Posts

Showing posts from June, 2021

महालक्ष्मी टेक्सटाइल मिल शुरू हो इसके प्रयास किये जाएंगे- सांसद दीयाकुमारी

Image
 ल क्ष्मी टेक्सटाइल मील ब्यावर को पुनः शुरू करवाने हेतु संयुक्त श्रमिक ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति, भारतीय मजदूर संघ, एटक एवं इंटक के पदाधिकारियों ने मिलकर संयुक्त रूप से राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी को ज्ञापन दिया।  ज्ञापन में मील को प्रारंभ करवाने हेतु कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि एक समय ब्यावर शहर की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से टेक्सटाईल मिलो पर निर्भर थी। मिलो के बंद हो जाने से हजारो श्रमिको पर निर्भर करने वाले लाखो परिवारजन, नौजवान बेसहारा हो गये है। टेक्सटाईल मिलो के बंद होने से बेरोजगार व बेकारी की समस्या बढ़ गई है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मिल चालू होने से स्थानीय व्यापारियो की अर्थ व्यवस्था व ग्रामीण परिवेश में सुधार होगा। नौजवान और ग्रामीणों को सिर्फ आप से ही अपेक्षा है कि व्यावर की महालक्ष्मी मिल्स वापस शुरू होगी और रोजगार मिलेगा। सांसद दीया ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि कपड़ा मील शुरू हो इसके लिए पहले भी केंद्रीय कपड़ा मंत्री से बात की थी लेकिन कोविड़ की वजह से चर्चा आगे नहीं बढ़ पाई लेकिन अब इसमें अधिक विलम्ब नहीं होगा। कपड़ा मिल शुरू हो इसके लिए जो बन सकेग...

महाराणा प्रताप हमारे राष्ट्रीय गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक-सांसद दीयाकुमारी

Image
 महाराणा प्रताप की आज जन्म जयंती के अवसर पर आज सासंद दियाकुमारी ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने नमन किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक महाराणा प्रताप की आज जन्म जयंती है और आज ही के दिन यह चेतक सवार प्रतिमा अयोध्या में स्थापित होने के लिए प्रस्थान कर रही है। महाराणा प्रताप के साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम के साथ चेतक की स्वामिभक्ति को परिचायक यह सुंदर प्रतिमा लाखों लोगों को प्रेरित और गौरवान्वित करेगी।जयपुर के मूर्तिकार महावीर भारती द्वारा निर्मित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 12 फीट 6 इंच ऊंचाई की भव्य चेतक सवार अष्ठधातु की प्रतिमा को भगवान राम की नगरी अयोध्या में स्थापित करने हेतु प्रस्थान कराने से पहले राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने पुष्पांजलि की। ज्ञात रहे कि महाराणा प्रताप की जन्मभूमि और कर्मभूमि का ज्यादातर क्षेत्र हल्दीघाटी-कुम्भलगढ़-दिवेर आदि है जो राजसमन्द जिले में ही आते है और इसी संदर्भ में एक दिन पहले ही सांसद दीयाकुमारी ने महाराणा प्रताप का पैनोरमा स्थापित करने की बात कही थी। इसी संदर्भ ...

अभय सिंह राठौड़ रेलवे की परामर्श दात्री कमेटी के सदस्य मनोनीत

Image
 उत्तर पश्चिमी रेलवे परामर्श दात्री कमेटी में मेड़ता तहसील के अभय सिंह राठौड़ को सदस्य मनोनीत किया गया। राठौड़ को सदस्य बनाए जाने पर मेड़ता सिटी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर साफ़ तौर पर नजर आ रही है। राठौड़ को उनके शुभचिंतकों के द्वारा लगातार शुभकामनाएं दी जा रही है। वही राठौड़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनका यह प्रयास रहेगा कि मेड़ता सिटी क्षेत्र की रेलवे से जुड़ी हुई तमाम समस्याओं को पुरजोर रूप से रेलवे कमेटी के समक्ष रख सके। इसके साथ ही उनके निस्तारण को लेकर वे लगातार प्रयासरत रहेंगे।

