नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अनिल थानवी ने शहर मे मोक्ष वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
मेड़ता नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को आज पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल थानवी ने ज्ञापन सौपकर मेडता सिटी में मोक्ष वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है ।थानवी ने बताया कि नागौर जिले में सभी नगर पालिकाओं में मोक्ष वाहन की ज्यादा जरूरत होने की वजह से मेड़ता नगरपालिका भी मोक्ष वाहन की व्यवस्था अपने स्तर पर करें । थानवी ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना का हाल के दौरान जिस किसी की भी मृत्यु हो रही है उसका अंतिम संस्कार करना भी नगर पालिका की जवाबदेही है। अभी हाल ही में मेड़ता शहर में रोजाना चार या पांच व्यक्तियों की कोरोना की वजह से मृत्यु हो रही है। ऐसे में मृत व्यक्ति के शव को लेकिन शमशान तक ले जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट व्हीकल कोई भी चलने को तैयार नहीं है ।ऐसे में नगर पालिका स्वयं अपने स्तर पर एक मोक्ष वाहन की व्यवस्था करें । जिससे लोगों को अंतिम संस्कार करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो । आज नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर सूचित किया गया कि नागौर जिले में नावा, कुचामन, नागौर, सब जगह नगर पालिकाओं में मोक्ष वाहन की व्यवस्था है। वहां की नगर पालिका ने कर ली है ।ऐसे में मेड़ता नगरपालिका भी जल्दी से मोक्ष वाहन खरीदना चाहिए । इसके साथ ही थानवी ने विश्वास दिलाया कि अगर नगर पालिका के द्वारा मोक्ष वाहन लाया जाता है तो उसके मेंटेनेंस का खर्च समाजसेवी संस्था शोभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा उठाया जाएगा ।
![]() |
नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अनिल थानवी, पालिका अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी को मोक्ष वाहन के लिए ज्ञापन सौंपते हुए |