कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गगराना स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर मेड़ता सिटी के निकटवर्ती गगराना के स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मित्रो व ग्राम स्वास्थ्य समिति एवं पेयजल पोषण समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेंद्र सिंह ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्र पर चाक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए गये।उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में शून्य से 18 वर्ष तक के लोगों व बच्चों को अत्यधिक रूप से प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है। ऐसे में सभी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद रहना हैं।इसके साथ ही डोर टू डोर सर्वे कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर खंड कार्यक्रम प्रबंधक महेन्द्र सिंह,मेल नर्स अर्जुन सिंह ,आशा सुपरवाइजर
कोमल पुरोहित,महिला पर्यवेक्ष सरिता शर्मा ,व ग्राम स्वास्थ्य समिति एवं पेयजल पोषण समिति के सदस्य, स्वास्थ्य मित्र मौजूद रहे।
![]() |
गगराना स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर महेंद्र सिंह प्रशिक्षण देते हुए |