गर्माई सियासत के बीच सांसद दीयाकुमारी का बड़ा बयान

Image
 लोकतंत्र की मर्यादा के विरुद्ध कांग्रेस का अमर्यादित आचरण  सांसद दीयाकुमारी मेयर सौम्या गुर्जर सहित 4 के निलंबन पर सां सद ने जताई कड़ी आपत्ति नागौर। ग्रेटर नगर निगम, जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर सहित 4 के निलंबन को लेकर गर्माई सियासत के बीच सांसद दीयाकुमारी का बड़ा बयान सामने आया है।  सांसद ने राज्य सरकार को महिला विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में महिलाएं सर्वाधिक रूप से असुरक्षित है। पहले तो महिलाओं पर गुंडा तत्वों के द्वारा ही हमले और बलात्कार हो रहे थे, लेकिन अब तो कांग्रेस सरकार द्वारा चुने हुए जन प्रतिनिधियों पर गेर जरूरी तरीके से निलंबन के आदेश जारी कर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है ताकि वो अफसरशाही के सामने घुटने टेक दे।  सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राज्य सरकार का लोकतंत्र की मर्यादा के विरुद्ध,  यह अमर्यादित आचरण है। जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध इस तरह का कदम अफसरशाही को बेलगाम करेगा। कांग्रेस शासन में महिलाएं प्रताड़ित हो रही है, सांसद पर हमले हो रहे हैं, नाबालिग बेटियों के साथ आये दिन रेप और गैंग रेप की घटनाएं हो रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नही...

आँख पर पट्टी बांधकर लगाई गई वैक्सीन,सरपंच का अनूठा प्रयास

कैसे भगाया वैक्सीन का डर:* 50 साल के व्यक्ति ने डर के कारण नहीं लगवाया था टीका; सरपंच समझाकर सेंटर पर ले गए, आंख पर पट्टी बांधी और बातों में उलझाकर लगवाई वैक्सीन _ *VIDEO देखिए, नागौर ।पूरे देश भर में इन दिनों कोरोना महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है इन सबके बीच कोरोना वैक्सीन का टीका आने से लोगों को राहत मिली है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अब भी कई लोगों में कोरोना वैक्सीन के परिणामों को लेकर असमंजस की स्थिति है इसके साथ ही डर व भय का माहौल है। कुछ इस तरह का ही मामला नागौर जिले के सेफड बड़ी का है। जहां पर गांव के ही 50 वर्ष के सुरेश सिंह कोरोना वैक्सीन का टिका नहीं लगा रहे थे। कोरोना टीके को लेकर उनके मन मे डर था। इस पर गांव के सरपंच नरेंद्र सिंह राठौड़ ने उन्हें समझा-बुझाकर गांव के आईटी सेंटर में बने हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर लेकर आए। यहां पर सुरेश सिंह के द्वारा टीका लगाने पर आनाकानी करने पर आंख पर पट्टी बांध कर मैं बातों में उलझा कर सुरेश सिंह को करुणा वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद सुरेश सिंह को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई । वही टीकाकरण को लेकर सरपंच नरेंद्र सिंह राठौ...

उपखंड अधिकारी सुरेश के एम ने शराब ठेका किया सीज

  #nagaur #merta city  लॉक डाउन में गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले शराब ठेकेदार का उपखंड  अधिकारी सुरेश के एम ठेका किया सीज  मेड़ता उपखंड अधिकारी का पदभार संभालने के बाद उपखंड अधिकारी सुरेश केएम की मेड़ता उपखंड में पहली कार्रवाई  ठेका सीज करने के बाद आबकारी विभाग को कार्रवाई के लिए दिए निर्देश लॉक डाउन की गाइड लाइन के अनुसार 11:00 बजे बाद बंद होने चाहिए शराब के ठेके  किंतु उक्त ठेकेदार द्वारा ठेके पर दिन के उजाले में भी बेची जा रही थी शराब  गाइडलाइन के उल्लंघन पर ठेका सीज करने के साथ ही जुर्माना वसूलने एवं आबकारी एक्ट में कार्रवाई के निर्देश  @

