Posts

Showing posts from May, 2021

सांसद दीया यूएन मामलों के ब्यूरो ऑफ आईपीयू स्थायी समिति की सदस्य के रूप में मनोनीत

Image
 सांसद दीया यूएन मामलों के ब्यूरो ऑफ आईपीयू स्थायी समिति की सदस्य के रूप में मनोनीत पूरे विश्व में भारत के कार्य छवि और शक्ति को मजबूत करने का प्रयास करूंगी-  सांसद दीयाकुमारी राजसमंद। सांसद दीया कुमारी को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मामलों की ब्यूरो ऑफ इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। आईपीयू एक प्रतिष्ठित वैश्विक संगठन है जो कि राजनीतिक बहुपक्षीय वार्ता के लिए एक स्थायी मंच है। इस अवसर, पर सांसद दीया कुमारी ने कहा, "मैं वास्तव में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मामलों की ब्यूरो ऑफ इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह ऐसे समय में हुआ है जब देश कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है। आपातकालीन स्वास्थ्य संकटों को लेकर संसद की प्रभावी प्रतिक्रिया, प्रभावी नीतियों को लागू करने और सार्वजनिक संसाधनों का विवेकपूर्ण ढंग से प्रबंधन करने से हमें एक बेहतर कल बनाने में मदद मिलेगी। एक सदस्य के रूप में, मैं पूरे विश्व में भारत के कार्य, छवि और शक्ति को मजबूत करने की आश...

सांसद कोष से डेगाणा सीएचसी को जल्दी मिलेगी क्रिटिकल केयर एंबुलेंस

Image
 डेगाणा सीएचसी को जल्दी मिलेगी क्रिटिकल केयर एंबुलेंस  सांसद दीया की अनुशंषा पर राज्यसभा सांसद अल्फांस ने स्वीकृत किये 28 लाख डेगाना- लोकसभा क्षेत्र की डेगाणा विधानसभा में गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों की सुविधा हेतु सांसद दीयाकुमारी की अनुशंषा पर राज्यसभा सांसद ने अपने सांसद मद से क्रिटिकल केयर एंबुलेंस उपलब्ध करवाने की स्वीकृति प्रदान की है।  सांसद दीयाकुमारी ने राज्य सभा सांसद के जे अल्फांस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डेगाणा सीएचसी पर क्रिटिकल केयर एंबुलेंस नहीं होने के कारण रोगियों को तुरंत इलाज में विलम्ब हो रहा था।  क्षेत्रवासियों की मांग पर राज्यसभा सांसद के जे अल्फांस को लिखित अनुशंषा पत्र भेजकर अवगत कराया, इस पर उन्होंने अविलम्ब 28 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी। जिसके लिए में क्षेत्र की जनता के साथ, उनका आभार ज्ञापित करती हूं।

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल की पुण्यतिथि पर मेडता ब्लाक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्घाजंलि

Image
मेड़ता सिटी के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ता  देश की आजादी के संघर्ष में अपना कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने वाले, आधुनिक भारत के शिल्पकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित जवाहरलाल नेहरू की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर आज मेड़ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।      इस अवसर पर गांधी दर्शन के जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश को अंग्रेजों से स्वतंत्र करवाने में अहम भूमिका अदा की और वह 14 साल तक जेल में भी रहे ।वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग स्थान रखते थे । उन्होंने पंचशील का सिद्धांत दुनिया को दिया। जिसे आज संयुक्त राष्ट्र संघ भी मानता है। इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन गौतम टाक, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोडा, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस ,जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सोमानी ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि की पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे ।और उन्होंने  देश के चौमुखी विकास में योगदान दिया...

मेड़ता सिटी के संजय नगर कॉलोनी में बारिश सड़को पर जमा ,कई घरों में घुसा पानी ,कॉलोनीवासी परेशान

  मेड़ता सिटी में आज हुई बारिश के बाद शहर के संजय नगर कॉलोनी में लोगों के घरों तक बारिश का पानी घुस गया ।इसके साथ ही लोगों के घरों के बाहर भी बड़ी मात्रा में बारिश का पानी जमा हो गया। इसके चलते हुए लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा है। कॉलोनी वासी द्वारका प्रसाद जाजू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्ष पूर्व नगरपालिका के द्वारा कन्वर्ट इस कॉलोनी में पक्की सड़कें व नालियों का निर्माण नहीं होने के चलते हुए हर वर्ष बारिश के दिनों में सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। इसके साथ ही बारिश अधिक होने पर कई बार यह पानी लोगों के घरों के अंदर तक घुस जाता है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में वार्ड पार्षद सहित नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है । लेकिन समस्या का हल नहीं निकला है। इस मौके पर द्वारका प्रसाद राजू ने नगरपालिका बोर्ड व वार्ड पार्षद सुनील पंवार से मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेते हुए समस्या का उचित समाधान करवाने की मांग की है।

मेड़ता सिटी में भाजपा की शहर कार्यकारिणी का किया गया विस्तार

Image
 मेड़ता सिटी भाजपा शहर मंडल की कार्यकारिणी का आज विस्तार किया गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम बोराणा ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व जिला संगठन प्रभारी  पुखराज पहाड़ियां के निर्देशानुसार कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 6 मंत्रियों व 1 कोषाध्यक्ष को शामिल किया गया। बोराणा ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए पूसा दास वैष्णव ,महावीर राज मेहता, दिनेश पवार ,विनोद भाटी ,निजामुद्दीन घोसी, राजबाला चांडक को शामिल किया गया ।वहीं महामंत्री पद के लिए कैलाश जांगिड़ ,मुक्तिलाल नागौरा, रामेश्वरलाल घांची को चुना गया है। वही मंत्री पद पर सुनीता सिखवाल, गणपत प्रजापत ,सुनील पुरोहित, गणपत सिंह पीड़िहार,राम कैलाश गट्टानी, लक्ष्मी गुजराती, को शामिल किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर श्रीकांत बजाज को पदभार सौंपा गया है।इस मौके पर बोराणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा में संगठन को विशेष महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों में अध्यक्षों का चुनाव नहीं होता है और ना ही अध्यक्ष बदले जाते हैं ।लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है जहां पर काम करने वा...

मेरा वार्ड- मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत जय श्री नगर व संगम विहार कॉलोनी में किया गया सर्वे

Image
 नागौर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी के निर्देशानुसार 'मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी" अभियान के तहत नगर पालिका मेड़ता सिटी के वार्ड नंबर 40 के पार्षद जाकिर खान सांखला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फ़िरोदा बानो,आशा सहयोगिनी हसीना बानो का दल बनाया गया, इस दल ने कल जय श्री नगर कॉलोनी और संगम विहार कॉलोनी में राजकीय सर्वे किया गया । सर्वे केेे दौरान मौके पर मौजूद पार्षद जाकिर सांखला  पार्षद जाकिर खान सांखला ने बताया कि इस कोरोना के इस काल में संक्रमण ज्यादा ना फैले और इससे बचाव कराने के लिए राजकीय सर्वे करवाया जा रहा है। जिसमें  लक्षण ग्रस्त व्यक्तियों के लिए मेडिसिन किट तैयार करवाने और वितरण करने में यह टीम यथासंभव मदद करेगी,  वार्ड में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण लगवाने और मास्क लगाकर रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इसी सर्वे के तहत यदि किसी घर में बुखार के मरीज है तो उसकी जानकारी कंट्रोल रूम में दी जाएगी,  इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फिरोदा बानो के द्वारा मेडिसिन के किट वितरित किए गए। इस सर्वे के तहत गर्भवती महिलाएं शिशुओं और बुजुर्ग लोगों के लिए स्वास्थ्य का विशेष ध...

मेड़ता उपखंड के हरसोलाव व इंदावड़ में झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई

 मेड़ता उपखंड के हरसोलाव व इंदावड़ में झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जिला कलक्टर के निर्देश पर लगातार चलेगा अभियान नागौर, 20 मई। राजस्थान में कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में भी झोलाछाप डाॅक्टर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और लोगों का इलाज करने के नाम पर उनका जीवन संकट में डाल रहे हैं। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टरों और नीम-हकीमों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाने के निर्देश पर सोमवार को मेड़ता उपखंड क्षेत्र में उपखण्ड स्तरीय टीम ने दो झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान तहसीलदार शेरसिंह, बीसीएमओ डॉ. सुशील दिवाकर, ड्रग इंस्पेक्टर सुशीला डूडी व मेडिकल आॅफिसर कांतिप्रसाद तथा डाॅ राजन सहित टीम ने मेड़ता उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह छापामार कार्रवाई की। टीम की कार्रवाई में ग्राम हरसोलाव में नीम हकीम नरेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई प्रकार की दवाएं व इंजेक्शन जब्त कर अवैध क्लिनिक को सीज किया। वहीं ग्राम इंदावड़ में पिंटू बंगाली के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध दवाईयां जब्त की। इस दौरान टीम ने मौके पर क...

मेड़ता नगरपालिका की ओर से आज से शुरू हुई निशुल्क मोक्ष वाहनी की सुविधा

 मेड़ता नगरपालिका की ओर से आज से शहर की जनता को मोक्ष वाहिनी के सौगात दी गई है। नगर पालिका के परिसर में आज वैदिक मंत्रोचार के साथ इस मोक्ष वाहनी का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन गौतम टाक,वाइस चेयरमैन सलीम मोयल ,गांधी दर्शन के जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा सहित अन्य अतिथियों के द्वारा आज से सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन गौतम टाक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेड़ता सिटी शहर का विस्तार लगातार बढ़ते रहने के चलते हुए मृत्यु होने के बाद शव को श्मशान स्थल तक लाने में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है ।ऐसे में शहर की जनता की मांग पर नगर पालिका के द्वारा मोक्ष वाहनी की सुविधा आज से शुरू की गई है ।यह सुविधा मेड़ता सिटी क्षेत्र के लोगों के लिए निशुल्क रूप से उपलब्ध रहेगी। इसको लेकर नगर पालिका में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया ।जिस पर फोन करके इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष हस्तीमल डोसी,समाजसेवी भंवरलाल बजाज, पार्षद जाकिर सांखल...

टेलीमेडिसिन के माध्यम से जारी मरीजों का द्विस्तरीय पर्यवेक्षण जारी

Image
  टेलीमेडिसिन के माध्यम से जारी मरीजों का द्विस्तरीय पर्यवेक्षण तबीयत ठीक है आपरी, डॉक्टर साहब ने धन्यवाद देणो पड़सी मरीजों से अपणायत भरे शब्दों में किया गया संवाद नागौर, 21मई।  नागौर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का टेलीमेडिसिन के माध्यम से द्विस्तरीय पर्यवेक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसमें मरीजों का उत्साहवर्धन करने के साथ-साथ उपचार के निमित्त आवश्यक परामर्श भी दिया जा रहा है। जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कोरोना मरीजों की देखभाल जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की जा रही है, वहीं जिला स्तर पर भी उनकी मॉनिटरिंग वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है। जेएलएन अस्पताल में कार्यरत कोरोना वाॅर रूम में जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा भी आवश्यक सलाह व सुझाव भी दिए जा रहे हैं। तबीयत ठीक है आपरी डॉक्टर साहब ने धन्यवाद देणो पड़सी आपने। आज घरै भेजेला आपने। कुण आयो आपने लेवण रै वास्तै आदि अनेक अपणायत भरे मारवाड़ी शब्दों द्वारा संबोधन का सुंदर दृश्य देखने को मिला, जब जेएलएन नियंत्रण कक्ष में वीडि...

मेड़ता सिटी में वीकेंड कर्फ्यू की अवहेलना करने पर पुलिस की कार्रवाई,काटे चालान

 मेड़ता सिटी में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ आज पुलिस के द्वारा सख्ती बरती गई है। मेड़ता सिटी के डीवाईएसपी विक्रम सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के द्वारा शहर के नागौर चौकी, गांधी चौक ,बस स्टैंड पर बने ट्राफिक पॉइंट से बेवजह गुजरने वाली वाहन चालको अन्य लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही कुछ लोगो को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया। मेड़ता सिटी के डीवाईएसपी विक्रम से भाटी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कई लोग बेवजह घर से निकल नियमों की अवहेलना कर रहे हैं । ऐसे लोगों के खिलाफ आज सख्त कार्रवाई कर चालान बनाए गए ।इसके साथ ही कुछ जनों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वह बेवजह घर से ना निकले ।इसके साथ ही सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें। 

ब्लड बैंकों में रक्त की किल्लत को देखते हुए सिलावट समाज के युवाओं ने किया रक्तदान

Image
 ब्लड बैंकों में रक्त की किल्लत को देखते हुए सिलावट समाज के युवाओं मोहम्मद शाहीद सिलावट,मैल नर्स मोहम्मद आसिफ,अब्दुल कबीर गजधर आदि ने आपस में सलाह मशविरा करके ईदुलफितर के मौके पर रक्तदान करने का निर्णय लिया।        इसी कार्य को अंजाम देने के लिए आज समाजसेवी मोहम्मद शाहीद सिलावट और मैल नर्स मोहम्मद आसिफ सिलावट के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम मेड़ता सिटी से अजमेर पहुंच कर सभी सदस्यों ने रक्तदान किया।     विद्यापति ब्लड सेंटर, अजमेर की टीम ने मोहित जी सैनी के नेतृत्व में सभी सदस्यों का रक्त संग्रह किया और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।      इस मौके पर मोहम्मद शाहीद सिलावट ने 25वी बार, मोहम्मद बशीर और अब्दुल कबीर गजधर ने 10वी बार रक्तदान किया।      मोहम्मद शाहीद सिलावट और उनके पुत्र मोहम्मद साहील सिलावट ने भी एक साथ रक्तदान किया।      इस मौके पर मोहम्मद शाहीद सिलावट, मोहम्मद आसिफ सिलावट, अब्दुल कबीर गजधर, मोहम्मद बशीर, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद शाहीद (नन्हा बाजार) इंद्रजीत, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद ज...

मेड़तासिटी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों का स्वागत किया गया

 मेड़ता सिटी में आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर भी ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिसकर्मी व अस्थाई चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों का अभिनंदन किया गया। शहर के मीरा द्वार के पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों का माला साफा व पुष्प वर्षा कर भव्य अभिनंदन किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री इस्लाम पठान ने बताया कि  कोरोना काल में शहर के विभिन्न ट्राफिक पॉइंट पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी व स्थाई चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा बेहतरीन सेवाएं दी है। इसीलिए आज उनका अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।इसके साथ ही उनका हौसलावर्धन किया गया।इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री इस्लाम पठान,इकबाल रंगरेज, मुस्ताक मौजूद रहे।

दिया कुमार के सासंद कोष से 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीन डेगाना और 10 ब्यावर चिकित्सालय को सपर्पित

Image
 दिया कुमारी के सासंद कोष से 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीन डेगाना और 10 ब्यावर चिकित्सालय को सपर्पित  सांसद दीया ने कहा- स्वास्थ्य उपकरण आम जनता की सहायता के लिए राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी द्वारा संसदीय क्षेत्र राजसमन्द की डेगाना और ब्यावर विधानसभा के लिए सांसद मद से स्वीकृत किये गए ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर में से 5 कंस्ट्रक्टर राजकीय चिकित्सालय डेगाणा और 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर को समर्पित किये गए। इस अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि शेष ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर और अन्य चिकित्सकीय उपकरण भी जल्दी ही सभी चिकित्सालयों को सुपुर्द कर उपकरणों की कमी को दूर किया जाएगा। स्वास्थ्य उपकरण आम जनता की सहायता के लिए है, इनका पूरा उपयोग होना चाहिए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। सांसद कोष से ब्यावर विधानसभा क्षेत्र हेतु स्वीकृत 10 ऑक्सीजन कॉन्स्टरेक्टर में से 6 राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवाजा एवं 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टॉडगढ़ को सपर्पित किये गए।

गांवो में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आमजन को किया जाएं जागरुक- हरीश चौधरी

 गांवो में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आमजन को किया जाएं जागरुक- हरीश चौधरी - जिले के दौरे पर रहे प्रभारी व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी -जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की सराहना नागौर, 14 मईं। जिले के प्रभारी मंत्री व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे। मंत्री चौधरी दोपहर बाद तीन बजे नागौर पहुंचे। जिला मुख्यालय स्थित जेएलएन अस्पताल में बने आॅक्सीजन पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री चौधरी ने कोविड-19 से संबंधित संघर्ष के अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में उपचाररत कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया, पीएमओ डा. शंकरलाल भी उपस्थित थे। उन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 संघर्ष में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक सला...

चिकित्सा विभाग व जेएलएन वाॅर रुम द्वारा फोन पर 586 कोविड मरीजों से किया गया संपर्क*

Image
 *चिकित्सा विभाग व जेएलएन वाॅर रुम द्वारा फोन पर 586 कोविड मरीजों से किया गया संपर्क* *सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अब कोविड की कुल संख्या हुई 270 चिकित्सा विभाग को मिले 37 नए आॅक्सीजन कंसंट्रेटर   13 मई नागौर। जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को जेएलएन अस्पताल के वाॅर रुम में चिकित्सा व्यवस्थाओं को और मजबूत करने तथा आॅक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों व चिकित्साधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा ए वं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टीम द्वारा नागौर में मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत सुदृढ़ स्वास्थ्य तंत्र विकसित किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कोविड मरीजों की चिकित्सा हेतु बेड आरक्षित की व्यवस्था की गई है। इसमें जिला मुख्यालय स्थित पुराना चिकित्सालय सेठ श्री वल्लभ रामदेव पित्ती चिकित्सालय नागौर में कोरोना मरीजों हेतु 50 बेड आरक्षित किए गए है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य कें...

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में पंडित जेएलएन अस्पताल प्रशासन का सकारात्मक कदम

Image
 निरोगता की शुभकामना के साथ घर लौटे स्वस्थ हुए कोरोना पाॅजिटिव जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में पंडित जेएलएन अस्पताल प्रशासन का सकारात्मक कदम नागौर, 13 मई। पंडित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड वार्ड में बेहत्तर चिकित्सा प्रबंध की बदौलत कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं।  जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में अस्पताल प्रशासन ने भी बेहत्तर चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ मरीजों के प्रति और अधिक सकारात्मक और खुशनुमा माहौल बनाने के लिए निरोगता का मंगलकामना पत्र दिए जाने की मुहिम जारी है।  पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल दायम के सान्निध्य में स्वस्थ हो चुके कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को भेंट किए जा रहे इस शुभकामना पत्र में उपचार के दौरान रखे गए उनके मजबूत आत्मबल की भी सराहना की गई है। साथ ही उन्हें स्वस्थ होकर अपने घर-मोहल्ला, समाज तथा प्रियजनों के बीच गाइडलाइन की पालना करते हुए इस कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने को लेकर सावधानियां बरतने के प्रति जागरूकता लाने में सहयोग करने ...

जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान के तहत कोरोना से बचाव का दिया संदेश, बताये टीकाकरण के लाभ

Image
 कोरोना से बचाव का संदेश, टीकाकरण के लाभ   - आमजन से अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की की अपील -जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने एवं  कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए गठित एंटी कोविड टीमों द्वारा शनिवार  को , मोहल्लों और अन्य क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें घर-घर  स्टिकर व पोस्टर चिपका कर कोविड-19 जागरूकता अभियान व टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी गई।  जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया गया तथा सभी परिवार जनों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने,  अत्यन्त जरूरी होने पर ही अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ही बाहर जाने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के बारे में बताया गया। साथ ही कोविड जागरूकता सम्बन्धी स्टिकर व पोस्टर सार्वजनिक स्थानों,  भवनों,  कार्यालय के द्वार पर चिपका कर लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। जरूरतमंदों को मास...

मरुधर डिफेंस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन किशन सिंह चंपावत ने आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील

 मीरा नगरी मेड़ता सिटी में कोरोना का संक्रमण लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। ऐसे में आमजन जागरूक रहकर कोरोना के संक्रमण से बच सकता हैं। इसी को लेकर सर्किल ऐप लगातार शहर के गणमान्य नागरिकों की अपील आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।इसी कड़ी में मेडता सिटी के मरुधर डिफेंस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन किशन सिंह चंपावत ने सर्किल ऐप से खास बातचीत के दौरान बताया कि सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।लेकिन इसके साथ- साथ आमजन को भी जागरूक नागरिक होते हुए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करनी होगी तभी कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बार-बार हाथों को धोने से कोरोना के संक्रमण के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी आमजन से सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करने की पुरजोर रूप से अपील की है।

नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अनिल थानवी ने शहर मे मोक्ष वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

Image
 मेड़ता नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को आज पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल थानवी ने  ज्ञापन सौपकर मेडता सिटी में मोक्ष वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है ।थानवी ने बताया कि नागौर जिले में सभी नगर पालिकाओं में मोक्ष वाहन की ज्यादा जरूरत होने की वजह से मेड़ता नगरपालिका भी मोक्ष वाहन की व्यवस्था अपने स्तर पर करें । थानवी ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना का हाल के दौरान जिस किसी की भी मृत्यु हो रही है उसका अंतिम संस्कार करना भी नगर पालिका की जवाबदेही है। अभी हाल ही में मेड़ता शहर में रोजाना चार या पांच व्यक्तियों की कोरोना की वजह से मृत्यु हो रही है। ऐसे में मृत व्यक्ति के शव को लेकिन शमशान तक ले जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट व्हीकल कोई भी चलने को तैयार नहीं है ।ऐसे में नगर पालिका स्वयं अपने स्तर पर एक मोक्ष वाहन की व्यवस्था करें । जिससे लोगों को अंतिम संस्कार करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो । आज नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर सूचित किया गया कि नागौर जिले में नावा, कुचामन, नागौर, सब जगह नगर पालिकाओं में मोक्...

मेड़तासिटी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गायों को गुड़ खिलाकर मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस पर आज प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।इसी के क्रम में आज मेड़ता सिटी में भी कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के तहत मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर मेड़ता गौशाला में गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाया गया व शहर में जगह जगह मूक पक्षियों के परिंडे भी लगाए गए। इस मौके पर गांधी दर्शन के जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के मौके पर सेवा कार्य कर उनका जन्म दिवस मनाया गया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर प्रत्येक कार्यकर्ता में आज उत्साह  है ।उन्होंने कहा की आज प्रत्येक कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री के निरोगी एवं दीर्घ आयु की कामना की गई। इसके साथ ही पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं से आज प्रदेश में हर तबके का व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है । इस कार्यक्रम में गांधी दर्शन के जिला संयोजक जगदीश शर्मा,पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा , मेड़ता नगरपालिका के चेयरमैन गौतम टाक ,ब्लाक अध्...

अब घर से निकलते वक्त रखना ध्यान नहीं तो पड़ जाओगे मुश्किल में

अब घर से निकलते वक्त रखना ध्यान नहीं तो पड़ जाओगे मुश्किल में नागौर में आवश्यक रूप से घूमने वाले 22 युवकों को पकड़कर किया गया संस्थागत क्वॉरेंटाइन राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा लागू किए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत आज नागौर में भी पुलिस व प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस के द्वारा शहर के गांधी चौक, मानासर ,कलेक्ट्रेट ,सहित अन्य मुख्य मार्गों व चौराहों पर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा ।इसके साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वाले 22 दुपहिया वाहन चालको को पकड़कर 14 दिन के लिए कांकारिया स्कूल मे बने संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा है। सरकार के आदेशानुसार आज शहर की सड़कों पर जगह जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा ।नागौर कोतवाली थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह , और मानासर रोड SI देवीलाल की टीम एव मुंडवा रोड पर CI वीडी शर्मा की टीम के साथ एसडीएम सहित ही तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने दिनभर मोर्चा संभाले रखा। इसके साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बेवजह घूमने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने अपील की बेवजह युवक ना घुमे...

नागौर के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है धींगा गवर का पर्व

  नागौर जिले में कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार धींगा गवर का पर्व पूरे श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।नागौर के श्रीमाली समाज की वर्षा श्रीमाली ने बताया की श्रीमाली समाज की  महिलाओं द्वारा 16 दिवस धींगा घवर का पूजन ब्रह्मा पुरी मोहल्ला में  विजय लक्ष्मी श्रीमाली के घर किया   जा रहा है।  जिसमे रोजाना महिलाओं द्वारा सुबह शाम  पूजा  आरती की जाती है।इस दौरान समाज की महिला द्वारा महालक्ष्मी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई और रात को मोहले में महिला द्वारा अलग अलग वेश धारण किया गया। इस अवसर  वर्षा त्रिवेदी, माया त्रिवेदी  ,गरिमा ,ज्योति ,विजयलक्ष्मी ,मीना संतु ,अनिलता श्रीमाली, स्वेता बोरा,  वंदना, नेहा ,अनुष्का, मोजूद रही।

घुड़सवारी में कई अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल करने वाले कर्नल जेएम खान का निधन, खेल जगत में शोक

Image
 घुड़सवारी में कई अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल करने वाले व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सथाना गांव के निवासी कर्नल जीएम खान का आज निधन हो गया है। खान के निधन होने की खबर मिलने के साथ ही पूरे खेल जगत में शोक की लहर है। मेड़ता सिटी में भी कायमखानी समाज के द्वारा खान के निधन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समाज के अयूब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि खान ने घुड़सवारी में कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते थे ।इसके साथ ही भारत सरकार ने 1984 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया था। वह कायमखानी समाज के गौरव थे । उनके निधन होने से पूरे कायमखानी समाज में शोक की लहर है ।इसके साथ ही उनके निधन हो जाने पर समाज को आज बड़ी क्षति हुई है। खान के परिवारिक सदस्य मास्टर नियाज मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका निधन होने के बाद उनका अंतिम संस्कार (सुपुर्द ए खाक) पूना में किया गया। वही सरपंच प्रतिनिधि अयूब खान ने बताया कि जीएम खान सरल व सहज स्वभाव के धनी थे के साथ ही उन्होंने घुड़सवारी में अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल कर न केवल देश का बल्कि अपने गांव समाज का भी नाम रोशन किया था। वही युवा नेता इलियास खान ने बताया कि ...