हिंदी शार्ट मूवी "लाफ़रवाही" की शूटिंग पुरी,जल्द ही होगी रिलीज

 मेड़ता सिटी : कोरोना जन जागरूकता को लेकर भाग्य श्री फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी शार्ट मूवी " लाफ़रवाही" की शूटिंग पुरी कर ली गई है। इस फ़िल्म  में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आमजन के द्वारा बरती जारी लाफ़रवाही को दिखाया गया इसके साथ ही आमजन को कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सजग किया गया। इसके साथ ही इस फिल्म में मुख्य रूप से कोरोना की दूसरी लहर ने देश में किस तरह से तबाही मचाई इसको भी मुख्य रूप से दर्शाया गया। फ़िल्म निर्देशक पवन वैष्णव ने बताया कि  इस फिल्म को बनाने के पीछे उनका उद्देश्य यही है कि कोरोना लहर के प्रकोप के चलते हुए कई लोगों ने अपनी जान गवाई है ऐसे में तीसरी लहर के दौरान सभी लोग जागरूक रहे इसके साथ ही सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करें।वैष्णव ने बताया कि इस फ़िल्म का निर्माण केवल जनता तक एक संदेश पहुचाने के लिए किया गया कि कोरोना को लेकर किसी प्रकार की कोई लाफ़रवाही ना करे ।

     उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग मुख्य रूप से  मेड़ता शहर , कात्यासनी , खाखड़की , जैतारण चौकी , रियां बड़ी  में की गई।  फ़िल्म में पवन वैष्णव , श्री मूंदड़ा , धीरज वैष्णव , प्रतीक मूंदड़ा , महेन्द्र टेलर , महावीर नागर , प्रदीप कुमार व्यास , गौरव मूंदड़ा , लोकेश यादव , सतार भाई सहित कई कलाकारों ने इस फ़िल्म में काम किया है ।





Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई