चिकित्सा विभाग की टीम ने लाम्बा जाटान व बासनी सेजा गाँव 114 लोगो के लिये सेंपल

 मेडता क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग लगातार सतर्क है । विभाग द्वार अलग अलग यूनिट के माध्य्म से कोरोना सेम्पल कार्य , वेक्सीनेशन का कार्य , सर्वे कार्य लगातार किये जा रहे है ।  कोरोना सैम्पल के तहत मेड़ता ब्लॉक के लाम्बा जाटान व बासनी सेजा गाँव मे कोरोना जांच के 114 नागरीको के सैम्पल लिए गये । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता ब्लॉक के गाँव लाम्बा जाटान व बासनी सेजा में आरबीएसके टीम के डॉ रमाकान्त शर्मा व बासनी सेजा के चिकित्सा प्रभारी डॉ शिव शंकर व मेडिकल टीम  के सदस्यों मौजूद थे । इस अवसर पर प्रकाश मेघवाल , साबू भास्कर , लूणकरण दाधीच सहित मेडिकल स्टाफ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे ।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई