पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मीरा मंदिर में किये दर्शन
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता सुनील कुमार गुप्ता व अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजमेर विकास कुमार दीक्षित ने मीरां बाई एवं चारभुजानाथ मंदिर के दर्शन किए ।इस दौरान मंदिर के ट्रस्टी मधुसूदन जोशी ने व पुजारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने मीराबाई के मंदिर के संबंध में इतिहास बताते हुए मीराबाई का भक्ति पूर्ण जीवनी का परिचय दिया। इसके साथ ही मंदिर के दर्शन करवाएं। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन जोशी ,बार संघ के पदाधिकारी महासचिव रमेश चंद्र परिहार, उपाध्यक्ष रामवीर सिंह राठौड़, पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश सारस्वत, कोषाध्यक्ष नरेश राजपुरोहित ,नगर पालिका चेयरमैन गौतम टाक ,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अनिल थानवी ,आदि ने साफा व माला माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दौलत राम चौधरी व शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।