शिक्षक संघ शेखावत द्वारा 29 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया
नागौर ।राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत नागौर द्वारा कोरोना काल मे कोई भूखा न सोये इस हेतु संजय कॉलोनी की कच्ची बस्ती में 29 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के किट जिसमे 5 किलो आटा, आधा लीटर तेल,250 ग्राम दाल,100- 100 ग्राम हल्दी मिर्च पावडर, सब्जी,टमाटर व
हरी मिर्च का वितरण किया गया।सामग्री वितरण के दौरान जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़, उपशाखा मंत्री हरजीत काला सहित सहित संघ के पदाधिकारी राधेश्याम गोदारा, संजय कुमार व्यास, कैलाश बोराणा,महेन्द्र मुण्ङेल, सीताराम सियाग मौजूद रहे।।
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत नागौर द्वारा 2020 लाॅकङाउन में भी जिला कलेक्टर के आह्वान पर इन कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों को प्रति सप्ताह राशन वितरण कर वैश्विक महामारी में सहयोग प्रदान किया गया है, इसी कङी में महामारी के दुसरे लाॅकङाउन में दुसरी बार राशन सामग्री का वितरण कर सामाजिक सरोकार में योगदान प्रदान किया ।