शिक्षक संघ शेखावत द्वारा 29 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया

Image
  नागौर ।राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत नागौर द्वारा कोरोना काल मे कोई भूखा न सोये इस हेतु संजय कॉलोनी की कच्ची बस्ती में 29 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के किट जिसमे 5 किलो आटा, आधा लीटर तेल,250 ग्राम दाल,100- 100 ग्राम हल्दी मिर्च पावडर, सब्जी,टमाटर व हरी मिर्च का वितरण किया गया।सामग्री वितरण के दौरान जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़, उपशाखा मंत्री हरजीत काला सहित सहित संघ के पदाधिकारी राधेश्याम गोदारा, संजय कुमार व्यास, कैलाश बोराणा,महेन्द्र मुण्ङेल, सीताराम सियाग  मौजूद रहे।।        राजस्थान  शिक्षक संघ शेखावत नागौर द्वारा 2020 लाॅकङाउन में भी जिला कलेक्टर के आह्वान पर इन कच्ची बस्तियों  के  जरूरतमंद परिवारों को प्रति सप्ताह राशन वितरण कर वैश्विक महामारी में सहयोग प्रदान किया गया है, इसी कङी में महामारी के दुसरे लाॅकङाउन में दुसरी बार राशन सामग्री का वितरण कर सामाजिक सरोकार में योगदान प्रदान किया ।

चिकित्सा विभाग की टीम ने लाम्बा जाटान व बासनी सेजा गाँव 114 लोगो के लिये सेंपल

Image
 मेडता क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग लगातार सतर्क है । विभाग द्वार अलग अलग यूनिट के माध्य्म से कोरोना सेम्पल कार्य , वेक्सीनेशन का कार्य , सर्वे कार्य लगातार किये जा रहे है ।  कोरोना सैम्पल के तहत मेड़ता ब्लॉक के लाम्बा जाटान व बासनी सेजा गाँव मे कोरोना जांच के 114 नागरीको के सैम्पल लिए गये । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता ब्लॉक के गाँव लाम्बा जाटान व बासनी सेजा में आरबीएसके टीम के डॉ रमाकान्त शर्मा व बासनी सेजा के चिकित्सा प्रभारी डॉ शिव शंकर व मेडिकल टीम  के सदस्यों मौजूद थे । इस अवसर पर प्रकाश मेघवाल , साबू भास्कर , लूणकरण दाधीच सहित मेडिकल स्टाफ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कालबेलिया नर्तक गुलाबो की पहल पर लोक कलाकारों के लिए प्रिंसेस दियाकुमारी फाउंडेशन ने दिए 200 भोजन किट

Image
सांसद दीयाकुमारी ने कोरोन काल में आर्थिक गतिविधियों के ठप्प पड़ने से मुसीबत झेल रहे लोक कलाकारों की उदर पूर्ति के लिए खाद्य सामग्री के 200 किट वितरित किये। इस अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि अन्न की वजह से कोई भूखा न सोये इसके लिए वे सतत प्रयास करती रहेगी। और यही सबसे बड़ी मानव सेवा है।प्रिंसेस दियाकुमारी फाउंडेशन एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कालबेलिया नर्तक गुलाबो की पहल पर लोक कलाकारों की सहायता के लिए सिटी पैलेस जयपुर से खाद्यान्न सामग्री के 200 किट रवाना किये। इसके लिए नर्तक गुलाबो ने सांसद दियाकुमारी का सभी लोक कलाकारों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।'सेवा परमो धर्म' का मानवीय उदाहरण पेश करते हुए प्रिंसेज दीया कुमारी फाउंडेशन ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अन्य सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर परमार्थ का कार्य कर रहें है, ताकि ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी हर कोई भरपेट भोजन कर सके। इस अभियान के माध्यम से लोक कलाकारों को कुल 1000 किट वितरित किये जाएंगे।