नागौर के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है धींगा गवर का पर्व

 नागौर जिले में कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार धींगा गवर का पर्व पूरे श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।नागौर के श्रीमाली समाज की वर्षा श्रीमाली ने बताया की श्रीमाली समाज की  महिलाओं द्वारा 16 दिवस धींगा घवर का पूजन ब्रह्मा पुरी मोहल्ला में  विजय लक्ष्मी श्रीमाली के घर किया   जा रहा है। 

जिसमे रोजाना महिलाओं द्वारा सुबह शाम  पूजा  आरती की जाती है।इस दौरान समाज की महिला द्वारा महालक्ष्मी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई और रात को मोहले में महिला द्वारा अलग अलग वेश धारण किया गया। इस अवसर  वर्षा त्रिवेदी, माया त्रिवेदी  ,गरिमा ,ज्योति ,विजयलक्ष्मी ,मीना संतु ,अनिलता श्रीमाली, स्वेता बोरा,  वंदना, नेहा ,अनुष्का, मोजूद रही।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई