कोविड केयर सेंटर खोलने की कवायद हुई तेज
सीपी पुजारी
मेड़ता सिटी ब्लॉक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए अब प्रशासन के द्वारा कोविड केयर सेंटर खोलने की कवायद को तेज
कर दिया गया। शहर के देवनारायण छात्रावास में कोविड-19 सेंटर की चल रही तैयारियों का आज ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुशील दिवाकर ने जायजा लिया। इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉविड केयर सेंटर में चिकित्सक , नर्सिग कर्मी सहित मेडीकल व्यवस्था की जाएगी । वही दिवाकर ने बताया कि इस कोविड केयर सेन्टर मेड़ता उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान की देखरेख में कार्य किया जाएगा ।जिसमे मेड़ता नगरपालिका , चिकित्सा विभाग , इंदिरा रसोई योजना सहित अन्य कार्मिक अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर में भामाशाह कैलाश चन्द अग्रवाल द्वारा बेड की व्यवस्था की गई । इस मौके पर डॉ कांतिप्रसाद शर्मा , मोहम्मद फारुख , सुनील विश्नोई , नंदकिशोर प्रजापत ,कैलाश पंवार , महेन्द्र टेलर , उगमाराम सहित कर्मचारी मौजूद थे ।