मेड़ता के जयश्री कॉलोनी में पानी की समस्या



 मेड़ता सिटी शहर के वार्ड नंबर 40 की जय श्री नगर कॉलोनी में पिछले 25 दिनों से पानी की पाइप लाइन लीकेज होने के चलते हुए कॉलोनी वासियों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासियों के द्वारा पार्षद जाकिर सांखला को समस्या से अवगत कराया गया ।इस पर पार्षद जाकिर सांखला के द्वारा मौके पर जलदाय विभाग के कार्मिक को बुलाकर पानी की पाइप लाइन के लीकेज को ठीक करने के कार्य को शुरू करवाया गया। इसके साथ ही इस मौके पर पार्षद जाकिर सांखला ने आमजन से भी व्यर्थ पानी नहीं बनाने की अपील की है।इस  मौके पर जलदाय विभाग के कर्मचारी जमना जाजड़ा और ठकेदार कमल शर्मा ,जागरूक सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष इलियास खान, सुनील नेहरा ,सुरेश डांगा,रोशन घोसी,सलीम,मंगलाराम इत्यादि मौजूद रहे।u





Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई