राज्य सरकार ने विकास से मुंह फेरा- सांसद दीयाकुमारी
- संसदीय क्षेत्र के डेगाणा और मेडता विधानसभा का दौरा
- जनता से किया संवाद
- समस्याओं पर की अधिकारियों से बात
नागौर। लोकसभा क्षेत्र की डेगाणा और मेडता विधानसभा के दौरे पर पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने सात ग्राम पंचायतों का दौरा कर आमजन से संवाद कार्यक्रम के तहत अभाव अभियोग सुने व मौके पर ही समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों से बात की।डेगाना विधानसभा के निम्बड़ीचांदावता, पूनास और राजोद पंचायत में जन संवाद करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न हो चुकी है, राज्य सरकार की नाकामी की वजह से अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। सरकार ने विकास की ओर से मुंह फेर लिया है, ऐसे में आम जनता की परेशानियां बढ़ गई है। जनसंवाद के दौरान ही सांसद ने कई जगह पौधरोपण भी किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक, नागौर उप जिला प्रमुख शोभाराम, मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष पुखराज सेवदा, जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह रेवत, किसान मोर्चा अध्यक्ष मदन गोरा, भैरुन्दा प्रधान जसवंत सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि जगवीर छाबा, श्रीमती वृंदा, सरपंच रघुबीर छाबा, इंद्रदीप सिंह इडवा, कुलदीप सिंह चुई सहित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।सांसद ने डेगाणा के बाद मेडता विधानसभा की ग्राम पंचायत कात्यासनी, खाखड़की, बड़गांव और मूंगदडा पंचायत का दौरा कर जनसंवाद किया । इस दौरान सांसद दीयाकुमारी का महिला शक्ति ने उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया।