अब घर से निकलते वक्त रखना ध्यान नहीं तो पड़ जाओगे मुश्किल में
अब घर से निकलते वक्त रखना ध्यान नहीं तो पड़ जाओगे मुश्किल में
नागौर में आवश्यक रूप से घूमने वाले 22 युवकों को पकड़कर किया गया संस्थागत क्वॉरेंटाइन
राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा लागू किए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत आज नागौर में भी पुलिस व प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस के द्वारा शहर के गांधी चौक, मानासर ,कलेक्ट्रेट ,सहित अन्य मुख्य मार्गों व चौराहों पर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा ।इसके साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वाले 22 दुपहिया वाहन चालको को पकड़कर 14 दिन के लिए कांकारिया स्कूल मे बने संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा है। सरकार के आदेशानुसार आज शहर की सड़कों पर जगह जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा ।नागौर कोतवाली थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह
, और मानासर रोड SI देवीलाल की टीम एव मुंडवा रोड पर CI वीडी शर्मा की टीम के साथ एसडीएम सहित ही तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने दिनभर मोर्चा संभाले रखा। इसके साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बेवजह घूमने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने अपील की बेवजह युवक ना घुमें कोरोना पॉजिटिव मामले तेजी से सामने आए हैं। शहर कोतवाल जितेंद्र फौजदार की अगुवाई में पुलिस ने सोमवार दोपहर में शहर की सड़कों, चौराहों पर बगैर मास्क व बेवजह घूमते पाए कई लोगों व दुकानदारों को अलग-अलग समय पकड़ आरएसी वाहन में डाल दिया। ऐसे सभी लोगों को पकड़कर क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। अब पकडे जा रहे लोगों की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव नहीं आने तक इन्हे संस्थागत क्वारेंटाइन रहना पडेगा।पुलिस की सख्ती के कारण नागौर शहर सहित जिले के सभी शहरों व गाँवों के बाजारों व मुख्य मार्ग पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों की बेवजह आवाजाही पर भी अंकुश लगा है। लोग काम होने पर ही बाहर निकल रहे है।