राजकीय देवनारायण आदर्श छात्रावास में खोला जायेगा कोविड केयर सेंटर
सीपी पुजारी
मेड़ता सिटी ब्लॉक में कोरोना बढ़ते संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए अब प्रशासन ने एक बार फिर से कोविड केयर सेंटर खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है ।जहां पर कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाएगा। मेड़ता सिटी के एसडीएम के आर चौहान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील दिवाकर ने आज कोविड केयर सेंटर की जगह चिन्हित करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय देवनारायण आदर्श छात्रावास का निरीक्षण किया ।मेड़ता उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान ने बताया कि मेडता ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीज के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है । यह स्थिति भयानक ना हो इसलिए मेड़ता ब्लॉक में पॉजिटिव मरीज के लिए कोविड केयर सेन्टर खोला जाएगा ।जिसको लेकर जोधपुर रोड़ स्थित राजकीय देवनारायण आदर्श छात्रावास का चयन किया गया है । वही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दिवाकर ने बताया कि मेड़ता में कोविड केयर सेन्टर जल्द शुरू करके इसमें मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी उनकी देखरेख के लिए लगाई जाएगी । उन्होंने कहा कि जल्दी छात्रावास में केयर सेंटर से जुड़ी हुई सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा ।इस मौके पर धारुराम जाजड़ा , मो फारुख , प्रदीप कुमार व्यास , नंदकिशोर प्रजापत , महेन्द्र टेलर , मो शरीफ सहित मेडिकल टीम के सदस्य मौजूद थे ।