केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई
मेड़ता सिटी के केसर देवी स्कूल परिसर में आज दसवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाल ही में घोषित दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सभी विषयों में सम्पूर्ण अंक प्राप्त करते हुए 600 में से 600 अंक लेकर 100% अंक अर्जित करने वाली ख़ुशी ज्यानी, का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया।इसी प्रकार महेंद्र जाजड़ा, राकेश डिडेल व शिल्पा ने 600 में से 594 अंक प्राप्त कर 99% , रामनरेश, गर्वित और खुशी इनानिया ने 95% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का माला साफा व गुलाल लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक राजीव बेहरा ने बताया कि केसर देवी स्कूल के सभी शिक्षकों व छात्रों द्वारा पूर्व में कक्षा 8 से ही अनवरत जारी मेहनत के फलस्वरूप बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 के रिजल्ट में सभी विधार्थियो द्वारा 80% से ऊपर अंक अर्जित किए गए। पूर्व में भी यह सभी विद्यार्थी 2018-19 सत्र में आठवीं बोर्ड की परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त कर A+ ग्रेड से उत्तीर्ण हुए थे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती उषा चौधरी ने बच्चो को आगे भी इसी लगन और मेहनत से अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।प्रिंसिपल प्रियंका बेहरा ने सभी बच्चो, स्कूल शिक्षको को उनकी मेहनत व लगन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।इस अवसर पर ख़ुशी ज्यानी के पिता सुखदेव ज्यानी ने स्कूल द्वारा व शिक्षको द्वारा की जा रही निरंतर मेहनत की सराहना की । कोरोना के चलते स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेज में करवाये अध्ययन की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर केसर देवी स्कूल अध्यक्ष उषा चौधरी,निदेशक राजीव बेहरा, रुचिर चौधरी, प्रिन्सिपल प्रियंका बेहरा , लाखाराम मंडा, मंजुला सोनी, पुष्पा सुथार, विनीता जोशी , अशोक जांगिड, दिनेश शर्मा , काना राम जी व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।