घुड़सवारी में कई अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल करने वाले कर्नल जेएम खान का निधन, खेल जगत में शोक

 घुड़सवारी में कई अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल करने वाले व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सथाना गांव के निवासी कर्नल जीएम खान का आज निधन हो गया है। खान के निधन होने की खबर मिलने के साथ ही पूरे खेल जगत में शोक की लहर है। मेड़ता सिटी में भी कायमखानी समाज के द्वारा खान के निधन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समाज के अयूब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि खान ने घुड़सवारी में कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते थे ।इसके साथ ही भारत सरकार ने 1984 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया था। वह कायमखानी समाज के गौरव थे । उनके निधन होने से पूरे कायमखानी समाज में शोक की लहर है ।इसके साथ ही उनके निधन हो जाने पर समाज को आज बड़ी क्षति हुई है। खान के परिवारिक सदस्य मास्टर नियाज मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका निधन होने के बाद उनका अंतिम संस्कार (सुपुर्द ए खाक) पूना में किया गया। वही सरपंच प्रतिनिधि अयूब खान ने बताया कि जीएम खान सरल व सहज स्वभाव के धनी थे के साथ ही उन्होंने घुड़सवारी में अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल कर न केवल देश का बल्कि अपने गांव समाज का भी नाम रोशन किया था। वही युवा नेता इलियास खान ने बताया कि समाज रत्न जेएम खान के निधन होने पर आज युवाओं के द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के तहत 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।



Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई