मेड़ता सिटी के संजय नगर कॉलोनी में बारिश सड़को पर जमा ,कई घरों में घुसा पानी ,कॉलोनीवासी परेशान

 मेड़ता सिटी में आज हुई बारिश के बाद शहर के संजय नगर कॉलोनी में लोगों के घरों तक बारिश का पानी घुस गया ।इसके साथ ही लोगों के घरों के बाहर भी बड़ी मात्रा में बारिश का पानी जमा हो गया। इसके चलते हुए लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा है। कॉलोनी वासी द्वारका प्रसाद जाजू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्ष पूर्व नगरपालिका के द्वारा कन्वर्ट इस कॉलोनी में पक्की सड़कें व नालियों का निर्माण नहीं होने के चलते हुए हर वर्ष बारिश के दिनों में सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। इसके साथ ही बारिश अधिक होने पर कई बार यह पानी लोगों के घरों के अंदर तक घुस जाता है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में वार्ड पार्षद सहित नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है । लेकिन समस्या का हल नहीं निकला है। इस मौके पर द्वारका प्रसाद राजू ने नगरपालिका बोर्ड व वार्ड पार्षद सुनील पंवार से मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेते हुए समस्या का उचित समाधान करवाने की मांग की है।





Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई