ब्लड बैंकों में रक्त की किल्लत को देखते हुए सिलावट समाज के युवाओं ने किया रक्तदान

 ब्लड बैंकों में रक्त की किल्लत को देखते हुए सिलावट समाज के युवाओं मोहम्मद शाहीद सिलावट,मैल नर्स मोहम्मद आसिफ,अब्दुल कबीर गजधर आदि ने आपस में सलाह मशविरा करके ईदुलफितर के मौके पर रक्तदान करने का निर्णय लिया।

       इसी कार्य को अंजाम देने के लिए आज समाजसेवी मोहम्मद शाहीद सिलावट और मैल नर्स मोहम्मद आसिफ सिलावट के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम मेड़ता सिटी से अजमेर पहुंच कर सभी सदस्यों ने रक्तदान किया।

    विद्यापति ब्लड सेंटर, अजमेर की टीम ने मोहित जी सैनी के नेतृत्व में सभी सदस्यों का रक्त संग्रह किया और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

     इस मौके पर मोहम्मद शाहीद सिलावट ने 25वी बार, मोहम्मद बशीर और अब्दुल कबीर गजधर ने 10वी बार रक्तदान किया।

     मोहम्मद शाहीद सिलावट और उनके पुत्र मोहम्मद साहील सिलावट ने भी एक साथ रक्तदान किया।

     इस मौके पर मोहम्मद शाहीद सिलावट, मोहम्मद आसिफ सिलावट, अब्दुल कबीर गजधर, मोहम्मद बशीर, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद शाहीद (नन्हा बाजार) इंद्रजीत, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद जाहिर ताज़क, शहबाज चौहान, मोहम्मद जिब्राइल, शकील मोहम्मद,नफीस अहमद, मोहम्मद साहील, मोहम्मद आसिफ, आजाद खान ने भी रक्तदान किया है।



Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई