मेरा वार्ड- मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत जय श्री नगर व संगम विहार कॉलोनी में किया गया सर्वे
नागौर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी के निर्देशानुसार 'मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी" अभियान के तहत नगर पालिका मेड़ता सिटी के वार्ड नंबर 40 के पार्षद जाकिर खान सांखला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फ़िरोदा बानो,आशा सहयोगिनी हसीना बानो का दल बनाया गया, इस दल ने कल जय श्री नगर कॉलोनी और संगम विहार कॉलोनी में राजकीय सर्वे किया गया
। सर्वे केेे दौरान मौके पर मौजूद पार्षद जाकिर सांखला
पार्षद जाकिर खान सांखला ने बताया कि इस कोरोना के इस काल में संक्रमण ज्यादा ना फैले और इससे बचाव कराने के लिए राजकीय सर्वे करवाया जा रहा है। जिसमें लक्षण ग्रस्त व्यक्तियों के लिए मेडिसिन किट तैयार करवाने और वितरण करने में यह टीम यथासंभव मदद करेगी, वार्ड में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण लगवाने और मास्क लगाकर रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इसी सर्वे के तहत यदि किसी घर में बुखार के मरीज है तो उसकी जानकारी कंट्रोल रूम में दी जाएगी,
इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फिरोदा बानो के द्वारा मेडिसिन के किट वितरित किए गए। इस सर्वे के तहत गर्भवती महिलाएं शिशुओं और बुजुर्ग लोगों के लिए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई।