आँख पर पट्टी बांधकर लगाई गई वैक्सीन,सरपंच का अनूठा प्रयास


कैसे भगाया वैक्सीन का डर:* 50 साल के व्यक्ति ने डर के कारण नहीं लगवाया था टीका; सरपंच समझाकर सेंटर पर ले गए, आंख पर पट्टी बांधी



और बातों में उलझाकर लगवाई वैक्सीन _ *VIDEO देखिए,



नागौर ।पूरे देश भर में इन दिनों कोरोना महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है इन सबके बीच कोरोना वैक्सीन का टीका आने से लोगों को राहत मिली है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अब भी कई लोगों में कोरोना वैक्सीन के परिणामों को लेकर असमंजस की स्थिति है इसके साथ ही डर व भय का माहौल है। कुछ इस तरह का ही मामला नागौर जिले के सेफड बड़ी का है। जहां पर गांव के ही 50 वर्ष के सुरेश सिंह कोरोना वैक्सीन का टिका नहीं लगा रहे थे। कोरोना टीके को लेकर उनके मन मे डर था। इस पर गांव के सरपंच नरेंद्र सिंह राठौड़ ने उन्हें समझा-बुझाकर गांव के आईटी सेंटर में बने हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर लेकर आए। यहां पर सुरेश सिंह के द्वारा टीका लगाने पर आनाकानी करने पर आंख पर पट्टी बांध कर मैं बातों में उलझा कर सुरेश सिंह को करुणा वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद सुरेश सिंह को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई । वही टीकाकरण को लेकर सरपंच नरेंद्र सिंह राठौड़ के द्वारा की गई अनूठे प्रयास की भी लोगों ने जमकर सराहना की है

Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई