वीकेंड कर्फ्यू के तहत मेड़ता सिटी के सड़कों पर पसरा नजर आया सन्नाटा

 

चन्द्रप्रकाश पुजारी की खास रिपोर्ट

वीकेंड कर्फ्यू के चलते हुए मेड़ता सिटी शहर पूरी तरह से बंद रहा । शहर की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा नजर आया। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके चारभुजा चौक व नगर पालिका चौराहे की सड़कों पर पूरी तरह से वीरानी छाई रही। इमरजेंसी सेवाओं को लेकर सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन नजर आए ।इसके साथ ही शहर के मुख्य बाजारों में चौराहे पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वहीं दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने शहर का जायजा लिया। इसके साथ ही सड़कों पर बिना वजह घूम रहे लोगों के साथ भी समझाइशकर उन्हें कर्फ्यू की पालना की हिदायत दी गई।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई