मेड़ता ब्लॉक में एक बार फिर से कोरोना का बम फूटा
सीपी पुजारी
मेड़ता सिटी ब्लॉक में एक बार फिर से कोरोना का बम फूटा है
। ब्लॉक में एक साथ 83 कोरोना मरीज मिलने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप सा मच गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेड़ता ब्लॉक में 83 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है । पॉजिटिव मरीजो में मेडता शहर के 39 , मेड़ता रोड़ कस्बे के 14 , जारोड़ा 4 , गगुड़ा 3 , धधवाड़ा 2 , सिरासना 2 , सिडला 2 , कुम्पडास 2, नोखा चन्दावता 1 , बासनी सेजा 1 , पुंजियास 2 , खेडुली 1 , सोगावास 2 , लांच की ढाणी 1 , प्रेम नगर 1 , रेण 1 , दत्तानि 1 , बासनी कछावा 1, सरंग बासनी 1 में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है । पॉजिटिव मरीजो की सूचना पर मेडिकल टीमो ने मौके पर पहुँचकर सभी मरीजो होंम आइसोलेट किया है । वही दिवाकर ने कहा कि हर आम नागरिक को जागरूक नागरिक होने की जरुरत है । अभी कोरोना गया नही है इसलिए मास्क निरन्तर लगाये रखे। इस मौके पर सुनील विश्नोई , नंदकिशोर प्रजापत , महेन्द्र टेलर , शरीफ , मोहम्मद आरिफ तथा मेड़ता रोड़ में शुभम शर्मा , मुरली मनोहर भाटी सहित मेडिकल टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हिस्ट्री ली जा रही है ।