचने पर परिवारजनों ने जाजू का माला पहनाकर भव्य अभिनन्दन किया।जाजू ने घर पहुँचने के बाद मीडीया को जानकारी देते हुए बताया कि वह कोरोना के साथ अन्य बीमारी से भी ग्रषित होने के कारण उनको मेड़ता से अजमेर रेफर किया गया था। लेकिन चिकित्सा टीम की मेहनत व उनके आत्मविश्वास से आज वह कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे है। जाजू ने उनके ठीक होने पर ईष्ट देवता बाबा रामदेव व चिकित्सा विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ साथ जाजू ने कहा कि आमजन कोरोना की महामारी से भयभीत है। पॉजिटिव आने पर अपना आत्मविश्वास खो देते हैं। लेकिन अगर आत्मविश्वास को मजबूत रखा जाये साथ हमारे होनहार चिकित्सको पर भरोसा रखकर कोरोना को हराया जा सकता हैं।

मेड़ता सिटी में फिर फूटा कोरोना बम

Image
मेड़ता सिटी में फिर फूटा कोरोना बम एक साथ 5 कोरोना पॉजीटीव मरीज मिले एक पीएचईडी कर्मचारी दो महिला सहित 5 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पूर्व संक्रमति गुटखा  व्यवसाई के रिस्तेदार भी आये पॉजिटिव मेंडता शहर में मचा हड़कंप प्रशासन ने बढ़ते कोरोना मरीजो के चलते लगाया लॉक डाउन मेंड़तासिटी में कोरोना मरीजो की सख्या हुई 79 एक्टिवि मरीज 40 ,मौत-2 ,डिस्चार्ज-37

मेड़तासिटी में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Image
मेडता शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है । शहर में एक बार फ़िर से 4 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मेडता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता ब्लॉक में शुक्रवार रात को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ।जिनमे एक निजी चिकित्सालय का चिकित्सक भी शामिल है। वही एक 65 वर्षीय युवक जो कोरोना जांच कराने के बाद तबीयत खराब होने पर अजमेर जेएलएन हॉस्पिटल रैफर किया गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । वही एक पॉजिटिव मरीज पूर्व में आये सब्जी मंडी में केन्टीन संचालक के सम्पर्क में आने से सकर्मित हुआ।वही एक पूर्व में आये पॉजिटिव व्यापारी के वहा काम करने वाला लड़का कोरोना पॉजिटिव मिला। चार मरीजो में दो मरीजो को मेडता  कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया । वही दिवाकर ने बताया मेडता शहर में अब इसका फैलाव ना हो उसको लेकर मेडता शहर के वार्डो में दो मोबाइल कोरोना सैम्पल कलकेशन टीमो द्वारा सेंपलिंग की जा रही है । ये सेंपलिंग कार्य एपीडमेलोजीस्ट शाकिर खान की देख रेख में किया जा रहा है । खान ने बताया कि मेडता शहर के वार्ड 1 व 2 में एलटी गनपत व्यास , लूणकरण दाधीच ,मनोहर भाटी...

मेड़ता सिटी में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट

Image
मेड़ता सिटी में आज एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ मेड़ता शहर में एक साथ 5 कोरोना मरीज मिलने से पूरे शहर में हड़कंप सा मच गया। मेड़ता सिटी के ब्लॉक सी एमएचओ डॉक्टर सुशील दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये एक व्यापारी के  संपर्क में आने से व्यापारी का बेटा व मुनीम कोरोना पाए गए है वही एक प्रवासी जो की पूना से आया है वह भी संक्रमित पाया गया है।  जबकि एक फल एवं सब्जी मंडी में केंटीन संचालक कोरोना पॉजिटिव निकला है। पॉजिटिव की सूचना मिलने पर मेडिकल टीम मोके पर पहुँची ओर सभी मरीजो को कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया । डॉ दिवाकर ने बताया पॉजिटिव मरीज की मेडिकल टीमो द्वारा  हिस्ट्री खंगाली गयी। वही उनके सम्पर्क में आने वाले नागरिको की कोरोना जांच के लिए लाइन लिस्ट तैयार की गई । मेडता ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजो को कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया गया । वही उनके परिवार से हिस्ट्री ली गयी । इस मौके पर पुलिस विभाग से नारा राम , नँदकिशोर प्रजापत , महेन्द्र टेलर , कॉस्टेबल सतवीर , राजेन्द्र मुण्डेल मौजूद...

मेड़ता सिटी में कोरोना का कहर जारी,5 पॉजिटिव केस आये सामने

Image
मीरा नगरी मेडता में कोरोना वायरस लगातार अपने पाँव पसारते जा रहा है ।चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । वही सूचना मिलने पर मेडिकल विभाग की टीम ने मौके पहुँचकर पॉजिटिव मरीजो को अग्रवाल कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया है । मेडता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता शहर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है इन पांचों मरीजो में 4 मरीज तो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुवे है। वही एक मरीज दिल्ली से सकर्मित होकर लोटा । दिवाकर ने बताया कि पूर्व में घाणा मार्केट में एक व्यापारी के पॉजिटिव आने पर उनके परिवार की सेंपलिंग कराई गई। जिनमे उनके 2 पुत्र व 1 पुत्र वधु कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही वार्ड नम्बर 5 में आशा सहयोगिनी की बहन भी पॉजिटिव मिली है। वही दिल्ली से लौटा 1 युवक संक्रमित पाया गया है। इस मोके पर मेडता ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेन्द्र सिंह , मेल नर्स सुनील विश्नोई , महेन्द्र टेलर , नँदकिशोर प्रजापत सहित मेडिकल टीम मौजूद रही।

मेड़ता सिटी में कोरोना का कहर जारी फिर पॉजिटिव केस आये सामने

Image
मीरा नगरी मेडता में कोरोना वायरस लगातार अपने पाँव पसारते जा रहा है ।चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । वही सूचना मिलने पर मेडिकल विभाग की टीम ने मौके पहुँचकर पॉजिटिव मरीजो को अग्रवाल कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया है । मेडता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता शहर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है इन पांचों मरीजो में 4 मरीज तो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुवे है। वही एक मरीज दिल्ली से सकर्मित होकर लोटा । दिवाकर ने बताया कि पूर्व में घाणा मार्केट में एक व्यापारी के पॉजिटिव आने पर उनके परिवार की सेंपलिंग कराई गई। जिनमे उनके 2 पुत्र व 1 पुत्र वधु कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही वार्ड नम्बर 5 में आशा सहयोगिनी की बहन भी पॉजिटिव मिली है। वही दिल्ली से लौटा 1 युवक संक्रमित पाया गया है। इस मोके पर मेडता ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेन्द्र सिंह , मेल नर्स सुनील विश्नोई , महेन्द्र टेलर , नँदकिशोर प्रजापत सहित मेडिकल टीम मौजूद रही।

मेडता में फिर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने

Image
मेडता सिटी : मेडता में एक बार फिर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने । शहर के वार्ड 7 में सिलावट मोहल्ले में 15 वर्षीय बालिका 7 जून को चेन्नई से आई थी जिसकी रेंडम सेंपलिंग को लेकर शुक्रवार को सैम्पल लिया गया था जिसकी शनिवार को रिजल्ट आने पर कोरोना वायरस से सकर्मित होना सामने आया । पॉजिटिव की सूचना मिलने पर मेडिकल टीम पहुँची मौके पर ओर पॉजिटिव मरीज को कोविड केयर सेन्टर मेडता में भर्ती कराया गया । मेडता खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता शहर के वार्ड 7 के सिलावट मोहल्ला में 15 वर्षीय बालिका जो 7 जून को चेन्नई से बस द्वारा मेडता शहर पहुँची जिसकी रेंडम सेंपलिंग कराई गई । जिसकी शनिवार को रिजल्ट पॉजिटिव आने पर कोविड केयर सेन्टर मेडता में मरीज को 108 के माध्यम से भर्ती कराया गया । इस मौके पर चौकी प्रभारी चरण सिंह , कॉस्टेबल अशोक कुमार , मेंल नर्स सुनील विश्नोई , रफ़ीक़ अहमद कादरी , साबू भास्कर , सेठु बोराणा , मनीष बोराणा ,कुलदीप सिखवाल , सहित मेडिकल टीम व प्रसाशन की टीम मौके पर पहुँच कर पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री पूछी गई

मेडता सिटी के डांगावास में एक कोरोना पॉजिटिव महिला

Image
मेडता सिटी । इलाके के डांगावास में एक कोरोना पॉजिटिव महिला मेड़ता में बढ़कर संख्या हुई 2 मुंबई से आई महिला स्थानीय डांगावास विद्यालय में पहले से है क्वारन्टीन  चिकित्सामहकमा हुआ सक्रिय

मेड़ता सिटी उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना ने दी दस्तक

Image
मेडता सिटी। मेडता के समीपवर्ती ग्राम आकेली ए गांव में एक युवक कोरोना  पॉजिटिव पाया  गया है । आज आई रिपोर्ट में युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव केस आने की सूचना मिलने के साथ ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया ।।मेडता उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान ने बताया कि मेडता के समीपवर्ती ग्राम आकेली में  16 वर्षीय लड़का कोरोना  पॉजिटिव पाया गया । इसको लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा मरीज सहित सम्पर्क में आने वाले लोगो को नागौर रेफर किया गया। वही जीरो मोबिलियल्टी के तहत गाँव मे कर्फ्यू लगा दिया गया । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता ब्लॉक के आकेली ए ग्राम में कोरोना पोजेटीव केस आने से चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। वही मरीज को लेकर अब तक मिली सूचना के अनुसार युवक 10 मई को कर्नाटका से आया था तभी से युवक घर पर ही होम क्वारीटाइन था।मौके पर मेडिकल टीम द्वारा मरीज की हिस्ट्री को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है ।  वही आकेली ए की पॉपुलशन अनुसार स्कैनिंग के लिए  अलग अलग मेडिकल टीमे बनाई गई है। इसके साथ ही मेडता नगरपालिका द्वारा आकेल...

नागौर के लिए आज का दिन राहत भरा

Image
नागौर ।नागौर के लिए आज का दिन राहत भरा एक भी पॉजिटव नही नागौर में अब तक 2001 सैम्पल, 92 कोरोना पाॅजिटिव जिले में 1349 सैम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव, 560 की रिपोर्ट आना शेष जिले में शुक्रवार को एक दिन में 169 सैम्पल लिए बासनी बेहलिमा गांव में कोरोना के 82 पाॅजिटिव मरीज पाए गए लाडनूं में 05 परबतसर क्षेत्र में 03, कुचामन में 01 तथा रूण(मूंडवा) में 01  पाॅजिटिव पाए गए हैं राजकीय जेएलएन अस्पताल में 97 नए सैम्पल लिए गए। जिले के की लाडनू  जी आर सरावगी अस्पताल में 26, राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी में 30 तथा मकराना के बालाजी काॅलोनी स्थित राजकीय चिकित्सा संस्थान में 16 नए सैम्पल लिए गए। जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 2001 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए, इनमें से अब तक 1441 सैम्पल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को मिल चुकी है। वहीं 560 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है।

चिकित्सा विभाग द्वारा सर्वे व स्क्रेनिग लगातार जारी

Image
मेडता सिटी :  कोविड -19  कोरोना वायरस के रोकथाम व नियंत्रण को लेकर चल रहे सर्वे व स्क्रेनिग लगातार चिकित्सा विभाग द्वारा जारी है । सर्वे को लेकर वार्ड वार्ड की मोनेटिंरग भी लगातार की जा रही है । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर को मध्यनजर रखते हुवे अब तक 4401 नागरिको को होमाइसोलेशन किया गया था वही 432 नागरिको को विद्यालयों में क्वारेण्टाइन किया गया और अग्रवाल कॉलेज में 138 नागरिको को क्वारेण्टाइन में भर्ती किया गया था । दिवाकर ने बताया कि जो भी नागरिको को होमाइसोलेशन किया गया हुवा था उनमे 14 दिन पूर्ण करने वाले 4336  नागरिक शामिल है और वही 28 दिन पूर्ण करने वाले 2687 नागरिको के पूर्ण हो गए । दिवाकर ने कहा कि अग्रवाल कॉलेज में अब तक 138 नागरिको को क्वारेण्टाइन किया हुवा था जिनमे 125 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया । वर्तमान में 13 व्यक्ति क्वारेण्टाइन वार्ड में भर्ती है । ब्लॉक प्रोग्रामर महेन्द्र सिंह ने वताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम में मेडिकल टीमे लगातार सर्वे कर रही है वही बुधवार को मेडता शहर में किये गए वार्ड के सर्वे का निरीक...

मेडता सिटी ब्लॉक में कोरोना को लेकर डोर टू डोर सर्व का काम जारी

Image
मेडता सिटी : कोविड -19 कार्यक्रम के तहत मेडता शहर में चिकित्सा विभाग द्वारा सर्वे लगातार जारी है । साथ ही सर्वे की मोनेटरिंग विभाग द्वारा लगातार की जा रही है । मेडता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर को लेकर सर्वे जारी है । मेडिकल टीमो द्वारा मोनेटरिंग लगातार की जा रही है । वही  मोनेटरिंग को लेकर मंगलवार को आयुष चिकित्सक डॉ नेहा खोखर   ने मय टीम के साथ मेडता शहर में वार्ड नम्बर 23 का सर्वे किया जिसमें बहार से आये व्यक्तियों के स्वस्थ्य को जांचा वही घर घर किये जा रहे सर्वे के तहत किसी भी परिवार के सदस्य को सर्दी , खांसी , बुखार या ओर कोई समस्या नही हो उसकी जानकारी ली गई । डॉ  नेहा खोखर ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेडिकल टीमे सतर्क है । 23 नम्बर वार्ड बीएचएस कोमल पुरोहित ,सहायिका ममता शर्मा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जतन व हरेन्द्र सोनी , नर्सिग विद्यार्थी मनीष व्यास ,मोइनुद्दीन चौधरी , अजरुदीन ने डॉ खोखर की टीम में थे । ब्लॉक प्रोग्रामर महेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को लेकर मेडिकल टीमो सर्वे लगातार जारी है  ...

मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी में प्रवेश पास के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

Image
नागौर जिले के विशिष्ट श्रेणी में शामिल मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी में अब प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कृषि उपज मंडी के सचिव राजेंद्र  कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते मंडी में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए अब किसानों व व्यापारियों को ऑनलाइन आवेदन  कर पास जारी करवाना होगा। इसके लिए किसानों व व्यापारियों को कृषि मंडी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसानों व व्यापारियों को पास जारी होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी किसान व व्यापारी को बिना पास मंडी में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। इसके साथ ही सचिव राजेंद्र कुमार ने मंडी में आने वाले किसानो व व्यापरियों  से अपील की है कि  मंडी में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें इसके साथ ही सभी मास्क का जरूर प्रयोग करें।

नागौर में अब तक कोरोना के 59 पाॅजिटिव, एक दिन में  136 सैम्पल लिए

Image
अब तक कोरोना के 59 पाॅजिटिव, एक दिन में  136 सैम्पल लिए बासनी बेहलिमा गांव में कोरोना के 51 पाॅजिटिव मरीज पाए गए लाडनूं में 06 तथा परबतसर क्षेत्र में 02  कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 1242 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए, इनमें से अब तक 756 सैम्पल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को मिला चुकी है। वहीं 486 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है।   चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिली अब तक सैम्पल रिपोर्ट के मुताबिक 756 सैम्पल में से 59 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव तथा  698 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है।  राजकीय जेएलएन अस्पताल के 377, राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं के 88, राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना के 127 तथा राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी के 106 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  एट ए ग्लांस राजकीय अस्पताल का नाम अब तक सैम्पल लिए गए  राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर 566  राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं 193         राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना 135     राजकीय अस्पताल, कुचामन सिटी...

नागौर जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुँचा 58,अकेले बासनी में 50 ज्यादा मरीज

Image
नागौर ।0 नागौर जिले से आज 27 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके है । सभी मामले जिले के बासनी कस्बे से जुड़े है । जिले में अब कोरोना के 58 पॉजिटिव आ चुके है और जिला ,सूबे में 8वे स्थान पर आ गया है। जिला प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है । कल एक ही दिन में 16 मरीज सामने आने के बाद आज 27 और रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है ।   । जिले में आए 58 में से 50 मामले अकेले बासनी में मिले है । इसके अलावा छह लाडनूं के रहने वाले हैं, जबकि दो मामले ,परबतसर के है जिनमे  एक महिला कांस्टेबल भी है। जिले मे एक और राजकीय कार्मिक कोरोना की चपेट में आ गया है ।  आज जो 27 मामले पॉजिटिव आए है उनमे एक , नागौर के बाड़ी कुआ क्षेत्र की रहने वाली एएनएम भी है जो बासनी के अस्पताल में कार्यरत है।  सम्भवतः वो बासनी में कोरोना जांच अभियान दौरान  संक्रमण की चपेट में आई है । एएनएम को क्वारन्टीन किया हुआ था । आज जैसे ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, चिकित्सा विभाग और पुलिस की टीम  बाड़ी कुआ इलाके में पहुंची । उच्चाधिकारियो के निर्दे...

नागौर जिले से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 30 कोरोना पाॅजिटिव

Image
एक दिन में 145 सैम्पल लिए राजकीय जेएलएन अस्पताल में 50, कुचामन 74, लाडनूं 16 तथा डीडवाना में लिए गए 5 सैम्पल जिले से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 30 कोरोना पाॅजिटिव नागौर, 18 अप्रैल। कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई जारी है। जिले में राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर सहित लाडनूं, डीडवाना तथा कुचामन के राजकीय अस्पताल में शनिवार को आईएलआई के मरीजों का सैम्पल लेने का काम जारी रहा। जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए जिले में शनिवार को एक ही दिन में 145 नए आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जेएलएन अस्पताल में शनिवार शाम को साढ़े पांच बजे तक 51 लोगों को रजिस्टर्ड करते हुए सैम्पल लेने का काम जारी रहा। इसी प्रकार लाडनूं के राजकीय अस्पताल में 16 तथा डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में 05 तथा कुचामन के राजकीय अस्पताल में 74 सैम्पल लिए गए। यादव ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक 880 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए ज...