सांसद कोष से डेगाणा सीएचसी को जल्दी मिलेगी क्रिटिकल केयर एंबुलेंस
डेगाणा सीएचसी को जल्दी मिलेगी क्रिटिकल केयर एंबुलेंस
सांसद दीया की अनुशंषा पर राज्यसभा सांसद अल्फांस ने स्वीकृत किये 28 लाख
डेगाना-
लोकसभा क्षेत्र की डेगाणा विधानसभा में गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों की सुविधा हेतु सांसद दीयाकुमारी की अनुशंषा पर राज्यसभा सांसद ने अपने सांसद मद से क्रिटिकल केयर एंबुलेंस उपलब्ध करवाने की स्वीकृति प्रदान की है।
सांसद दीयाकुमारी ने राज्य सभा सांसद के जे अल्फांस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डेगाणा सीएचसी पर क्रिटिकल केयर एंबुलेंस नहीं होने के कारण रोगियों को तुरंत इलाज में विलम्ब हो रहा था। क्षेत्रवासियों की मांग पर राज्यसभा सांसद के जे अल्फांस को लिखित अनुशंषा पत्र भेजकर अवगत कराया, इस पर उन्होंने अविलम्ब 28 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी। जिसके लिए में क्षेत्र की जनता के साथ, उनका आभार ज्ञापित करती हूं।