नागौर में महंगाई को लेकर किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेल छकड़े पर बाइक व गैस सिलेंडर रखकर निकाली विरोध रैली

 एंकर -देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दामों और बढ़ती महंगाई के विरोध में जहां आज संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर संपूर्ण देश में विभिन्न स्थानों पर मोर्चे के पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है वही आज नागौर जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर भी संयुक्त किसान मोर्चा इकाई के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर किसानों के द्वारा बैल छकड़े पर बाइक व गैस सिलेंडर रखकर बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई।

इस दौरान जानकारी देते हुए मोर्चे के अर्जुनराम लामरोड़ ने बताया कि देश में लगातार पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं जिससे आमजन त्रस्त है ।लोमरोड़  ने बताया  1 वर्ष में रसोई गैस सिलेंडर के ₹225, डीजल के ₹22 और पेट्रोल के 26 रूपये बढ़े हैं। लेकिन फिर भी केंद्र सरकार देश की त्रस्त आम जनता कोई सुध नहीं ले रही है और केवल और केवल महंगाई बढ़ाकर अपने खास लोगों देश के पूंजीपतियों अडानी और अंबानी की जेबें भरने का कार्य करने में ही लगी हुई है। वही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत देश के हर आम आदमी पर असर डालती है. इन दिनों पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों से आम नागरिक की जेब पर असर पड़ रहा है. आलम यह है कि नागौर जिलें में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के पार हो चुके हैं. डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने बढ़ी कीमतों पर लगाम नहीं लगाया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा



Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई