मेड़तासिटी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों का स्वागत किया गया
मेड़ता सिटी में आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर भी ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिसकर्मी व अस्थाई चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों का अभिनंदन किया गया। शहर के मीरा द्वार के पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों का माला साफा व पुष्प वर्षा कर भव्य अभिनंदन किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री इस्लाम पठान ने बताया कि कोरोना काल में शहर के विभिन्न ट्राफिक पॉइंट पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी व स्थाई चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा बेहतरीन सेवाएं दी है। इसीलिए आज उनका अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।इसके साथ ही उनका हौसलावर्धन किया गया।इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री इस्लाम पठान,इकबाल रंगरेज, मुस्ताक मौजूद रहे।