मेड़ता सिटी के विकास को लेकर शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री व चिकित्सा मंत्री से की मुलाकात
मेड़ता शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल ने जयपुर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात कर शहर के विकास को लेकर चर्चा की है। मेड़ता नगरपालिका के चेयरमैन गौतम टाक ने बताया कि शिष्टमंडल ने जयपुर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर मेड़ता शहर के नागौर रोड पर स्थित आरटीडीसी की होटल की भूमि को नगर पालिका भवन बनाने के लिए आवंटित करने की मांग रखी गई ।इस पर शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।वही इसके बाद शिष्टमंडल ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात कर मेड़ता सिटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बेड में क्रमोन्नत करने की मांग पुरजोर रूप से रखी। इसके साथ ही मेड़ता सिटी के 108 एंबुलेंस सेवा को फिर से शुरू करने की भी मांग रखी गई। इस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के द्वारा मौके पर ही 108 एंबुलेंस को आवंटित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही शिष्टमंडल ने मुख्य शासन सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात कर स्टेडियम ,टाउन हॉल ,कार्यालय भवन, कचरा निस्तारण प्लांट एवं अन्य विकास कार्यो के लिए अतिरिक्त बजट आवंटन की मांग की गई। इस मौके पर मुख्य शासन सचिव निरंजन आर्य ने आश्वस्त किया कि मेड़ता सिटी शहर के चौमुखी विकास के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। इस शिष्टमंडल में पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, नगर पालिका के चेयरमैन गौतम तक ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार अग्रवाल पूर्व चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस शामिल थे।