अब तक कोरोना के 59 पाॅजिटिव, एक दिन में 136 सैम्पल लिए बासनी बेहलिमा गांव में कोरोना के 51 पाॅजिटिव मरीज पाए गए लाडनूं में 06 तथा परबतसर क्षेत्र में 02 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 1242 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए, इनमें से अब तक 756 सैम्पल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को मिला चुकी है। वहीं 486 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिली अब तक सैम्पल रिपोर्ट के मुताबिक 756 सैम्पल में से 59 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव तथा 698 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। राजकीय जेएलएन अस्पताल के 377, राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं के 88, राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना के 127 तथा राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी के 106 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एट ए ग्लांस राजकीय अस्पताल का नाम अब तक सैम्पल लिए गए राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर 566 राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं 193 राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना 135 राजकीय अस्पताल, कुचामन सिटी...