चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन शिविर के कार्यकर्ताओं का सम्मान
सीपी पुजारी
मेड़ता सिटी शहर के चामुंडा माता मंदिर में आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन शिविर का आज नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान
शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी व अन्य कार्यकर्ताओं का अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी व समाजसेवी व पूर्व पार्षद नंदू श्री मंत्री के द्वारा कार्मिकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई एक बेहतरीन योजना लागू की गई है ।इस योजना के तहत पंजीकृत सभी लोगों को शीघ्र सुलभ इलाज मिलेगा। अब पैसों के अभाव में किसी भी व्यक्ति के इलाज में देरी नहीं होगी। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को सरकार की इस योजना के तहत अपना पंजीयन करवाने की अपील की है। इस मौके पर भामाशाह व पूर्व पार्षद नंदू श्री मंत्री, पार्षद प्रतिनिधि शेर मोहम्मद देशवाली, नगरपालिका के लिपिक जयप्रकाश श्रीमाली, सुनील जांगिड़ कनिष्ठ सहायक पीराराम, युवा नेता अनिल बिग बी ,प्रकाशचन्द्र व्यास , संपत पुरी,गोमती,निशा,अपर्णा व्यास आदि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।