मेड़ता सिटी में आयोजित हो रहा है बलदेव राम पशु मेला
![]() |
मेडता सिटी के बलदेव पशु मेले में पंजाब से आये पशुपालक |
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर वीकेंड कर्फ्यू जारी है।इसी के बीच मेड़ता सिटी के मेला मैदान प्रदेश स्तरीय बलदेव राम पशु मेला भी आयोजित हो रहा है। मेले में अब धीरे-धीरे पशुओं की आवक बढ़ने लगी है। मेला आयोजन समिति से जुड़े हुए डॉ सुमेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में अब तक 115 गोवंश पंजीकृत किए गए ।उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते हुए इस बार मेले में पशुओं की आवक कम हुई है ।लेकिन धीरे-धीरे पशु पालकों का आने का दौर भी लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन समिति के द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के तहत मेला आयोजित किया जा रहा है ।