सदाशिव फिजियोथैरेपी और डेंटल अस्पताल का हुआ भव्य शुभारंभ
सदाशिव फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल के बढ़ते कदम- सदाशिव फिजियोथैरेपी और डेंटल अस्पताल का विधिवत पूजा अर्चना के बाद हुआ भव्य शुभारंभ
मेड़ता सिटी।
शहर के भाटीयो के मोहल्ले में शिव बाड़ी के पास मे सदा शिव हॉस्पिटल का आज पुर्व ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश भाटी ,शिक्षाविद चेतन प्रकाश भाटी,रामेश्वर भाटी श्रीकिशन भाटी, माली समाज के पुर्व महामंत्री जबर सिंह भाटी, चारभुजा हास्पीटल के एमडी डॉ.अमित सोनगरा और पुर्व पार्षद दशरथ सारस्वत के आथित्य में फीता काटकर विधिवत शुभारंभ हुआ।अस्पताल के निदेशक डाक्टर मतिन्द्र भाटी ने बताया कि शहर की आवश्यकताओ को देखते हुए फिजीयोथेरेपी के साथ ही अब डेन्टल सेवाओं का संचालन भी शुरु किया गया है।भाटी ने बताया कि सदाशिव हॉस्पिटल के अंदर फिजियोथैरेपी और डेंटल की सुविधा सुचारू रूप से नियमित चालू रहेगी. उन्होंने बताया की डॉ कविता सांखला शहर की पहली महिला डेंटिस्ट होगी।गौरतलब है कि डाक्टर भाटी पिछले 9 वर्षॉ से लगातार मेड़ता व आसपास के नागरिको को फिजीयोथेरेपी की सेवाए उपलब्ध करवा रहे है। इसके साथ ही अब दंत रोग संबन्धी सेवाऐ भी शुरु की गई है ।इस मौंके पर जब्बर सिंह भाटी, राजेश चौहान, देवेंद्र हटीला, भवानी सिंह, युनुस, नरेंद्र ,सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र गहलोत, दिनेश चौहान सहित गणमान्य मौजूद रहे.।