मेड़ता सिटी ब्लॉक में 34 नये कोरोना मरीज मिलने की हुई पुष्टि

सीपी पुजारी

मेड़ता सिटी ब्लॉक में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है ।लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है ।चिकित्सा विभाग के द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आज मेड़ता सिटी ब्लॉक में 34 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।वही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेड़ता ब्लॉक के मेड़ता शहर के 7 , मेड़ता रोड़ के 4 , लाई 3 , रेण 3 , सिरसला 12 , रिया श्यामदास 2 , रोल चंदवाता 1 , सातलावास 1 तथा सोगावास 1 में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है । पॉजिटिव मरीजो की सूचना पर मेडिकल टीमो द्वारा पॉजिटिव मरीजो को मेडीसन देकर होमाइसोलेट किया गया । इसके साथ ही मौके पर चिकित्सा विभाग की टीमों के द्वारा सर्वे की कार्रवाई को शुरू कर दिया गया।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई