तुलसीराम खटीक हत्याकांड मामले को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

 जोधपुर के बनाड़ में हुए तुलसीराम खटीक हत्याकांड मामले को लेकर आज खटीक समाज के द्वारा मेड़ता सिटी के एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि तुलसीराम चंदेल निवासी बनाड जोधपुर मे निर्मम हत्या की गई। शव को गोदाम में रखकर आग लगा दी गई । इस मामले में पुलिस के द्वारा प्रारम्भिक जांच मे तुलसीराम की मृत्यु  झुलसने व दम घुटने का कारण बताया गया। जबकि उनकी हत्या की गई। हत्या को लेकर चार नामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। फिर भी पुलिस प्रशासन हत्यारों को गिरफ़्तार नहीं कर रही है। इस पूरे मामले में समाज के लोगों के द्वारा तुलसीराम खटीक हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई है इसके साथ ही परिवार को राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक मदद देने की मांग भी पूरजोर रूप से की गई है । इसके साथ ही समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि इस हत्याकांड का खुलासा नहीं होता तो आने वाले दिनों में समाज के लोगों के द्वारा प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा ।इस ज्ञापन को लेकर समाज के जगदीशचन्द्र दायमा,तेज प्रकाश दायमा, चम्पालाल नागौरा,बालकिशन दायमा,मुक्तिलाल नागौरा, देवकिशन दायमा, तुलसीराम खींची, भारत चावला, नरेंद्र दायमा, चेनाराम खीची, चंद्रप्रकाश चंदेल, महेश बागोरिया राहुल सामरिया आदि समाज के नागरिक मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई