मेड़ता नगरपालिका की ओर से आज से शुरू हुई निशुल्क मोक्ष वाहनी की सुविधा

 मेड़ता नगरपालिका की ओर से आज से शहर की जनता को मोक्ष वाहिनी के सौगात दी गई है। नगर पालिका के परिसर में आज वैदिक मंत्रोचार के साथ इस मोक्ष वाहनी का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन गौतम टाक,वाइस चेयरमैन सलीम मोयल ,गांधी दर्शन के जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा सहित अन्य अतिथियों के द्वारा आज से सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन गौतम टाक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेड़ता सिटी शहर का विस्तार लगातार बढ़ते रहने के चलते हुए मृत्यु होने के बाद शव को श्मशान स्थल तक लाने में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है ।ऐसे में शहर की जनता की मांग पर नगर पालिका के द्वारा मोक्ष वाहनी की सुविधा आज से शुरू की गई है ।यह सुविधा मेड़ता सिटी क्षेत्र के लोगों के लिए निशुल्क रूप से उपलब्ध रहेगी। इसको लेकर नगर पालिका में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया ।जिस पर फोन करके इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष हस्तीमल डोसी,समाजसेवी भंवरलाल बजाज, पार्षद जाकिर सांखला, पार्षद प्रतिनिधि शेर मोहम्मद देशवाली, पार्षद अमजद खान मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई