मेड़ता सिटी में किसानों ने पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दामों और बढ़ती महंगाई के विरोध में जहां आज संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर संपूर्ण देश में विभिन्न स्थानों पर मोर्चे के पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वही मेडता सिटी में भी किसान मोर्चा इकाई मेडता के द्वारा कचहरी परिसर के बाहर बैल छकड़े पर गैस सिलेंडर रखकर बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। इसके पूर्व गांधी चौक पर भी किसानों के द्वारा धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया ।इसके बाद रैली निकाली गई यह रैली बस स्टैंड पब्लिक पार्क होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची और उपखंड अधिकारी सुरेश के एम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की गई।