राष्ट्रीय लोक अदालत मे हुआ कीर्तिमान स्थापित : नीरजा दाधीच
राष्ट्रीय लोक अदालत मे हुआ कीर्तिमान स्थापित : नीरजा दाधीच
दस करोड़ तक के हुए राजीनामे निस्तारित
मेड़ता सिटी : नालसा और रालसा के नेतृत्व में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता सुश्री उर्मिला वर्मा एवं मेडता मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगणो के द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता सचिव श्रीमती नीरजा दाधीच ने बताया कि पूरे जिले में विभिन्न तालुका स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें पूरे जिले भर के विभिन्न न्यायालयों में करीबन छ हजार पांच सो प्रकरणों को चिन्हित किए गए तथा पक्षकारों के आपसी सहमति से करीबन एक हजार सात सो जरिए राजीनामा विस्तारित पारित किया गया एवं प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में व धन वसूली के दीवानी वाद में एवं एन आई एक्ट के विभिन्न प्रकरणों में करीबन दस करोड़ रुपये के अवार्ड जरिये राजीनामे के पारित किये गए। श्रीमती दाधीच ने बताया कि आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में एन आई एक्ट, ऋण वसूली, दीवानी वाद, पारिवारिक प्रकरण, विद्युत बिलो के प्रकरण तथा राजीनामे योग्य आपराधिक प्रकरणों में मेडता मुख्यालय पर दलीप सिंह पारिवारिक न्यायालय न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती नीरजा दाधीच, श्री रामदेव सांदू अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, डॉ सिम्पल शर्मा ए सी जे एम मेड़ता, श्रीमती कविता कच्छवाहा न्यायिक मजिस्ट्रेटमेडता के साथ अधिवक्ता कैलाश दाधीच रामवीरसिंह, जगदीश सारस्वत के 5 बेन्चो का गठन किया गया वही पूरे जिले में विभिन्न तालुका स्तर पर 19 बेन्चो का गठन कर पक्षकारों के आपसी सुलह से करीबन 1700 प्रकरणों का निस्तारण पूरे जिले भर में किये गए।
आज के आयोजन में एस बी आई बैंक मैनेजर मीणा, यूको बैंक मैनेजर भीम सिंह अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से अधिशासी अभियंता रामजीवण जाखड़, सहायक अभियंता भवानी सिंह, गोपाल कृष्ण शर्मा तथा अधिवक्ता सत्यदेव सांदू, मधुसूदन जोशी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता रिसोर्स पर्सन एडवोकेट विमलेश व्यास, ओर कार्यालय सहायक रामकरण चोयल , मनीष सिखवाल , आरिफ बेहलीम, महेश व्यास , एडवोकेट रामकिशोर तिवारी, राजेन्द्र शर्मा नंदकिशोर कोठारी रामवीर सिंह , सहित कई अधिवक्तागण एव पक्षकार उपस्थित थे
![]() |