मरुधर डिफेंस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन किशन सिंह चंपावत ने आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील

 मीरा नगरी मेड़ता सिटी में कोरोना का संक्रमण लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। ऐसे में आमजन जागरूक रहकर कोरोना के संक्रमण से बच सकता हैं। इसी को लेकर सर्किल ऐप लगातार शहर के गणमान्य नागरिकों की अपील आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।इसी कड़ी में मेडता सिटी के मरुधर डिफेंस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन किशन सिंह चंपावत ने सर्किल ऐप से खास बातचीत के दौरान बताया कि सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।लेकिन इसके साथ- साथ आमजन को भी जागरूक नागरिक होते हुए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करनी होगी तभी कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बार-बार हाथों को धोने से कोरोना के संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी आमजन से सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करने की पुरजोर रूप से अपील की है।



Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई