जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में पंडित जेएलएन अस्पताल प्रशासन का सकारात्मक कदम

 निरोगता की शुभकामना के साथ घर लौटे स्वस्थ हुए कोरोना पाॅजिटिव

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में पंडित जेएलएन अस्पताल प्रशासन का सकारात्मक कदम

नागौर, 13 मई। पंडित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड वार्ड में बेहत्तर चिकित्सा प्रबंध की बदौलत कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं।  जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में अस्पताल प्रशासन ने भी बेहत्तर चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ मरीजों के प्रति और अधिक सकारात्मक और खुशनुमा माहौल बनाने के लिए निरोगता का मंगलकामना पत्र दिए जाने की मुहिम जारी है। 

पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल दायम के सान्निध्य में स्वस्थ हो चुके कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को भेंट किए जा रहे इस शुभकामना पत्र में उपचार के दौरान रखे गए उनके मजबूत आत्मबल की भी सराहना की गई है। साथ ही उन्हें स्वस्थ होकर अपने घर-मोहल्ला, समाज तथा प्रियजनों के बीच गाइडलाइन की पालना करते हुए इस कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने को लेकर सावधानियां बरतने के प्रति जागरूकता लाने में सहयोग करने की अपील भी की गई है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल ने बताया कि इस मुहिम के तहत अब तक 15 स्वस्थ हो चुके कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को निरोगता के शुभकामना पत्र के साथ उनके घर विदा किया गया हैं। बुधवार को भी कालड़ी गांव के जगदीश को बिल्कुल स्वस्थ होने पर उनके घर शुभकामना पत्र देकर विदा किया गया। 

उम्र 67, आॅक्सीजन सेच्युरेशन 57, बेहत्तर उपचार और हौंसले से कोरोना को दी मात

कुचेरा गांव की 67 वृद्ध महिला रामप्यारी को कोरोना पाॅजिटिव आने व तबीयत बिगड़ने पर पंडित जेएलएन अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड वार्ड में भर्ती करवाया गया। रामप्यारी देवी को भर्ती किए जाने के वक्त उनका आॅक्सीजन सैच्युरेशन मापने पर 57 पाया गया।  गंभीर स्थिति में जेएलएन अस्पताल की चिकित्सा टीम ने आॅक्सीजन आदि चिकित्सा उपकरणों व दवाईयों से बेहत्तर उपचार देते हुए रामप्यारी की उखड़ती हुई सांसों को थामने में सफलता हासिल की। बेहत्तर चिकित्सा सुविधा और अपने हौंसले की बदौलत रामप्यारी देवी स्वस्थ होकर गत मंगलवार, 12 मई को अपने गांव सकुशल लौट गई।

  

स्वस्थ हुए जगदीश ने अस्पताल को भेंट किए पल्स ऑक्सीमीटर





कालड़ी गांव के जगदीश उम्र 38 साल को, कोरोना पाॅजिटिव आने व तबीयत बिगड़ने पर गत 04 मई को पंडित जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। भर्ती किए जाने के वक्त जगदीश का आॅक्सीजन लेवल 60 और सिटी स्कोर 23/25 था। यहां चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाॅफ की टीम ने बेहत्तर चिकित्सा सुविधा देते हुए जगदीश का उपचार किया और वह स्वस्थ हो चुका है। जगदीश को 13 मई, बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस अवसर पर स्वस्थ हो चुके जगदीश ने अस्पताल में मिली चिकित्सा सुविधाओं के प्रति आभार व्यक्त किया और पांच पल्स आक्सीमीटर भी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को भेंट किए। इस मौके पर अस्पताल के चिकित्साधिकारी, पैरामेडिकल स्टाॅफ व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई